facebookmetapixel
सोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारी

बेहतर नतीजों ने कैपिटल मार्केट की कंपनियों के शेयरों को उछाला, ऐंजल वन और ग्रो में 9% तक उछाल

सिटी ने ऐंजल वन और ग्रो दोनों पर कवरेज शुरू किया है। उसने रिटेल ब्रोकिंग क्षेत्र में संरचनात्मक बदलाव का हवाला देते हुए खरीद की रेटिंग दी है

Last Updated- January 16, 2026 | 10:26 PM IST
Stocks To Watch Today

उत्साहजनक तिमाही परिणामों और उनकी दीर्घकालिक वृद्धि संभावनाओं की उम्मीदों के कारण पूंजी बाजार से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में शुक्रवार को तेजी आई। एचडीएफसी ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी, आईसीआईसीआई प्रू एएमसी, ऐंजल वन और ग्रो की मूल कंपनी बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स और 360 वन डब्ल्यूएएम में 2 से लेकर 9 फीसदी की बढ़त हुई।

बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स के शेयरों में 5.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। हालांकि कंपनी का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 28 फीसदी घटकर 547 करोड़ रुपये रह गया। लेकिन राजस्व में 25 फीसदी की मजबूत वृद्धि दर्ज की गई और यह 1,216 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जिससे निवेशकों को वृद्धि की रफ्तार पर भरोसा मिला।

एंजल वन के शेयर 9 फीसदी के इजाफे के साथ 2,756 रुपये पर बंद हुए। हालांकि कंपनी के लाभ में सालाना आधार पर 4.5 फीसदी की गिरावट और राजस्व में 5.8 फीसदी की मामूली बढ़त हुई। लेकिन तिमाही आधार पर प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा। राजस्व में तिमाही आधार पर 11 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। शुद्ध लाभ पिछली तिमाही की तुलना में 27 फीसदी बढ़ गया।

Also Read: Budget 2026: 1 फरवरी, रविवार को भी खुले रहेंगे शेयर बाजार, BSE और NSE का बड़ा ऐलान

सिटी ने ऐंजल वन और ग्रो दोनों पर कवरेज शुरू किया है। उसने रिटेल ब्रोकिंग क्षेत्र में संरचनात्मक बदलाव का हवाला देते हुए खरीद की रेटिंग दी है। एक नोट में सिटी ने कहा कि बड़े पैमाने वाले खुदरा प्लेटफॉर्म एक ही स्थान पर वित्तीय सेवाएं मुहैया कराने वाले प्लेटफॉर्म बन रहे हैं और वे व्यापक योजनाओं की पेशकश कर रहे हैं।

ऐंजल वन के लिए सिटी ने कंपनी की आक्रामक ग्राहक अधिग्रहण रणनीति और चुस्त परिचालन का जिक्र किया जबकि ग्रो के लिए उसने विशिष्ट बाजार नेतृत्व और किफायती कारोबारी मॉडल को प्रमुख सकारात्मक पहलू बताया।

First Published - January 16, 2026 | 10:17 PM IST

संबंधित पोस्ट