facebookmetapixel
इन्वेस्ट यूपी के बाद योगी सरकार का नया फैसला, जिला उद्योग केंद्रों को कॉरपोरेट रूप देने की योजनाQ2 Results: इस हफ्ते 300 से ज्यादा कंपनियों के नतीजे, लिस्ट में अदाणी ग्रुप की 3 कंपनियां; देखें पूरी लिस्टPSU Stock: रेलवे पीएसयू कंपनी को मिला ₹168 करोड़ का ऑर्डर, सोमवार को शेयर में दिख सकता है तगड़ा एक्शनLenskart 31 अक्टूबर को लॉन्च करेगा IPO, 2,150 करोड़ रुपये जुटाने का है लक्ष्यDividend Stocks: अगले हफ्ते Infosys, CESC और Tanla Platforms शेयरधारकों को देंगे डिविडेंड, देखें पूरी लिस्टStock Market Outlook: Q2 नतीजों से लेकर फेड के फैसले और यूएस ट्रेड डील तक, ये फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चालअनिल अग्रवाल की Vedanta ने $500 मिलियन बांड जारी कर कर्ज का बोझ घटायाMaruti Suzuki के दम पर भारत का वाहन निर्यात 18% बढ़ा: SIAMअदाणी की फंडिंग में US इंश्योरर्स की एंट्री, LIC रही पीछेMCap: टॉप 7 कंपनियों का मार्केट कैप ₹1.55 ट्रिलियन बढ़ा, रिलायंस-TCS के शेयर चमके

Vruddhi Engineering Works IPO: कल है निवेश करने का आखिरी मौका, जानें प्राइस बैंड समेत अन्य डिटेल्स

Vruddhi Engineering Works IPO: कंपनी ने इश्यू का प्राइस बैंड ₹66 से ₹70 प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। कंपनी के लिए आईपीओ लॉट साइज 2,000 शेयर है।

Last Updated- March 27, 2024 | 12:14 PM IST
Indo Farm Equipment IPO
Vruddhi Engineering Works IPO

Vruddhi Engineering Works का आईपीओ 26 मार्च (मंगलवार) को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया और कल यानी 28 मार्च को इसमें बोली लगाने का आखिरी दिन है।

कंपनी ने इश्यू का प्राइस बैंड ₹66 से ₹70 प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। कंपनी के लिए आईपीओ लॉट साइज 2,000 शेयर है। कंपनी के अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक और प्रमोटर बिंदी कुणाल मेहता हैं।

रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) के अनुसार, कंपनी के सूचीबद्ध समकक्ष एसआरयू स्टील्स लिमिटेड (11.47 का पी/ई) और शिव ओउम स्टील्स लिमिटेड (29.63 का पी/ई) हैं।
31 मार्च, 2022 और 31 मार्च, 2023 के बीच कंपनी का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) 697.99% बढ़ गया, जबकि इसी अवधि में कंपनी का राजस्व 493.53% बढ़ गया।

यह भी पढ़ें: IPO से जुटाई रकम 20 फीसदी बढ़कर 62,000 करोड़ रुपये रही

Vruddhi Engineering Works का आईपीओ, जिसकी कीमत ₹4.76 करोड़ है, में ₹10 के फैस वैल्यू के साथ इक्विटी शेयरों का एक फ्रेश इश्यू शामिल है। इसमें कोई ऑफर फॉर सेल भी नहीं है।

यह भी पढ़ें: Chatha Foods IPO Listing: मजबूत हुई आईपीओ की शुरुआत, 30% प्रीमियम पर शेयर लिस्ट

जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल

कंपनी इश्यू से जुटाई गई राशी से अपनी कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और अपने सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने में करेगी।

कौन है लीड मैनेजर?
Bigshare Services Pvt Ltd कंपनी के आईपीओ का रजिस्ट्रार है, जबकि फेडेक्स सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर है।

क्या करती है कंपनी?
कंपनी के व्यवसाय का मुख्य क्षेत्र बुनियादी ढांचे, निर्माण और रियल एस्टेट क्षेत्रों के लिए मैकेनिकल स्प्लिसिंग समाधान की आपूर्ति करने के लिए रीबर कप्लर्स का डिजाइन, उत्पादन और निर्माण करना है।

First Published - March 27, 2024 | 12:14 PM IST

संबंधित पोस्ट