facebookmetapixel
20% रिटर्न दे सकता है ये Power Stock! मोतीलाल ओसवाल ने कहा– वैल्यूएशन है अच्छा, BUY का मौकाराम मंदिर निर्माण का काम हुआ पूरा, 25 नवंबर को पीएम मोदी करेंगे ध्वज स्थापनाOnline seed booking: अच्छी गुणवत्ता वाले बीजों की सुधरेगी उपलब्धता, किसान ऑनलाइन बुक कर सकेंगे बीजबिहार के बाद अब 12 राज्यों में शुरू होगा एसआईआर, 51 करोड़ मतदाता होंगे शामिलडेट सिक्युरिटीज में रिटेल निवेशकों को मिल सकता है इंसेंटिव, सेबी का नया प्रस्तावIndian Oil Q2 Results: इंडियन ऑयल का मुनाफा कई गुना बढ़ा, Q2 में ₹13,288 करोड़ का नेट प्रॉफिटRAC टिकट क्या है? बिना डर करें रेल यात्रा, सीट की गारंटी तयQ2 नतीजों के बाद SBI Cards पर बंटी राय – कहीं ₹700 का खतरा, तो कहीं ₹1,100 तक की उम्मीदऑल टाइम हाई पर दिग्गज Tata Stock, ब्रोकरेज ने अपग्रेड की रेटिंग, कहा-खरीद लें; अभी 30% और चढ़ेगा51% उछला सोना, सिर्फ 6% बढ़े शेयर! ब्रोकरेज ने बताया अब कहां पैसा लगाने पर मिलेगा बेहतर रिटर्न

Chatha Foods IPO Listing: मजबूत हुई आईपीओ की शुरुआत, 30% प्रीमियम पर शेयर लिस्ट

Chatha Foods आईपीओ की धांसू लिस्टिंग से आईपीओ निवेशकों को तगड़ा मुनाफा हुआ है। हालांकि, थोड़ी देर में शेयरों में गिरावट देखने को मिली।

Last Updated- March 27, 2024 | 11:08 AM IST
IPO
Chatha Foods IPO Listing

Chatha Foods IPO Listing: फ्रोजन फूड प्रोसेसर कंपनी Chatha Foods के शेयरों की आज (27 मार्च) शेयर बाजार में शानदार शुरुआत हुई। बीएसई एसएमई पर, कंपनी का शेयर प्राइस ₹73 पर खुला, जो ₹56 के इश्यू प्राइस से 30.36% अधिक है।

मुनाफे में निवेशक

Chatha Foods आईपीओ की धांसू लिस्टिंग से आईपीओ निवेशकों को तगड़ा मुनाफा हुआ है। हालांकि, थोड़ी देर में शेयरों में गिरावट देखने को मिली। इसके बावजूद भी निवेशक 7.48 फीसदी मुनाफे में दिखे।

सब्सक्रिप्शन स्टेटस

Chatha Foods का आईपीओ 19 मार्च से लेकर 21 मार्च तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। कंपनी के 34 करोड़ रुपये के आईपीओ को निवेशकों से अच्छा रिस्पांस मिला था। यह ओवरऑल यह 19.28 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें रिटेल सेगमेंट को 14.60 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) हिस्से को 44.52 गुना और योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) को 8.54 गुना सब्सक्राइब किया गया था।

यह भी पढ़ें: IPO से जुटाई रकम 20 फीसदी बढ़कर 62,000 करोड़ रुपये रही

कितना तय हुआ था प्राइस बैंड?

कंपनी ने 53 से 56 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया था। इसका लॉट साइज 2000 शेयरों का है।

कौन है बुक रनिंग लीड मैनेजर?

IPO के लिए Indorient Financial Services Ltd बुक रनिंग लीड मैनेजर है। रजिस्ट्रार Skyline Financial Services Private Ltd है। IPO के लिए मार्केट मेकर Alacrity Securities है।

यह भी पढ़ें: Bharti Hexcom IPO: तीन अप्रैल को खुलेगा एयरटेल की सब्सिडियरी कंपनी का IPO; खाते में तैयार रखें पैसा, इतना है प्राइस बैंड

जानें कंपनी के बारे में
साल 1999 में शुरू हुई ये कंपनी फ्रोजन और रेडी टू ईट प्रोसेस्ड मीड प्रोडक्ट बनाती है। इस एरिया में ये कंपनी भारत की दिग्गज कंपनियों में से एक है। कंपनी की वित्तिय स्थिति पर नजर डालें तो कंपनी का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2023 में 34.14 प्रतिशत बढ़कर 117.24 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 264.66 प्रतिशत बढ़कर 2.45 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी Domino’s, Subway, Burger King जैसी कई बड़ी इंटरनेशनल चेन्स को प्रीमियम क्वालिटी मीट प्रोडक्ट की सप्लाई करती है।

Disclaimer: यहां पर सिर्फ आईपीओ से जुड़ी जानकारी दी गई है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। बिजनेस स्टैंडर्ड सलाह देता है कि निवेशक किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय अवश्य लें।

First Published - March 27, 2024 | 11:08 AM IST

संबंधित पोस्ट