facebookmetapixel
Vice President Election Result: 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में चुने गए सीपी राधाकृष्णन, बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिलेनेपाल में सोशल मीडिया बैन से भड़का युवा आंदोलन, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफापंजाब-हिमाचल बाढ़ त्रासदी: पीएम मोदी ने किया 3,100 करोड़ रुपये की मदद का ऐलाननेपाल में हिंसक प्रदर्शनों के बीच भारत ने नागरिकों को यात्रा से रोका, काठमांडू की दर्जनों उड़ानें रद्दUjjivan SFB का शेयर 7.4% बढ़ा, वित्त वर्ष 2030 के लिए मजबूत रणनीतिStock Market today: गिफ्ट निफ्टी में तेजी के संकेत; ट्रंप बोले- भारत-अमेरिका में ट्रेड बातचीत जारीGST कटौती से ऑटो सेक्टर को बड़ा फायदा, बाजार पूंजीकरण 3 लाख करोड़ बढ़ाInfosys बायबैक के असर से IT शेयरों में बड़ी तेजी, निफ्टी IT 2.8% उछलाBreakout Stocks: ब्रेकआउट के बाद रॉकेट बनने को तैयार ये 3 स्टॉक्स, ₹2,500 तक पहुंचने के संकेतअगस्त में 12.9 करोड़ ईवे बिल बने, त्योहारी मांग और अमेरिकी शुल्क से बढ़ी गति

Upcoming IPO: ये ऑनलाइन कोर्स प्रोवाइडर कंपनी ला सकती है आईपीओ, 600 करोड़ रुपये जुटाने की है योजना

Jaro Education ने आईपीओ के मैनेजमेंट के लिए नुवामा वेल्थ, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज और सिस्टमैटिक्स को अपॉइंट किया है।

Last Updated- February 28, 2024 | 2:59 PM IST
Nisus Finance IPO
Representative Image

Jaro Education IPO: आईपीओ में निवेश करने वालों के लिए अच्छी खबर। ऑनलाइन कोर्स प्रोवाइडर जारो एजुकेशन (Jaro Education) अपना आईपीओ लाने की योजना बना रही है। कंपनी इस आईपीओ के जरिए 600 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।

मार्च में जमा कर सकती है आईपीओ के दस्तावेज

खबरों के अनुसार, जारो एजुकेशन अगले महीने यानी मार्च में अपने आईपीओ से जुड़े दस्तावेज जमा कर सकती है। कंपनी इस ऑफर के जरिए 330 करोड़ रुपये के शेयर जारी कर सकती है। इसके अलावा, कंपनी के फाउंडर संजय सालुंखे 270 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS)जारी कर सकते हैं।

जानें कंपनी के बारे में

Jaro Education की शुरुआत 2009 में हुई थी। यह मुंबई स्थित एक कंपनी है, जो IIM, IIT जैसे संस्थानों और टॉप यूनिवर्सिटीज के साथ कोलैबोरेट करती है। कंपनी की हिस्सेदारी की बात करें तो संजय सालुंखे की कंपनी में लगभग 95 प्रतिशत की हिस्सेदारी है और बाकी की हिस्सेदारी कर्मचारियों के पास है।

यह भी पढ़ें: Bharat Highways InvIT IPO: आज से खुला 2500 करोड़ का आईपीओ, निवेश के लिए 1 मार्च तक का समय

कहां करेगी पैसों का इस्तेमाल?

आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों से कंपनी नए कोर्स की मार्केटिंग करेगी। इसके अलावा, एक प्रीमियम मॉडल एड करेगी और अन्य ऑपरेशनल खर्चों को पूरा करने के लिए रुपयों का इस्तेमाल करेगी।

यह भी पढ़ें: RK Swamy Ltd IPO: कंपनी ने फिक्स किया प्राइस बैंड, 4 मार्च तक है निवेश करने का मौका

कंपनी की वित्तीय स्थिती

Jaro Education ने आईपीओ के मैनेजमेंट के लिए नुवामा वेल्थ, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज और सिस्टमैटिक्स को अपॉइंट किया है। कंपनी का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2023 में 47 फीसदी बढ़कर 122 करोड़ रुपये हुआ था। जबकी इसके ऑपरेटिंग प्रॉफिट में 37 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला था। यह बढ़कर 26 करोड़ रुपये रहा था।

First Published - February 28, 2024 | 2:59 PM IST

संबंधित पोस्ट