facebookmetapixel
गोल्ड सिल्वर रेशियो ने दिया संकेत, क्या चांदी की तेजी अब थकने वाली है? एक्सपर्ट्स से समझिए42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटस

RK Swamy Ltd IPO: कंपनी ने फिक्स किया प्राइस बैंड, 6 मार्च तक है निवेश करने का मौका

इस इश्यू के मर्चेंट बैंकर की बात करें तो इसमें एसबीआई कैपिटल मार्केट्स, आईआईएफएल सिक्योरिटीज और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजरी शामिल हैं।

Last Updated- March 02, 2024 | 10:07 AM IST
Afcons Infrastructure IPO:

RK Swamy Ltd IPO: मार्केटिंग सेवाएं मुहैया कराने वाली कंपनी आरके स्वामी लिमिटेड अपना आईपीओ ला रही है। निवेश के लिए आईपीओ के खुलने की तारीख 4 मार्च है, इच्छुक निवेशक इस आईपीओ में 6 मार्च तक पैसा लगा सकते हैं।

प्राइस बैंड तय

कंपनी के इसके लिए प्राइस बैंड तय कर दिया है। 270-288 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड रखा गया है।
इस आईपीओ से कंपनी 423 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रही है।

एंकर निवेशकों के लिए कब खुलेगा

एंकर निवेशक इस आईपीओ में 1 मार्च को बोली लगा सकेंगे। शेयरों की लिस्टिंग 12 मार्च को होगी। आरके स्वामी आईपीओ में 173 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। साथ ही प्रमोटर्स और मौजूदा निवेशकों की ओर से 87 लाख इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा।

यह भी पढ़ें: Juniper Hotels IPO Listing: फीकी रही लिस्टिंग, 1 फीसदी के लिस्टिंग गेन से निराश निवेशक

इस इश्यू के मर्चेंट बैंकर की बात करें तो इसमें एसबीआई कैपिटल मार्केट्स, आईआईएफएल सिक्योरिटीज और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजरी शामिल हैं।

क्या करती है कंपनी

कंपनी मीडिया, डेटा एनालिटिक्स के लिए सिंगल विंडो सॉल्यूशन और मार्केट रिसर्च सेवाएं मुहैया कराती है।
कंपनी इस फील्ड में करीब 50 सालों से काम कर रही है। वित्त वर्ष 2023 के दौरान, आरके स्वामी ने विभिन्न मीडिया आउटलेट्स पर ग्राहकों की ओर से 818 से अधिक क्रिएटिव कैंपेन जारी किए।

यह भी पढ़ें: Exicom Tele-Systems के IPO को पहले दिन 10 गुना सब्सक्रिप्शन मिला

कंपनी के कई ग्राहकों में आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी लिमिटेड, सेरा सेनेटरीवेयर लिमिटेड, डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड, ई.आई.डी. शामिल हैं। कंपनी तीन व्यावसायिक क्षेत्रों में 12 शहरों में 2,391 लोगों को रोजगार देती है।

First Published - February 28, 2024 | 11:30 AM IST

संबंधित पोस्ट