EV चार्जर बनाने वाली कंपनी एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स लि. (Exicom Tele-Systems Ltd) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को निर्गम के पहले ही दिन मंगलवार को 10 गुना सब्सक्रिप्शन मिल गया। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी के 429 करोड़ रुपये के IPO में 1,82,23,540 शेयरों की पेशकश पर 18,23,99,200 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।
यह 10.01 गुना बैठता है। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों की श्रेणी को 27.11 गुना सब्सक्रिप्शन मिला जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को 19.03 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। पात्र संस्थागत खरीदारों के हिस्से को 73 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला। निर्गम खुलने के कुछ ही घंटे में इसे पूर्ण सब्सक्रिप्शन मिल गया। IPO के तहत 329 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं।
इसके अलावा इसमें 100 करोड़ रुपये की 70.42 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) भी शामिल है। फिलहाल कंपनी में नेक्स्टवेव कम्युनिकेशंस के पास 76.55 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
प्रवर्तक समूह के हिस्से एचएफसीएल के पास 7.74 प्रतिशत हिस्सेदारी है। कुल मिलाकर प्रवर्तकों की कंपनी में 93.28 प्रतिशत हिस्सेदारी है। IPO के लिए मूल्य दायरा 135 से 142 रुपये प्रति शेयर रखा गया है।