facebookmetapixel
BFSI Summit 2025: बीमा सेक्टर में दिख रहा अ​स्थिर संतुलन – अजय सेठरिलायंस और गूगल की बड़ी साझेदारी: जियो यूजर्स को 18 महीने फ्री मिलेगा एआई प्रो प्लानबीमा सुगम उद्योग को बदलने के लिए तैयार : विशेषज्ञअस्थिर, अनिश्चित, जटिल और अस्पष्ट दुनिया के लिए बना है भारत: अरुंधति भट्टाचार्यभारत की 4 कंपनियों को मिला चीन से ‘रेयर अर्थ मैग्नेट’ आयात लाइसेंस, वाहन उद्योग को मिलेगी राहतएआई से लैस उपकरण से बदला डिजिटल बैंकिंगमजबूत आईटी ढांचा सबके लिए जरूरी: अरुंधती भट्टाचार्यBFSI Summit : ‘नए दौर के जोखिमों’ से निपटने के लिए बीमा उद्योग ने ज्यादा सहयोगभारत में प्राइवेट इक्विटी बनी FDI की सबसे बड़ी ताकत, रोजगार बढ़ाने में निभा रही अहम भूमिकाबढ़ते करोड़पतियों, वित्तीयकरण से वेल्थ मैनेजमेंट में आ रही तेजी; BFSI समिट में बोले उद्योग विशेषज्ञ

Bharat Highways InvIT IPO: आज से खुला 2500 करोड़ का आईपीओ, निवेश के लिए 1 मार्च तक का समय

भारत हाईवेज InvIT का पब्लिक इश्यू आज यानी 28 फरवरी से खुल गया है।कंपनी की योजना इस इश्यू से 2500 करोड़ रुपये जुटाने की है।

Last Updated- February 28, 2024 | 2:14 PM IST
Bharat Highways InvI

Bharat Highways InvIT IPO: इस महीने भी भारत का आईपीओ बाजार गुलजार रहा है। कई सारी कंपनियों के आईपीओ इस साल आए हैं। अगर आप भी आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिे एक और मौका है।

भारत हाईवेज InvIT का पब्लिक इश्यू आज यानी 28 फरवरी से खुल गया है। इसमें निवेश करने के लिए 1 मार्च का मौका है। इस आईपीओ के लिए कंपनी ने प्राइस बैंड 98-100 रुपये प्रति शेयर फिक्स किया है।

Bharat Highways InvIT IPO के बारे में डिटेल

कंपनी की योजना इस इश्यू से 2500 करोड़ रुपये जुटाने की है। लॉट साइज की बात करें तो इस आईपीओ का लॉट साइज 150 शेयरों का है। हाल ही में, यानी 26 फरवरी को Bharat Highways InvIT ने InvIT की स्पॉन्सर Aadharshila Infratech से 664.5 करोड़ रुपये जुटाए थे। बदले में 100 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 6.64 करोड़ इक्विटी शेयर अलोकेट किए गए।

यह भी पढ़ें: RK Swamy Ltd IPO: कंपनी ने फिक्स किया प्राइस बैंड, 4 मार्च तक है निवेश करने का मौका

इस इश्यू साइज का लगभग 75% क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए और 25% नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व किया गया है। ICICI सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल, HDFC बैंक और IIFL सिक्योरिटीज इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।

कंपनी के बारे में

भारत हाईवेज़ इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट, एक इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट है जिसका काम विभिन्न भारतीय इंफ्रास्ट्रक्चर परिसंपत्तियों की खरीद, पर्यवेक्षण और निवेश करना है। सेबी इनविट विनियमों के अनुसार, ट्रस्ट को बुनियादी ढांचा निवेश ट्रस्ट संचालन संचालित करने की अनुमति है।

कंपनी के पोर्टफोलियो में उत्तर प्रदेश, गुजरात, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और पंजाब में सात राजमार्ग शामिल हैं जो HAM आधार पर चलते हैं। इन सड़कों का स्वामित्व और प्रबंधन प्रोजेक्ट एसपीवी द्वारा किया जाता है, जो वर्तमान में पूरी तरह से जीआरआईएल के स्वामित्व में हैं, और एनएचएआई द्वारा दिए गए रियायती अधिकारों के अनुसार संचालित और रखरखाव किए जाते हैं।

यह भी पढ़ें: Juniper Hotels IPO Listing: फीकी रही लिस्टिंग, 1 फीसदी के लिस्टिंग गेन से निराश निवेशक

InvIT का ट्रस्टी IDBI ट्रस्टीशिप सर्विसेज लिमिटेड है। निवेश प्रबंधक, जीआर हाईवेज़ इन्वेस्टमेंट मैनेजर प्राइवेट लिमिटेड और प्रायोजक, आधारशिला इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड को नियुक्त किया गया है।

First Published - February 28, 2024 | 2:14 PM IST

संबंधित पोस्ट