facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

Bharat Highways InvIT IPO: आज से खुला 2500 करोड़ का आईपीओ, निवेश के लिए 1 मार्च तक का समय

भारत हाईवेज InvIT का पब्लिक इश्यू आज यानी 28 फरवरी से खुल गया है।कंपनी की योजना इस इश्यू से 2500 करोड़ रुपये जुटाने की है।

Last Updated- February 28, 2024 | 2:14 PM IST
Bharat Highways InvI

Bharat Highways InvIT IPO: इस महीने भी भारत का आईपीओ बाजार गुलजार रहा है। कई सारी कंपनियों के आईपीओ इस साल आए हैं। अगर आप भी आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिे एक और मौका है।

भारत हाईवेज InvIT का पब्लिक इश्यू आज यानी 28 फरवरी से खुल गया है। इसमें निवेश करने के लिए 1 मार्च का मौका है। इस आईपीओ के लिए कंपनी ने प्राइस बैंड 98-100 रुपये प्रति शेयर फिक्स किया है।

Bharat Highways InvIT IPO के बारे में डिटेल

कंपनी की योजना इस इश्यू से 2500 करोड़ रुपये जुटाने की है। लॉट साइज की बात करें तो इस आईपीओ का लॉट साइज 150 शेयरों का है। हाल ही में, यानी 26 फरवरी को Bharat Highways InvIT ने InvIT की स्पॉन्सर Aadharshila Infratech से 664.5 करोड़ रुपये जुटाए थे। बदले में 100 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 6.64 करोड़ इक्विटी शेयर अलोकेट किए गए।

यह भी पढ़ें: RK Swamy Ltd IPO: कंपनी ने फिक्स किया प्राइस बैंड, 4 मार्च तक है निवेश करने का मौका

इस इश्यू साइज का लगभग 75% क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए और 25% नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व किया गया है। ICICI सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल, HDFC बैंक और IIFL सिक्योरिटीज इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।

कंपनी के बारे में

भारत हाईवेज़ इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट, एक इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट है जिसका काम विभिन्न भारतीय इंफ्रास्ट्रक्चर परिसंपत्तियों की खरीद, पर्यवेक्षण और निवेश करना है। सेबी इनविट विनियमों के अनुसार, ट्रस्ट को बुनियादी ढांचा निवेश ट्रस्ट संचालन संचालित करने की अनुमति है।

कंपनी के पोर्टफोलियो में उत्तर प्रदेश, गुजरात, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और पंजाब में सात राजमार्ग शामिल हैं जो HAM आधार पर चलते हैं। इन सड़कों का स्वामित्व और प्रबंधन प्रोजेक्ट एसपीवी द्वारा किया जाता है, जो वर्तमान में पूरी तरह से जीआरआईएल के स्वामित्व में हैं, और एनएचएआई द्वारा दिए गए रियायती अधिकारों के अनुसार संचालित और रखरखाव किए जाते हैं।

यह भी पढ़ें: Juniper Hotels IPO Listing: फीकी रही लिस्टिंग, 1 फीसदी के लिस्टिंग गेन से निराश निवेशक

InvIT का ट्रस्टी IDBI ट्रस्टीशिप सर्विसेज लिमिटेड है। निवेश प्रबंधक, जीआर हाईवेज़ इन्वेस्टमेंट मैनेजर प्राइवेट लिमिटेड और प्रायोजक, आधारशिला इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड को नियुक्त किया गया है।

First Published - February 28, 2024 | 2:14 PM IST

संबंधित पोस्ट