facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

Upcoming IPO: दिवाली के बाद आएगा आईपीओ का त्योहार, इन कंपनियों की होगी शेयर मार्केट में एंट्री

One Mobikwik Systems Ltd भारत का एक प्रमुख पेमेंट प्लेटफॉर्म है, जो कंज्यूमर्स और मर्चेंट्स को आपस में कनेक्ट करता है।

Last Updated- October 27, 2024 | 4:51 PM IST
Upcoming IPO
Representative Image

Upcoming IPO: आने वाले हफ्तों में भारतीय प्राइमरी मार्केट काफी एक्टिव रहने की उम्मीद है, क्योंकि अलग-अलग सेक्टर्स की कंपनियां अपने IPOs लॉन्च करने जा रही हैं। खबरों के अनुसार, NTPC Green Energy, Acme Solar, Mobikwik, Sagility India जैसी नामी कंपनियां अपने आईपीओ को लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। इन सभी IPOs को SEBI से फाइनल क्लीयरेंस मिल चुका है, हालांकि NTPC Green को अभी भी फाइनल ऑब्जर्वेशन का इंतजार है।

जो निवेशक आईपीओ में निवेश करने की सोच रहे हैं, वे तैयार रहें क्योंकि दिवाली के बाद आईपीओ मार्केट में रौनक रहने वाली है।

आइए जानते हैं उन कंपनियों के बारे में, जो जल्द अपना आईपीओ लॉन्च करने वाली हैं:

NTPC Green Energy IPO

NTPC Green Energy Ltd भारत की सबसे बड़ी रिन्यूएबल पब्लिक सेक्टर कंपनी है, जो जून 2024 तक अपनी ऑपरेशनल केपैसिटी और एनर्जी प्रोडक्शन के आधार पर अग्रणी है। कंपनी के पास 14,696 मेगावाट के प्रोजेक्ट्स का पोर्टफोलियो है, जिसमें से 2,925 मेगावाट पहले से चालू हैं और 11,771 मेगावाट के प्रोजेक्ट्स कॉन्ट्रैक्ट किए जा चुके हैं। इसके अलावा, 10,975 मेगावाट क्षमता विकास के अधीन है, जिससे कुल क्षमता 25,671 मेगावाट हो जाती है। NTPC Green के प्रोजेक्ट्स कई राज्यों में फैले हुए हैं, जहां सोलर और विंड एनर्जी से उत्पादन में क्षेत्रीय विविधता को मैनेज किया जाता है।

One Mobikwik Systems Ltd

One Mobikwik Systems Ltd भारत का एक प्रमुख पेमेंट प्लेटफॉर्म है, जो कंज्यूमर्स और मर्चेंट्स को आपस में कनेक्ट करता है। इसे बिपिन प्रीत सिंह और उपासना टाकू द्वारा स्थापित किया गया था। Mobikwik का फोकस फाइनेंशियल इंक्लूजन पर है और यह Kwik QR, EDC Machines, और Merchant Cash Advance जैसे सॉल्यूशंस प्रदान करता है। इसकी सब्सिडियरी, Zaakpay, ई-कॉमर्स के लिए B2B पेमेंट गेटवे चलाती है, जिसे RBI से पेमेंट एग्रीगेटर (PA) लाइसेंस की मंजूरी प्राप्त है।

Acme Solar Holdings IPO

Acme Solar Holdings Ltd भारत की प्रमुख रिन्यूएबल पावर प्रड्यूसर कंपनियों में से एक है। इसकी शुरुआत सोलर प्रोजेक्ट्स से हुई थी, लेकिन अब यह अक्षय ऊर्जा के दूसरे क्षेत्रों में भी काम कर रही है। कंपनी अपने प्रोजेक्ट्स की इंजीनियरिंग, खरीद, निर्माण और देखरेख खुद करती है। Acme बिजली बेचकर राज्य और केंद्र सरकार की संस्थाओं से अपनी कमाई करती है।

Sagility India IPO

Sagility India Ltd एक हेल्थकेयर-फोकस्ड टेक्नोलॉजी कंपनी है, जो अस्पतालों और हेल्थकेयर कंपनियों को सेवाएं देती है। इसे 2021 में बेंगलुरु में शुरू किया गया था। कंपनी क्लेम्स मैनेजमेंट, क्लिनिकल सेवाएं, और रेवेन्यू साइकिल मैनेजमेंट जैसी सुविधाएं देती है। इसके साथ ही, यह फार्मेसी से जुड़े कामों में भी मदद करती है।

First Published - October 27, 2024 | 4:51 PM IST

संबंधित पोस्ट