facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

Upcoming IPO: 19 अगस्त से आ रहे 7 IPO, निवेशकों के पास दो बड़ी कंपनियों में पैसा लगाने का मौका

Upcoming IPO in August 2024: ओरिएंट टेक्नोलॉजीज IPO के शेयरों की अलॉटमेंट की तारीख 26 अगस्त 2024 है। जबकि इसकी लिस्टिंग BSE, NSE पर 28 अगस्त को होगी।

Last Updated- August 18, 2024 | 7:44 PM IST
IPO Updates

IPO next week: प्राइमरी मार्केट के लिए अगला सप्ताह भी शानदार रहने वाला है। इस दौरान 2 मेनबोर्ड सेगमेंट के IPO और 5 SME सेगमेंट के आईपीओ की ओपनिंग होने जा रही है। भले ही सेकंडरी मार्केट का सेंटिमेंट इस सप्ताह के दौरान मिला-जुला रहा हो और आने वाले सप्ताह में भी किसी बड़े बदलाव की संभावना कम नजर आ रही हो लेकिन, IPO निवेशकों के लिए यह सप्ताह खुशखबरी वाला हो सकता है। इस हफ्ते काफी सुर्खियों में रहे सरस्वती सारी डिपॉट (Saraswati Saree Depot) के IPO की लिस्टिंग भी 20 अगस्त को होने जा रही है।

19 अगस्त से शुरू हो रहे सप्ताह में दो मेनबोर्ड के जो IPO आ रहे हैं, उनका नाम है इंटरऑर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स लिमिटेड (Interarch Building Products Limited) और ओरिएंट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Orient Technologies Limited)। इन दो मेनबोर्ड सेगमेंट के अलावा 5 SME सेगमेंट के आईपीओ में ब्रेस पोर्ट लॉजिस्टिक्स लिमिटेड, फोर्कास स्टूडियो लिमिटेड, क्यूवीसी एक्सपोर्ट्स लिमिटेड, आइडियल टेक्नोप्लास्ट इंडस्ट्रीज लिमिटेड और रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल लिमिटेड का नाम शामिल हैं।

प्राइमरी मार्केट के आने वाले कुछ हफ्तों में भी मजबूत बने रहने की संभावना है। माना जा रहा है अगले कुछ हफ्तों में 25 के करीब IPO आने जा रहे हैं। मार्केट रेगुलेटर सेबी (sebi) की तरफ से इसके लिए मंजूरी भी मिल चुकी है। इन IPO की कीमत कुल मिलाकर 22,000 करोड़ रुपये के करीब बैठती है।

  • ऐसे में आइये जानते हैं 2 बड़ी कंपनियों यानी मेनबोर्ड सेगमेंट के आईपीओ के बारे में…

1. Interarch Building Products Limited IPO

प्री-इंजीनियर्ड स्टील बिल्डिंग कंपनी इंटरऑर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स लिमिटेड का आईपीओ 19 अगस्त को ओपन हो रहा है और 21 अगस्त को क्लोज हो जाएगा। Interarch Building Products Limited IPO मेनबोर्ड सेगमेंट का IPO है। कंपनी की योजना इसके जरिये 600.29 करोड़ रुपये जुटाने की है।

IPO के जरिये फंड जुटाने के लिए कंपनी ने 6,669,852 शेयर जारी किए हैं। इस इश्यू साइज के तहत 2,222,222 शेयर फ्रेश इश्यू (नए शेयर) जारी किए जाएंगे, जबकि 4,447,630 ऑफर फॉर सेल (OFS) जारी किए जाएंगे। फ्रेश इश्यू के जरिये कंपनी 200 करोड़ रुपये और OFS के जरिये 400.29 करोड़ रुपये जुटाएगी।

इंटरऑर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स लिमिटेड IPO के लिए प्राइस बैंड (Interarch Building Products IPO price band) 850-900 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। IPO के लिए लॉट साइज 16 शेयरों की है। यानी एक रिटेल निवेशक को कम से कम 16 शेयर खरीदने होंगे, जिसकी कीमत 14,400 रुपये बैठेगी।

आईपीओ की अलॉटमेंट की तारीख और लिस्टिंग की तारीख 22 अगस्त और लिस्टिंग की तारीख 26 अगस्त 2024 (Interarch Building Products IPO allotment and listing date) है। शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE, दोनों पर होगी।

 Interarch Building Products की फाइनेंशियल परफॉर्मेंस

31 मार्च 2024 को समाप्त तिमाही (Q4FY24) के दौरान कंपनी का नेट मुनाफा (net profit/PAT) 86.26 करोड़ रुपये रहा था, जबकि इससे पिछले साल की समान तिमाही (q4fy23) में यह 81.46 करोड़ और q4fy22 में 17.13 करोड़ रुपये रहा था। इसी तरह कंपनी का रेवेन्यू भी Q4FY24 में 1,306.32 करोड़ रुपये, Q4FY23 में 1,136.39 करोड़ रुपये और q4fy22 में 840.86 करोड़ रुपये रहा था।

2. Orient Technologies Limited IPO

मुंबई की IT सॉल्यूशंस प्रदान करने वाली कंपनी ओरिएंट टेक्नोलॉजीज का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 21 अगस्त को ओपन हो रहा है और 23 अगस्त को क्लोज हो जाएगा। कंपनी की योजना IPO के जरिये 214.76 करोड़ रुपये जुटाने की है। इसके लिए IT कंपनी ने 10,425,243 शेयर जारी किए हैं।

ओरिएंट टेक्नोलॉजीज 5,825,243 फ्रेश इश्यू (नए शेयर) के जरिये 120 करोड़ रुपये और 4,600,000 शेयरों के OFS के जरिये 94.76 करोड़ रुपये जुटाएगी। आईपीओ का प्राइस बैंड (Orient Technologies IPO price band) 195-206 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए मिनिमम लॉट साइज 72 शेयरों की है। यानी एक निवेशक को कम से कम 14,832 रुपये का निवेश करना होगा।

ओरिएंट टेक्नोलॉजीज IPO के शेयरों की अलॉटमेंट की तारीख 26 अगस्त 2024 है। जबकि इसकी लिस्टिंग की तारीख (Orient Technologies IPO listing date) 28 अगस्त 2024 होगी।

Orient Technologies Limited की कैसी है फाइनेंशियल परफॉर्मेंस

31 मार्च 2024 को समाप्त तिमाही (Q4FY24) में कंपनी का नेट मुनाफा (net profit) 41.45 करोड़ रुपये रहा था। जबकि, उसके पहले पिछले साल की समान तिमाही (Q4FY23) में यह 38.3 करोड़ रुपये और Q4FY22 में 33.49 करोड़ रुपये रहा था। इसी तरह कंपनी का रेवेन्यू Q1FY25 में 606.86 करोड़ रुपये, Q1FY23 में 542.01 करोड़ रुपये और Q1FY22 में 469.12 करोड़ रुपये रही थी।

  • अगले हफ्ते आ रहे 5 SME सेगमेंट IPO

3. Brace Port Logistics Limited IPO

समुद्री कार्गो लॉजिस्टिक्स सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी ब्रेस पोर्ट लॉजिस्टिक्स लिमिटेड का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 19 अगस्त को ओपन होगा और 21 अगस्त को क्लोज हो जाएगा। कंपनी की योजना 24.41 करोड़ रुपये जुटाने की है। इसके लिए कंपनी ने पूरी तरह से 30.51 लाख शेयरों के फ्रेश इश्यू जारी किए हैं।

Brace Port Logistics Limited के IPO का प्राइस बैंड 76-80 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। लॉट साइज 1600 शेयरों की है। निवेशकों को कम से कम 128,000 रुपये का निवेश करना होगा। शेयरों का अलॉटमेंट 22 अगस्त को होगा और लिस्टिंग NSE पर 26 अगस्त को होगी।

4. Forcas Studio Limited IPO

फोर्कास स्टूडियो लिमिटेड आईपीओ पुरुषों के कपड़े बेचती है। कंपनी का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 19 अगस्त को ओपन होगा और 21 अगस्त को क्लोज हो जाएगा। कंपनी 46.8 लाख फ्रेश इश्यू जारी करके 37.44 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।

Forcas Studio Limited IPO का प्राइस बैंड 77-80 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। लॉट साइज 1600 शेयरों की है। अलॉटमेंट की तारीख 22 अगस्त और लिस्टिंग SME पर 26 अगस्त को हो सकती है।

5. QVC Exports IPO

QVC Exports IPO 21 अगस्त को ओपन होगा और 23 अगस्त को क्लोज हो जाएगा। कंपनी की योजना 20.5 लाख फ्रेश इश्यू के जरिये 17.63 करोड़ रुपये और 7.49 OFS के जरिये 6.44 करोड़ रुपये जुटाने की है। QVC Exports IPO का प्राइस बैंड 86 रुपये प्रति शेयर है। अलॉटमेंट 26 अगस्त को और NSE पर लिस्टिंग 28 अगस्त को हो सकती है।

6. Ideal Technoplast Industries Limited IPO

प्लास्टिक पैकेजिंग मैन्युफैक्चरर कंपनी का आईपीओ के जरिये 16.03 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान है। Ideal Technoplast Industries Limited 13.25 लाख फ्रेश इश्यू के जरिये रकम जुटाना चाहती है। IPO की ओपनिंग डेट 21 अगस्त और क्लोजिंग 23 अगस्त को होगी। Ideal Technoplast Industries IPO प्राइस बैंड 121 रुपये प्रति शेयर है। शेयरों का अलॉटमेंट 26 अगस्त को और NSE पर लिस्टिंग 28 अगस्त को होगी। मिनिमम लॉट साइड 1000 शेयरों की है।

7. Resourceful Automobile Limited IPO

रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल लिमिटेड ‘साहनी ऑटोमोबाइल’ नाम से यामाहा (Yamaha) दोपहिया वाहन बेचती है। कंपनी की योजना 10.25 लाख फ्रेश इश्यू के जरिये 11.99 करोड़ रुपये जुटाने की है। Resourceful Automobile IPO 22 अगस्त को ओपन होगा और 26 अगस्त को क्लोज हो जाएगा। IPO का प्राइस बैंड 117 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

Resourceful Automobile IPO की अलॉटमेंट की तारीख 27 अगस्त है, जबकि शेयरों की BSE पर लिस्टिंग 29 अगस्त को हो सकती है। मिनिमम लॉट साइज 1,200 शेयरों की है।

First Published - August 18, 2024 | 7:37 PM IST

संबंधित पोस्ट