facebookmetapixel
NFO: Helios MF का स्मॉल कैप फंड लंबी अवधि में बनाएगा वेल्थ? ₹1,000 की SIP से निवेश शुरूKotak MF ने उतारा रूरल अपॉर्च्यूनिटीज फंड, ₹500 की SIP से निवेश शुरू; इस नई स्कीम में क्या है खास?Ola Electric के ऑटो बिजनेस ने Q2 में पहली बार दर्ज किया ऑपरेटिंग प्रॉफिटSBI MF का IPO आने वाला है! SBI और AMUNDI बेचेंगे हिस्सा, निवेशकों के लिए सुनहरा मौका30% तक उछल सकता है Adani Power का शेयर! मॉर्गन स्टैनली ने भी जताया भरोसामनी लॉन्ड्रिंग केस में अनिल अंबानी को ED का फिर समन, 14 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलायागोल्डमैन सैक्स ने इन 5 भारतीय स्टॉक्स को ‘कन्विक्शन लिस्ट’ में किया शामिल, 54% तक तेजी का अनुमानम्यूचुअल फंड्स में Over Diversification का जाल! कम फंड्स में कैसे पाएं बेहतर रिटर्नसर्विसेज की ‘मंदी’ नहीं, बस ‘रफ्तार में कमी’: अक्टूबर में सर्विस PMI घटकर 58.9 पर₹16,700 करोड़ में बिक सकती है RCB टीम! पैरेंट कंपनी के शेयरों में 28% तक रिटर्न की संभावना

Allied Blenders IPO: Whisky, Vodka बनाने वाली कंपनी में निवेश का आज अंतिम मौका, निवेशकों का कैसा रिस्पांस

Allied Blenders and Distillers IPO: कंपनी के डाइवर्सीफाइड पोर्टफोलियो की बात की जाए तो यह Officer's Choice Whisky बनाने के लिए जानी जाती है।

Last Updated- June 27, 2024 | 7:16 AM IST
Bihar election 2025: Will voters end the state's decade-long liquor ban?

Allied Blenders and Distillers IPO: भारतीय कंपनी के स्वामित्व वाली विदेशी शराब बनाने की कंपनी अलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स के आईपीओ (Allied Blenders and Distillers) की आज यानी 27 जून को क्लोजिंग डेट है। दूसरे दिन की बोली में इसके आईपीओ को करीब 1.51 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है।

दुनिया में तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली व्हिस्की Allied Blenders and Distillers Limited की है। कंपनी की योजना आईपीओ के जरिये 1,500 करोड़ रुपये जुटाने की है। इसमें से 1,000 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू जारी किए गए हैं, जबकि 500 करड़ रुपये ऑफर फॉर सेल के जरिये जुटाने थे। कंपनी ने रिटेल निवेशकों के लिए बोली खुलने से पहले एंकर निवेशकों से 449 करोड़ रुपये जुटाए थे।

Allied Blenders IPO का सब्सक्रिप्शन स्टेटस

NSE के डेटा के मुताबिक, 1,500 करोड़ रुपये की शुरुआती शेयर बिक्री में 3,93,71,669 शेयरों के मुकाबले 5,96,04,754 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं हैं।

Allied Blenders के IPO को गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) की कैटेगरी को 2.98 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि रिटेल इंडिविजुअल निवेशकों (RIIs) की कैटेगरी को 1.65 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) वाले हिस्से को 14 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला है।

बता दें कि ICICI सिक्योरिटीज, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड और ITI कैपिटल ऑफर के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।

पहले दिन कैसा रहा रिस्पांस

Allied Blenders IPO के पहले दिन यानी 25 जून को शुरुआत फीकी देखने को मिली। IPO को 51 प्रतिशत बुक किया गया था। 1,500 करोड़ रुपये की शुरुआती शेयर बिक्री में 3,93,71,669 शेयर के मुकाबले 2,01,69,680 शेयर के लिए बोलियां मिलीं थीं। गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) की कैटेगरी को 87 प्रतिशत, रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स (RII) हिस्से को 63 प्रतिशत और योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) की कैटेगरी को मजह दो प्रतिशत सब्सक्राइब किया गया था।

कैसा है Allied Blenders and Distillers का पोर्टफोलियो

Allied Blenders and Distillers भारत की सबसे बड़ी इंडियन मेड फॉरेन लिकर (IMFL) कंपनियों में से एक है। इसके पास डाइवर्सीफाइड पोर्टफोलियो है। कंपनी का पी/ई रेश्यो वित्त वर्ष 2024 (FY24) की सालाना आय का 1,405 गुना है, इक्विटी शेयर जारी करने के बाद इसका बाजार पूंजीकरण (m-cap) 7,859.6 करोड़ रुपये है।

कंपनी के डाइवर्सीफाइड पोर्टफोलियो की बात की जाए तो यह ऑफिसर्स चॉइस व्हिस्की (Officer’s Choice Whisky) बनाने के लिए जानी जाती है। कंपनी की IMFL मार्केट में 8 फीसदी से ज्यादा की हिस्सेदारी है।

प्रोडक्ट पोर्टफोलियो की बात करें तो कंपनी व्हिस्की, ब्रांडी, रम और वोडका भी बनाती है। इनकी सप्लाई न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी होती है। कंपनी की बड़ी ब्रांड्स की बात करें तो ऑफिसर चॉइस व्हिस्की, स्टर्लिंग रिजर्व व्हिस्की 9Sterling Reserve Whisky), जॉली रोजर रम (Jolly Roger Rum) और क्लास 21 वोडका (Class 21 Vodka) इसके बैनत तले ही बेची जाती हैं।

First Published - June 27, 2024 | 7:16 AM IST

संबंधित पोस्ट