facebookmetapixel
BFSI Summit 2025: बीमा सेक्टर में दिख रहा अ​स्थिर संतुलन – अजय सेठरिलायंस और गूगल की बड़ी साझेदारी: जियो यूजर्स को 18 महीने फ्री मिलेगा एआई प्रो प्लानबीमा सुगम उद्योग को बदलने के लिए तैयार : विशेषज्ञअस्थिर, अनिश्चित, जटिल और अस्पष्ट दुनिया के लिए बना है भारत: अरुंधति भट्टाचार्यभारत की 4 कंपनियों को मिला चीन से ‘रेयर अर्थ मैग्नेट’ आयात लाइसेंस, वाहन उद्योग को मिलेगी राहतएआई से लैस उपकरण से बदला डिजिटल बैंकिंगमजबूत आईटी ढांचा सबके लिए जरूरी: अरुंधती भट्टाचार्यBFSI Summit : ‘नए दौर के जोखिमों’ से निपटने के लिए बीमा उद्योग ने ज्यादा सहयोगभारत में प्राइवेट इक्विटी बनी FDI की सबसे बड़ी ताकत, रोजगार बढ़ाने में निभा रही अहम भूमिकाबढ़ते करोड़पतियों, वित्तीयकरण से वेल्थ मैनेजमेंट में आ रही तेजी; BFSI समिट में बोले उद्योग विशेषज्ञ

Signoria Creation IPO: सिग्नोरिया क्रिएशन के IPO की बाजार में धमाकेदार एंट्री, निवेशकों को मिला 101% का मुनाफा

Signoria Creation के इस आईपीओ में 14.28 लाख नए शेयर जारी किये गए। इसमें बोली लगाने का मिनिमम लॉट साइज 2000 शेयर रखा गया था।

Last Updated- March 19, 2024 | 12:48 PM IST
GNG Electronics IPO

Signoria Creation IPO Listing: सिग्नोरिया क्रिएशन के आईपीओ की शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री हुई है। कंपनी के शेयर NSE SME पर मंगलवार को 101.5 प्रतिशत के शानदार प्रीमियम के साथ 131 रुपये पर लिस्ट हुआ।

बता दें कि आईपीओ के लिस्ट होने से पहले ही निवेशक एक मजबूत लिस्टिंग की उम्मीद कर रहे थे और ऐसा ही कुछ रिस्पांस मजबूत सब्सक्रिप्शन और ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) से मिल रहा था।

इन्वेस्टरगेन.कॉम के अनुसार, सिग्नोरिया क्रिएशन के आईपीओ (Signoria Creation IPO) के लिए ग्रे मार्केट प्रीमियम 60 रुपये से ज्यादा था। इससे पता चला कि ग्रे मार्केट में सिग्नोरिया क्रिएशन के शेयरों की कीमत 60 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रही थी।

साथ ही, इससे संकेत मिलता है कि आईपीओ प्राइस बैंड के अपर एंड और ग्रे मार्केट में मौजूदा प्रीमियम को ध्यान में रखते हुए सिग्नोरिया क्रिएशन की अपेक्षित लिस्टिंग कीमत 125 रुपये प्रति शेयर थी, जो आईपीओ कीमत 65 रुपये से 92.31 फीसदी ज्यादा है।

कितना था प्राइस बैंड?

सिग्नोरिया क्रिएशन आईपीओ का प्राइस बैंड 65 रुपये तय किया गया था।

कितने शेयर जारी किये गए 

Signoria Creation के इस आईपीओ में 14.28 लाख नए शेयर जारी किये गए। इसमें बोली लगाने का मिनिमम लॉट साइज 2000 शेयर रखा गया था।

Signoria Creation के बारे में-

जयपुर की इस क्लोदिंग ब्रांड की शुरुआत साल 2019 में हुई थी। रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) में कहा गया है कि कंपनी महिलाओं के कपड़े बनाती और बेचती है, जिसमें ड्रेस, दुपट्टा, कुर्तियां, ट्राउजर, टॉप और को-ऑर्ड सेट शामिल हैं।

यह ब्रांड अपनी क्लासिक कुर्तियों के लिए काफी फेमस है, जो कई रंगों, पैटर्न और आकारों में आती हैं। बता दें कि इस कंपनी के दो मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं। एक जयपुर के मानसरोवर में है और दूसरी सांगानेर में है।

First Published - March 19, 2024 | 12:48 PM IST

संबंधित पोस्ट