facebookmetapixel
Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत, गुरुवार को कैसी रहेगी बाजार की चाल ?27% मार्केट वैल्यू गायब! आखिर TCS को क्या हो गया?कृषि को लाभदायक बिजनेस बनाने के लिए ज्यादा ऑटोमेशन की आवश्यकताQ2 Results: टाटा स्टील के मुनाफे में 272% की उछाल, जानें स्पाइसजेट और अशोक लीलैंड समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्टसेबी में बड़े बदलाव की तैयारी: हितों के टकराव और खुलासे के नियम होंगे कड़े, अधिकारियों को बतानी होगी संप​त्ति!Editorial: आरबीआई बॉन्ड यील्ड को लेकर सतर्कनिर्यातकों को मिली बड़ी राहत, कैबिनेट ने ₹45,060 करोड़ की दो योजनाओं को दी मंजूरीसीतारमण का आठवां बजट राजकोषीय अनुशासन से समझौता नहीं कर सकताटाटा मोटर्स की कमर्शियल व्हीकल कंपनी की बीएसई पर हुई लिस्टिंग, न्यू एनर्जी और इलेक्ट्रिफिकेशन पर फोकसग्लोबल एआई और सेमीकंडक्टर शेयरों में बुलबुले का खतरा, निवेशकों की नजर अब भारत पर

Sanstar IPO listing: शेयर बाजार में आज लिस्ट होगा आईपीओ, जानें GMP

Sanstar IPO Listing: सनस्टार लिमिटेड के आईपीओ को निवेशकों से तगड़ा रिस्पांस मिला था और इसे बोली के आखिरी दिन 82.99 गुना सब्सक्राइब किया गया था।

Last Updated- July 26, 2024 | 9:05 AM IST
Mangal Electrical IPO
Sanstar IPO Listing

Sanstar IPO listing: Sanstar Limited का प्रारंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव (IPO) आज (26 जुलाई) शेयर बाजार में एंट्री करने वाला है। निवेशकों और व्यापारियों के बीच इस IPO को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला।

बीएसई नोटिस के अनुसार, शुक्रवार, 26 जुलाई से, Sanstar Limited के इक्विटी शेयरों को बीएसई और एनएसई पर ‘B’ समूह की सिक्योरिटीज की सूची में लिस्ट होने की और कारोबार की अनुमति दी जाएगी। इसलिए, Sanstar के शेयर शुक्रवार को सुबह 10:00 बजे से बीएसई और एनएसई पर ट्रेड के लिए उपलब्ध होंगे।

Sanstar IPO ग्रे मार्केट प्रीमियम

Sanstar IPO की लिस्टिंग डेट से पहले, कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में तेजी से ट्रेड हो रहे हैं। बाजार विश्लेषकों के अनुसार, Sanstar के शेयर आज ग्रे मार्केट में ₹35 के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं। इससे ग्रे मार्केट में Sanstar IPO की लिस्टिंग प्राइस लगभग ₹130 होने की उम्मीद जताई जा रही है।

निवेशकों से मिला था तगड़ा रिस्पांस

सनस्टार लिमिटेड के आईपीओ को निवेशकों से तगड़ा रिस्पांस मिला था और इसे बोली के आखिरी दिन 82.99 गुना सब्सक्राइब किया गया था।

कैसी रहेगी Sanstar IPO की लिस्टिंग?

Mehta Equities के सीनियर VP (रिसर्च), प्रशांत तापसे के अनुसार, Sanstar IPO को निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है, जो इसके मजबूत बुनियादी ढांचे और विकास की संभावनाओं को दर्शाता है। Sanstar के शेयरों की लिस्टिंग प्राइस ₹130 के आसपास हो सकती है, जो मौजूदा ग्रे मार्केट प्रीमियम को दर्शाता है।

यह भी पढ़ें: Clinitech Laboratory IPO: सब्सक्रिप्शन के लिए खुला आईपीओ; चेक करें इश्यू साइज, प्राइस बैंड, GMP और अन्य डिटेल्स

Sanstar IPO प्राइस बैंड

प्लांट बेस्ड स्पेशल प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी ने अपने 510 करोड़ रुपये के आईपीओ (IPO) के लिए प्राइस बैंड 90-95 रुपये तय किया है।

कब खुला था आईपीओ?

सनस्टार लिमिटेड का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 19 जुलाई को खुल गया। निवेशकों ने इस इश्यू में 23 जुलाई तक बोली लगाई।

जुटाए गए रुपयों का इस्तेमाल?

इश्यू से मिलने वाली कुल इनकम में से 181.55 करोड़ रुपये का उपयोग कंपनी की अपने धुले प्लांट के विस्तार के लिए कैपिटल खर्च आवश्यकता को पूरा करने के लिए किया करेगी। इसके अलावा लोन चुकाने के लिए 100 करोड़ रुपये का इस्तेमाल किया जाएगा जबकि कुछ पैसा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी इस्तेमाल किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Akums Drugs and Pharmaceuticals IPO: अगले हफ्ते खुलेगा आईपीओ, जानें प्राइस बैंड समेत अन्य डिटेल्स

क्या करती है सनस्टार लिमिटेड?

सनस्टार लिमिटेड देश में फ़ूड, पशु पोषण और औद्योगिक इस्तेमाल के लिए प्लांड बेस्ड स्पेशल प्रोडक्ट बनाती है। कंपनी के प्रोडक्‍ट्स न सिर्फ एशिया बल्कि अमेरिका, यूरोप और ओशिनिया, और मिडिल ईस्ट अफ्रीका समेत 45 से ज्‍यादा देशों में एक्सपोर्ट होते हैं।

डिस्क्लेमर:

ऊपर दिए गए विचार और सिफारिशें व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, बिजनेस स्टैंडर्ड के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश निर्णय को लेने से पहले किसी एक्सपर्ट की राय अवश्य लें।

 

First Published - July 26, 2024 | 9:05 AM IST

संबंधित पोस्ट