facebookmetapixel
SEBI ने फर्स्ट ओवरसीज कैपिटल पर लगाया 2 साल का बैन, ₹20 लाख का जुर्माना भी ठोकारक्षा मंत्रालय ने ₹79,000 करोड़ के सौदों को दी मंजूरी; भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना की बढ़ेगी ताकतSEBI का नया प्रस्ताव: म्युचुअल फंड फोलियो खोलने और पहली बार निवेश के लिए KYC वेरिफिकेशन जरूरीChhath Puja 2025: छठ पूजा में घर जानें में नहीं होगी दिक्कत! रेलवे चला रही है 5 दिन में 1500 स्पेशल ट्रेनें2400% का तगड़ा डिविडेंड! टूथपेस्ट बनाने वाली कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार, कब होगा भुगतान?अब अपने खाते का बना सकेंगे चार नॉमिनी! 1 नवंबर से होने जा रहा है बड़ा बदलाव, जानें हर एक डिटेलColgate Q2FY26 Result: मुनाफा 17% घटकर ₹327.5 करोड़ पर आया, ₹24 के डिविडेंड का किया ऐलानNPS और APY धारक दें ध्यान! PFRDA ने पेंशन सिस्टम में ‘डबल वैल्यूएशन’ का रखा प्रस्ताव, जानें क्या है यहभारतीय अर्थव्यवस्था FY26 में 6.7-6.9% की दर से बढ़ेगी, Deloitte ने बढ़ाया ग्रोथ का अनुमानघर बैठे जमा करें जीवन प्रमाण पत्र, पेंशन बिना रुके पाएं, जानें कैसे

Akums Drugs and Pharmaceuticals IPO: अगले हफ्ते खुलेगा आईपीओ, जानें प्राइस बैंड समेत अन्य डिटेल्स

Akums Drugs and Pharmaceuticals IPO: Akums Drug का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए मंगलवार, 30 जुलाई को खुलेगा और गुरुवार, 1 अगस्त को बंद होगा।

Last Updated- July 25, 2024 | 10:34 AM IST
Amanta Healthcare IPO
Akums Drugs and Pharmaceuticals IPO

Upcoming IPO: एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (Akums Drugs and Pharmaceuticals Ltd) अगले हफ्ते अपना प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) सब्सक्रिप्शन के लिए खोलने वाला है। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹646 से ₹679 प्रति इक्विटी शेयर (फेस वैल्यू ₹2) के बीच तय किया।

निवेशक जो एकम्स ड्रग्स के आईपीओ में निवेश करना चाहता हैं वह इससे जुड़ी जरूरी जानकारी देख सकते हैं-

कब खुलेगा आईपीओ?
Akums Drug का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए मंगलवार, 30 जुलाई को खुलेगा और गुरुवार, 1 अगस्त को बंद होगा। वहीं, एंकर निवेशकों के लिए आईपीओ 29 जुलाई को खुलेगा।

इक्विटी शेयरों का फ्लोर प्राइस उनके फेस वैल्यू का 323 गुना है और कैप प्राइस उनके फेस वैल्यू का 339.50 गुना है। एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड आईपीओ का लॉट साइज 22 इक्विटी शेयरों का है और इसके बाद 22 इक्विटी शेयरों के गुणक में है।

यह भी पढ़ें: ₹182 रुपये पर लिस्ट हुआ ₹96 का IPO, निवेशकों को मिला 90% का छप्परफाड़ मुनाफा

प्राइस बैंड
एकम्स ड्रग्स के IPO का प्राइस बैंड 646 रुपये से 679 रुपये प्रति इक्विटी शेयर (फेस वैल्यू ₹2) के बीच तय किया गया है।

एकम्स ड्रग्स के IPO का रिजर्व हिस्सा
एकम्स ड्रग्स IPO ने पब्लिक इशू में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए 75% से अधिक शेयर रिजर्व नहीं किए हैं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए कम से कम 15% और रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए कम से कम 10% का रिजर्वेशन रखा है। एलिजिबल एम्प्लॉइज के लिए, एम्प्लॉई रिजर्वेशन पोर्शन में बिडिंग करने पर 64 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

कब होगा शेयरों का अलॉटमेंट?
Akums Drugs के शेयरों का अलॉटमेंट शुक्रवार, 2 अगस्त को पूरा होगा। कंपनी सोमवार, 5 अगस्त को रिफंड प्रक्रिया शुरू करेगी और उसी दिन आवंटियों के डीमैट खाते में शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: Three M Paper Boards IPO Listing: थ्री एम पेपर बोर्ड्स के शेयरों ने आईपीओ में दिखाया जलवा, पहुंचे अपर सर्किट पर

कब होगी आईपीओ की लिस्टिंग?
कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर मंगलवार, 6 अगस्त को होने की संभावना है।

कितने रुपये जुटाएगी कंपनी?
Akums Drugs का आईपीओ, जिसकी कीमत ₹1,857 करोड़ है, इसमें ₹680 करोड़ का नया इश्यू और प्रमोटर्स और अन्य निवेशकों द्वारा 17,330,435 इक्विटी शेयर्स की ऑफर-फॉर-सेल (OFS) शामिल है।

(Disclaimer: यह आईपीओ सूचना केवल जानकारी के उद्देश्य से है और इसे निवेश की सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। बिजनेस स्टैंडर्ड हिंदी निवेशकों को सलाह देता है कि वे निवेश करने से पहले अपनी वित्तीय स्थिति, निवेश उद्देश्यों और जोखिम सहनशीलता का मूल्यांकन करें। किसी भी प्रकार के निवेश निर्णय लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें। इस आईपीओ में निवेश जोखिममुक्त नहीं है और इसमें धन हानि का जोखिम भी शामिल है। जारीकर्ता या किसी भी संबंधित एजेंसी द्वारा किसी भी प्रकार के रिटर्न की गारंटी नहीं दी गई है।)

First Published - July 25, 2024 | 10:34 AM IST

संबंधित पोस्ट