facebookmetapixel
Stock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यानDividend Stocks: सितंबर के दूसरे हफ्ते में बरसने वाला है मुनाफा, 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड

Akums Drugs and Pharmaceuticals IPO: अगले हफ्ते खुलेगा आईपीओ, जानें प्राइस बैंड समेत अन्य डिटेल्स

Akums Drugs and Pharmaceuticals IPO: Akums Drug का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए मंगलवार, 30 जुलाई को खुलेगा और गुरुवार, 1 अगस्त को बंद होगा।

Last Updated- July 25, 2024 | 10:34 AM IST
Amanta Healthcare IPO
Akums Drugs and Pharmaceuticals IPO

Upcoming IPO: एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (Akums Drugs and Pharmaceuticals Ltd) अगले हफ्ते अपना प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) सब्सक्रिप्शन के लिए खोलने वाला है। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹646 से ₹679 प्रति इक्विटी शेयर (फेस वैल्यू ₹2) के बीच तय किया।

निवेशक जो एकम्स ड्रग्स के आईपीओ में निवेश करना चाहता हैं वह इससे जुड़ी जरूरी जानकारी देख सकते हैं-

कब खुलेगा आईपीओ?
Akums Drug का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए मंगलवार, 30 जुलाई को खुलेगा और गुरुवार, 1 अगस्त को बंद होगा। वहीं, एंकर निवेशकों के लिए आईपीओ 29 जुलाई को खुलेगा।

इक्विटी शेयरों का फ्लोर प्राइस उनके फेस वैल्यू का 323 गुना है और कैप प्राइस उनके फेस वैल्यू का 339.50 गुना है। एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड आईपीओ का लॉट साइज 22 इक्विटी शेयरों का है और इसके बाद 22 इक्विटी शेयरों के गुणक में है।

यह भी पढ़ें: ₹182 रुपये पर लिस्ट हुआ ₹96 का IPO, निवेशकों को मिला 90% का छप्परफाड़ मुनाफा

प्राइस बैंड
एकम्स ड्रग्स के IPO का प्राइस बैंड 646 रुपये से 679 रुपये प्रति इक्विटी शेयर (फेस वैल्यू ₹2) के बीच तय किया गया है।

एकम्स ड्रग्स के IPO का रिजर्व हिस्सा
एकम्स ड्रग्स IPO ने पब्लिक इशू में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए 75% से अधिक शेयर रिजर्व नहीं किए हैं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए कम से कम 15% और रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए कम से कम 10% का रिजर्वेशन रखा है। एलिजिबल एम्प्लॉइज के लिए, एम्प्लॉई रिजर्वेशन पोर्शन में बिडिंग करने पर 64 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

कब होगा शेयरों का अलॉटमेंट?
Akums Drugs के शेयरों का अलॉटमेंट शुक्रवार, 2 अगस्त को पूरा होगा। कंपनी सोमवार, 5 अगस्त को रिफंड प्रक्रिया शुरू करेगी और उसी दिन आवंटियों के डीमैट खाते में शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: Three M Paper Boards IPO Listing: थ्री एम पेपर बोर्ड्स के शेयरों ने आईपीओ में दिखाया जलवा, पहुंचे अपर सर्किट पर

कब होगी आईपीओ की लिस्टिंग?
कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर मंगलवार, 6 अगस्त को होने की संभावना है।

कितने रुपये जुटाएगी कंपनी?
Akums Drugs का आईपीओ, जिसकी कीमत ₹1,857 करोड़ है, इसमें ₹680 करोड़ का नया इश्यू और प्रमोटर्स और अन्य निवेशकों द्वारा 17,330,435 इक्विटी शेयर्स की ऑफर-फॉर-सेल (OFS) शामिल है।

(Disclaimer: यह आईपीओ सूचना केवल जानकारी के उद्देश्य से है और इसे निवेश की सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। बिजनेस स्टैंडर्ड हिंदी निवेशकों को सलाह देता है कि वे निवेश करने से पहले अपनी वित्तीय स्थिति, निवेश उद्देश्यों और जोखिम सहनशीलता का मूल्यांकन करें। किसी भी प्रकार के निवेश निर्णय लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें। इस आईपीओ में निवेश जोखिममुक्त नहीं है और इसमें धन हानि का जोखिम भी शामिल है। जारीकर्ता या किसी भी संबंधित एजेंसी द्वारा किसी भी प्रकार के रिटर्न की गारंटी नहीं दी गई है।)

First Published - July 25, 2024 | 10:34 AM IST

संबंधित पोस्ट