facebookmetapixel
दूध के साथ फ्लेवर्ड दही फ्री! कहानी क्विक कॉमर्स की जो बना रहा नए ब्रांड्स को सुपरहिटWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड की लहर! IMD ने जारी किया कोहरा-बारिश का अलर्ट67% चढ़ सकता है सिर्फ ₹150 का शेयर, Motilal Oswal ने शुरू की कवरेज; BUY की दी सलाहअमेरिका का सख्त कदम, 13 देशों के लिए $15,000 तक का वीजा बॉन्ड जरूरीवेनेजुएला के तेल उद्योग पर अमेरिका की नजर: ट्रंप बोले- अमेरिकी कंपनियों को मिल सकती है सब्सिडीस्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Update: हैवीवेट शेयरों में बिकवाली से बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 340 अंक गिरा; निफ्टी 26,200 के पासStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटा

₹182 रुपये पर लिस्ट हुआ ₹96 का IPO, निवेशकों को मिला 90% का छप्परफाड़ मुनाफा

कटारिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Kataria Industries Limited) का IPO बोली लगाने के लिए 16 जुलाई को खुला था 19 जुलाई को क्लोज हो गया था।

Last Updated- July 24, 2024 | 11:35 AM IST
Afcons Infrastructure IPO:

Kataria Industries IPO Listing: कटारिया इंडस्ट्रीज का आईपीओ छप्परफाड़ कमाई के साथ शेयर बाजार में बुधवार को लिस्ट हो गया। कटारिया इंडस्ट्रीज के शेयर आज NSE SME पर 182.40 रुपये के भाव पर खुले, जो 96 रुपये के इश्यू प्राइस से 90% ज्यादा है।

कटारिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Kataria Industries Limited) का IPO बोली लगाने के लिए 16 जुलाई को खुला था 19 जुलाई को क्लोज हो गया था। कंपनी ने अपने आईपीओ के जरिये 54.58 करोड़ रुपये जुटाए है।

लिस्टिंग के बाद कटारिया इंडस्ट्रीज के शेयरों लगा अपर सर्किट

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर शानदार प्रीमियम पर लिस्ट होने के कुछ मिनटों में कटारिया इंडस्ट्रीज के शेयरों में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट भी लग गया और शेयर 4.99% या 9.10 रुपये चढ़कर 191.50 रुपये के भाव पर बंद हुए।

कटारिया इंडस्ट्रीज आईपीओ आज (Kataria Industries IPO GMP)

इंवेस्टरगेनडॉटकॉम के अनुसार, कटारिया इंडस्ट्रीज का ग्रे मार्केट प्रीमियम आज भी 105 रुपये के प्रीमियम पर चल रहा है। आईपीओ के 96 रुपये के अपर एन्ड और ग्रे मार्केट में मौजूदा प्रीमियम को ध्यान में रखते हुए कटारिया इंडस्ट्रीज आईपीओ के 201 रुपये पर लिस्ट होने की उम्मीद की गई थी।

बता दें कि ‘ग्रे मार्केट प्रीमियम’ निवेशकों की इश्यू प्राइस की तुलना में ज्यादा भुगतान करने की मंशा को दर्शाता है।

कटारिया इंडस्ट्रीज आईपीओ प्राइस बैंड

कटारिया इंडस्ट्रीज के आईपीओ का प्राइस बैंड (Kataria Industries IPO price band) 91-96 रुपये प्रति शेयर तय किया था। आईपीओ का मिनिमम और मैक्सिमम लॉट साइज 1200 शेयरों का था।

निवेशकों से मिला था तगड़ा रिस्पांस

अप्लाई करने के अंतिम दिन कटारिया इंडस्ट्रीज के आईपीओ को निवेशकों से तगड़ा रिस्पांस मिला था और इसे 393.87 गुना बुक किया गया था। कटारिया इंडस्ट्रीज (Kataria Industries) का आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इश्यू पर आधारित था और 54.58 करोड़ रुपये के इश्यू के लिए 5,685,000 शेयरों की पेशकश की गई थी।

क्या करती है कंपनी?

कटारिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड की स्थापना 2004 में हुई थी और यह लो रिलैक्सेशन प्री-स्ट्रेस्ड कंक्रीट (एलआरपीसी) स्ट्रैंड्स, स्टील वायर्स, कप्लर्स, पोस्ट-टेंशनिंग (पीटी) एंकरेज सिस्टम (एंकर कोन, एंकर हेड और वेजेस) और एचडीपीई सिंगल-वॉल नालीदार (एसडब्ल्यूसी) शीथिंग डक्ट्स की एल्युमीनियम कंडक्टर्स का निर्माण और सप्लाई करती है।

First Published - July 24, 2024 | 10:12 AM IST

संबंधित पोस्ट