facebookmetapixel
दक्षिण भारत के लोग ज्यादा ऋण के बोझ तले दबे; आंध्र, तेलंगाना लोन देनदारी में सबसे ऊपर, दिल्ली नीचेएनबीएफसी, फिनटेक के सूक्ष्म ऋण पर नियामक की नजर, कर्ज का बोझ काबू मेंHUL Q2FY26 Result: मुनाफा 3.6% बढ़कर ₹2,685 करोड़ पर पहुंचा, बिक्री में जीएसटी बदलाव का अल्पकालिक असरअमेरिका ने रूस की तेल कंपनियों पर लगाए नए प्रतिबंध, निजी रिफाइनरी होंगी प्रभावित!सोशल मीडिया कंपनियों के लिए बढ़ेगी अनुपालन लागत! AI जनरेटेड कंटेंट के लिए लेबलिंग और डिस्क्लेमर जरूरीभारत में स्वास्थ्य संबंधी पर्यटन तेजी से बढ़ा, होटलों के वेलनेस रूम किराये में 15 फीसदी तक बढ़ोतरीBigBasket ने दीवाली में इलेक्ट्रॉनिक्स और उपहारों की बिक्री में 500% उछाल दर्ज कर बनाया नया रिकॉर्डTVS ने नॉर्टन सुपरबाइक के डिजाइन की पहली झलक दिखाई, जारी किया स्केचसमृद्ध सांस्कृतिक विरासत वाला मिथिलांचल बदहाल: उद्योग धंधे धीरे-धीरे हो गए बंद, कोई नया निवेश आया नहींकेंद्रीय औषधि नियामक ने शुरू की डिजिटल निगरानी प्रणाली, कफ सिरप में DEGs की आपूर्ति पर कड़ी नजर

Three M Paper Boards IPO Listing: थ्री एम पेपर बोर्ड्स के शेयरों ने आईपीओ में दिखाया जलवा, पहुंचे अपर सर्किट पर

Three M Paper Boards IPO Listing: थ्री एम पेपर बोर्ड्स के आईपीओ को निवेशकों से बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली और ओवरऑल यह 171.33 गुना सब्सक्राइब हुआ।

Last Updated- July 22, 2024 | 11:19 AM IST
H.M. Electro Mech IPO
Three M Paper Boards IPO Listing

थ्री एम पेपर के शेयर ने आज (22 जुलाई) बीएसई एसएमई पर एंट्री की। थ्री एम पेपर का शेयर प्राइस आज ₹76 पर खुला, जो इसके इश्यू प्राइस ₹69 से 10.14% अधिक है। लिस्टिंग के बाद शेयरों में और तेजी आई। यह उछलकर 79.80 रुपये (Three M Paper Boards Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गया, जिससे आईपीओ निवेशकों को अब 15.65 प्रतिशत का लाभ हो रहा है।

थ्री एम पेपर बोर्ड्स आईपीओ को जबरदस्त रिस्पांस

थ्री एम पेपर बोर्ड्स के आईपीओ को निवेशकों से बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली और ओवरऑल यह 171.33 गुना सब्सक्राइब हुआ। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 79.37 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 284.67 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 175.19 गुना भरा गया।

यह भी पढ़ें: Sati Poly Plast IPO की बाजार में धांसू एंट्री; ₹247 पर लिस्ट हुआ ₹130 का IPO, निवेशकों की लगी लॉटरी

कब खुला था आईपीओ?

थ्री एम पेपर बोर्ड्स का आईपीओ शुक्रवार, 12 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और मंगलवार, 16 जुलाई को बंद हो गया।

प्राइस बैंड

इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹67 से ₹69 प्रति शेयर निर्धारित किया गया था, जिसमें शेयर का अंकित मूल्य ₹10 था। शेयरों के गुणक उपलब्ध थे और न्यूनतम 2,000 शेयरों की बोली लगाई जा सकती थी। अंतिम बोली लगाने के दिन, थ्री एम पेपर बोर्ड्स आईपीओ का सब्सक्रिप्शन स्टेटस 171.33 गुना था।

जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल

थ्री एम पेपर बोर्ड्स आईपीओ के माध्यम से जुटाई गई राशि का उपयोग नई मशीनरी की स्थापना, मौजूदा विनिर्माण सुविधाओं के अंतर्गत कुछ प्रक्रियाओं के आधुनिकीकरण, और प्लास्टिक चालित निम्न दबाव बॉयलर की स्थापना के साथ-साथ, दीर्घकालिक कार्यशील पूंजी की आवश्यकताओं, ऋण चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।

यह भी पढ़ें: IPO Next Week: तगड़ी कमाई के लिए निवेशक हो जाएं तैयार; 22 जुलाई से ओपन हो रहे 8 पब्लिक इश्यू, आठ की होगी लिस्टिंग

Three M Paper Boards IPO GMP आज

investorgain.com के अनुसार, Three M Paper Boards IPO GMP +3 था। इसका मतलब है कि Three M Paper के शेयर ग्रे मार्केट में ₹30 के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे।

‘ग्रे मार्केट प्रीमियम’ दर्शाता है कि निवेशक इश्यू प्राइस से अधिक भुगतान करने के लिए तैयार हैं।

जानें थ्री एम पेपर बोर्ड्स के बारे में

जुलाई 1989 में स्थापित थ्री एम पेपर बोर्ड्स उच्च गुणवत्ता वाले रिसाइकिल्ड पेपर-आधारित डुप्लेक्स बोर्ड्स का उत्पादन करती है। इनका उपयोग खाद्य और पेय, फार्मा, कॉस्मेटिक्स और उपभोक्ता वस्त्र उद्योगों में होता है। कंपनी के उत्पादों की आपूर्ति देश और विदेश दोनों में की जाती है। भारत में इसके लगभग 25 डीलर्स हैं, और यह 15 से अधिक देशों में अपने उत्पादों का निर्यात करती है। कंपनी की वित्तीय स्थिति लगातार मजबूत बनी हुई है।

(Disclaimer: IPO में निवेश जोखिम के साथ आता है और बाजार की स्थिति, कंपनी की प्रदर्शन और अन्य कारकों के आधार पर शेयरों का मूल्य घट सकता है। निवेश करने से पहले, कृपया अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें और संबंधित सभी दस्तावेज़ों को ध्यान से पढ़ें। बिजनेस स्टैंडर्ड हिंदी किसी भी वित्तीय नुकसान के लिए ज़िम्मेदार नहीं होंगे जो इस जानकारी के आधार पर किए गए निवेश से हो सकता है। निवेशक अपनी जोखिम सहनशीलता और वित्तीय स्थिति का मूल्यांकन करने के बाद ही निवेश करें।)

First Published - July 22, 2024 | 11:19 AM IST

संबंधित पोस्ट