facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

IPO Next Week: तगड़ी कमाई के लिए निवेशक हो जाएं तैयार; 22 जुलाई से ओपन हो रहे 8 पब्लिक इश्यू, आठ की होगी लिस्टिंग

IPO next week: अगले हफ्ते यानी 22 जुलाई से शुरू होने वाले सप्ताह में 8 शेयरों की लिस्टिंग होगी। जिन शेयरों की लिस्टिंग होनी है उनमें Sanstar IPO सबसे ज्यादा चर्चा में है।

Last Updated- July 21, 2024 | 4:23 PM IST
Ellenbarrie Industrial IPO Listing Today

Upcoming IPO: साल 2024 को दूसरी छमाही आईपीओ निवेशकों के लिए शानदार रही है। पिछले कारोबारी हफ्ते यानी 15 जुलाई से लेकर 20 जुलाई के बीच मार्केट में 700 करोड़ रुपये के आईपीओ ओपन हुए तो उसके अगले हफ्ते (22 जुलाई से लेकर 27 जुलाई के बीच) 409.07 करोड़ रुपये के आईपीओ ओपन होने जा रहे हैं। जो कि पिछले सप्ताह के मुकाबले थोड़ा सुस्त है, मगर निवेशकों को तगड़ी कमाई करा सकता है।

पिछला हफ्ता इसलिए IPO इन्वेस्टर्स के लिए काफी शानदार रहा क्योंकि एक मेनबोर्ड सेगमेंट का- 510.15 करोड़ रुपये का सनस्टार लिमिटेड का IPO ओपन हुआ था। लेकिन इस सप्ताह जितने भी आईपीओ ओपन होने वाले हैं, सभी SME सेगमेंट के हैं। इस बीच आइये जानते हैं 22 जुलाई से लेकर 27 जुलाई 2024 के बीच कौन-कौन से IPO इन्वेस्टर्स के लिए ओपन हो रहे हैं-

1. RNFI Services IPO

फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस प्रदान करने वाली कंपनी RNFI Services का आईपीओ (RNFI Services IPO) सब्सक्रिप्शन के लिए 22 जुलाई को ओपन हो रहा है और यह 24 जुलाई 2024 को क्लोज हो जाएगा। कंपनी इस आईपीओ के जरिये 70.81 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। पूरा फंड फ्रेश इश्यू (नए शेयरों) के जरिये जुटाया जाएगा, जो 67.44 लाख शेयरों का होगा।

RNFI Services IPO का प्राइस बैंड (RNFI Services IPO price) 98-105 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। RNFI Services IPO की लॉट साइज 1,200 शेयरों की है। इसका मतलब यह है कि एक ल़ॉट खरीदने के लिए रिटेल इन्वेस्टर को कम से कम 126,000 रुपये का निवेश करना होगा। एक रिटेल इन्वेस्टर मिनिमम और मैक्सिमम 1 लॉट खरीद सकता है। RNFI Services IPO की लिस्टिंग NSE पर 29 जुलाई 2024 को हो सकती है।

2. Upcoming FPO: SAR Televenture FPO

टेलीकॉम नेटवर्क ऑपरेटर्स को टेलीकम्युनिकेशन सॉल्यूशंस प्रदान करने वाली कंपनी एसएआर टेलीवेंचर्स (SAR Televenture) का FPO 22 जुलाई को ओपन हो रहा है और 24 जुलाई को क्लोज हो जाएगा। कंपनी फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) के जरिये 150 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी 71.43 लाख शेयर जारी करेगी।

SAR Televenture FPO का प्राइस बैंड 200-210 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। लॉट साइज 500 शेयरों की है। रिटेल इन्वेस्टर्स मिनिमम और मैक्सिमम 1 लॉट खरीद सकते है। इसके लिए उन्हें 105,000 रुपये का निवेश करना होगा। SAR Televenture FPO की लिस्टिंग NSE पर 29 जुलाई 2024 को हो सकती है।

3. VL Infraprojects IPO

वाटर इंफ्रास्ट्रक्चर और सिंचाई के क्षेत्र में प्लानिंग और कंस्ट्रक्शन जैसे काम करने वाली कंपनी वीएल इंफ्रास्ट्रक्चर (VL Infraprojects) का IPO 23 जुलाई को ओपन हो रहा है और 25 जुलाई को क्लोज हो जाएगा। कंपनी आईपीओ के जरिये 18.52 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है, जिसके लिए वह 44.1 लाख नए शेयर जारी करेगी।

आईपीओ का प्राइस बैंड (VL Infraprojects IPO price band) 39- 42 रुपये प्रति शेयर तय किया गय है। लॉट साइज (Lot size) 3000 शेयरों की है। ऐसे में निवेशकों को मिनिमम और मैक्सिमम 1 लॉट खरीदने को मिलेगा, जिसके लिए उन्हें 126,000 रुपये का निवेश करना होगा। इसकी लिस्टिंग की तारीख (VL Infraprojects IPO listing date) 30 जुलाई 2024 हो सकती है। SME सेगमेंट के इस आईपीओ की लिस्टिंग NSE पर होगी।

4. VVIP Infratech IPO

वीवीआईपी इंफ्राटेक सीवर, सीवर ट्रीटमेंट प्लांट्स, वाटर टैंक जैसे क्षेत्रों में काम करने वाली भारत की दिग्गज इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है। कंपनी का आईपीओ 23 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन (VVIP Infratech IPO opening date) होगा और 25 जुलाई को क्लोज (VVIP Infratech IPO closing date) हो जाएगा।

VVIP Infratech IPO के जरिये 61.21 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। आईपीओ का प्राइस बैंड (VVIP Infratech IPO price band) 91-93 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इसकी लॉट साइज 1200 शेयरों की है और इश्यू साइज 6,582,000 शेयरों की है। ऐसे में रिटेल निवेशकों को मिनिमम और मैक्सिमम 1 लॉट खरीदने होंगे जिसकी कीमत 111,600 रुपये पड़ेगी। BSE SME सेगमेंट का यह IPO शेयर बाजार में 30 जुलाई 2024 को (VVIP Infratech IPO listing date) लिस्ट हो सकता है।

5. Chetana Education IPO

CBSE, स्टेट बोर्ड्स के लिए किताबें प्रकाशित करने वाली कंपनी चेतना एजूकेशन का आईपीओ निवेशकों के सब्सक्रिप्शन के लिए 24 जुलाई 2024 को ओपन और 26 जुलाई 2024 को क्लोज हो जाएगा। कंपनी इस आईपीओ के जरिये 45.90 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है, जिसके लिए वह 54 लाख फ्रेश इश्यू जारी करेगी।

आईपीओ का प्राइस बैंड (Chetana Education IPO price band) 80-85 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। लॉट साइज 1,600 शेयरों की है। रिटेल इन्वेस्टर्स निवेश करने के लिए कम से कम 1 लॉट खरीद सकते है। ऐसे में उन्हें कम से कम 136,000 रुपये का निवेश करना होगा। NSE पर इसकी लिस्टिंग (Chetana Education IPO listing date) 31 जुलाआ 2024 को हो सकती है।

6. Manglam Infra and Engineering IPO

मंगलम इंफ्रा एंड इंजीनियरिंग एक इंफ्रास्ट्रक्चर कंसल्टेंसी कंपनी है। इसका आईपीओ 24 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा और 26 जुलाई को क्लोज हो जाएगा। कंपनी आईपीओ के जरिये 27.62 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है, जिसके लिए वह 49.32 फ्रेश इश्यू जारी करेगी।

कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड (Manglam Infra And Engineering IPO price band) 53-56 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। लॉट साइज 2,000 शेयरों की है। इसमें निवेश करने के लिए कम से कम इन्वेस्टर्स को 112,000 रुपये लगाने होंगे। NSE पर इसकी लिस्टिंग की तारीख (Manglam Infra And Engineering IPO listing date) 31 जुलाई 2024 हो सकती है।

7. Clinitech Laboratory IPO

क्लीनिटेक लैब के पास 8 डॉयग्नोस्टिक सेंटर्स की चेन है। कंपनी आईपीओ के जरिये 5.78 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसकी लॉट साइज 1200 शेयरों की है, जिसके लिए कंपनी 6.02 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू जारी करेगी।

आईपीओ का प्राइस (Clinitech Laboratory IPO price) 96 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। रिटेल निवेशकों को कम से कम 115,200 रुपये का निवेश करना होगा। BSE पर इसकी लिस्टिंग होगी, जिसकी तारीख (Clinitech Laboratory IPO listinf date) 1 अगस्त 2024 हो सकती है।

8. Aprameya Engineering IPO

हेल्थकेयर सॉल्यूशंस प्रदान करने वाली कंपनी अप्रमेय इंजीनियरिंग आईपीओ के जरिये 29.23 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। सब्सक्रिप्शन के लिए इसका आईपीओ (Aprameya Engineering IPO date) 25 जुलाई को ओपन होगा और 29 जुलाई को क्लोज हो जाएगा। आईपीओ की लॉट साइज 2000 शेयरों की है, जिसके लिए कंपनी 50.4 लाख शेयर जारी करेगी।

कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड (Aprameya Engineering IPO price band) 56-58 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। ऐसे में रिटेल निवेशकों को कम से कम 116,000 रुपये का निवेश करना होगा। Aprameya Engineering IPO की लिस्टिंग डेट 1 अगस्त हो सकती है। इसके शेयर NSE पर लिस्ट होंगे।

8 शेयरों की होगी लिस्टिंग

अगल हफ्ते यानी 22 जुलाई से शुरू होने वाले सप्ताह में 8 शेयरों की लिस्टिंग होगी। इसमें 1 मेनबोर्ड सेगमेंट का आईपीओ भी है। अगले सप्ताह जिन शेयरों की लिस्टिंग होने वाली है उनमें Sanstar IPO सबसे ज्यादा चर्चा में है। सनस्टार आईपीओ की लिस्टिंड डेट 26 जुलाई 2024 है। इसके अलावा, 7 SME सेगमेंट के आईपीओ हैं। SME सेगमेंट के जिन आईपीओ की अगले हफ्ते लिस्टिंग होगी उसमें 22 जुलाई को Aelea Commodities, Sati Poly Plast, Prizor Viztech और Three M Paper Boards की लिस्टिंग होगी। 23 जुलाई को Tunwal E-Motors की लिस्टिंग होगी। बाकी बचे 2 आईपीओ- Kataria Industries और Macobs Technologies की लिस्टिंग 24 जुलाई 2024 को होगी।

First Published - July 21, 2024 | 4:23 PM IST

संबंधित पोस्ट