facebookmetapixel
त्योहारी सीजन में EV की टक्कर! ₹16 लाख की VinFast ने ₹60 लाख वाली Tesla को छोड़ा पीछेEarthquake Today: अंडमान में धरती डोली! 5.4 तीव्रता के झटकों से दहशतFPIs ने फिर खोला बिकवाली का सिलसिला, नवंबर में निकाले ₹12,569 करोड़Market Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की दिशा तय करेंगे महंगाई डेटा और तिमाही नतीजेMCap: टॉप-10 कंपनियों की मार्केट कैप में भारी गिरावट, Airtel-TCS सबसे ज्यादा प्रभावितथाईलैंड जाने वाले सावधान! शराब पीना अब महंगा, नियम तोड़ा तो लगेगा 27,000 रुपये तक का जुर्मानाDelhi AQI Today: दिल्ली में जहरीली धुंध! AQI 400 पार, सांस लेना हुआ मुश्किल; GRAP 3 हो सकता है लागू!डिजिटल गोल्ड के झांसे से बचें! सेबी ने बताया, क्यों खतरे में है आपका पैसाकेंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाही

Sahaj Solar IPO की शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री, निवेशकों को दिया 90% का छप्परफाड़ मुनाफा

इंवेस्टरगेन.com के अनुसार, सहज सोलर के आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (Sahaj Solar IPO GMP) आज यानी शुक्रवार (19 जुलाई) को 250 रुपये चल रहा है।

Last Updated- July 19, 2024 | 11:15 AM IST
GNG Electronics IPO

Sahaj Solar IPO Listing price: रिन्यूबल एनर्जी सॉल्यूशंस प्रोवाइड करने वाली कंपनी सहज सोलर के आईपीओ की शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री हुई है। सहज सोलर के शेयर NSE SME पर बंपर उछाल के साथ 342 रुपये पर खुला, जो 180 रुपये के प्राइस बैंड के मुकाबले 90 प्रतिशत ज्यादा है।

बता दें कि सहज सोलर लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) बोली लगाने के लिए 11 जुलाई 2024 को खुला था और 15 जुलाई 2024 को बंद हो गया था। वैकल्पिक एनर्जी कंपनी का लक्ष्य अपने आईपीओ के जरिये 52.56 करोड़ रुपये जुटाने का है।

आईपीओ को निवेशकों से मिला तगड़ा रिस्पांस, 507 गुना हुआ था बुक

बोली के तीसरे और आखिरी दिन सहज सोलर के आईपीओ को निवेशकों ने जोरदार रिस्पांस मिला था और इसे 507 गुना बुक किया गया था। कंपनी को 19.49 लाख शेयरों की पेशकश के मुकाबले 98.81 करोड़ से ज्यादा शेयरों के लिए बोलियां मिली है, जिससे कुल मिलाकर 506.84 सब्सक्रिप्शन गुना रहा।

सहज सोलर आईपीओ जीएमपी आज (Sahaj Solar IPO GMP today)

इंवेस्टरगेन.com के अनुसार, सहज सोलर के आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (Sahaj Solar IPO GMP) आज यानी शुक्रवार (19 जुलाई) को 250 रुपये चल रहा है।

आईपीओ के प्राइस बैंड के अपर एन्ड और ग्रे मार्केट में प्रीमियम को देखते हुए सहज सोलर आईपीओ का अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 430 रुपये लगाया था, जो 180 रुपये के प्राइस बंद से 138.89% ज्यादा है। ‘ग्रे मार्केट प्रीमियम’ निवेशकों की प्राइस बैंड से अधिक भुगतान करने की तैयारी को दर्शाता है।

IPO से जुटाए गए फंड का कहां इस्तेमाल करेगी कंपनी

IPO के जरिये जुटाई गई रकम का उपयोग कंपनी अपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।

Sahaj Solar की फाइनेंशियल परफॉर्मेंस

FY23 के मुकाबले, सहज सोलर लिमिटेड का FY24 में रेवेन्यू 8.56% फीसदी बढ़कर 20,171.55 करोड़ रुपये हो गया था। जबकि नेट मुनाफा (net profit) FY23 के मुकाबले FY24 में 106.25 फीसदी बढ़कर 1,337.29 करोड़ रुपये हो गया था।

First Published - July 19, 2024 | 11:06 AM IST

संबंधित पोस्ट