Sahaj Solar IPO Listing price: रिन्यूबल एनर्जी सॉल्यूशंस प्रोवाइड करने वाली कंपनी सहज सोलर के आईपीओ की शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री हुई है। सहज सोलर के शेयर NSE SME पर बंपर उछाल के साथ 342 रुपये पर खुला, जो 180 रुपये के प्राइस बैंड के मुकाबले 90 प्रतिशत ज्यादा है।
बता दें कि सहज सोलर लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) बोली लगाने के लिए 11 जुलाई 2024 को खुला था और 15 जुलाई 2024 को बंद हो गया था। वैकल्पिक एनर्जी कंपनी का लक्ष्य अपने आईपीओ के जरिये 52.56 करोड़ रुपये जुटाने का है।
आईपीओ को निवेशकों से मिला तगड़ा रिस्पांस, 507 गुना हुआ था बुक
बोली के तीसरे और आखिरी दिन सहज सोलर के आईपीओ को निवेशकों ने जोरदार रिस्पांस मिला था और इसे 507 गुना बुक किया गया था। कंपनी को 19.49 लाख शेयरों की पेशकश के मुकाबले 98.81 करोड़ से ज्यादा शेयरों के लिए बोलियां मिली है, जिससे कुल मिलाकर 506.84 सब्सक्रिप्शन गुना रहा।
सहज सोलर आईपीओ जीएमपी आज (Sahaj Solar IPO GMP today)
इंवेस्टरगेन.com के अनुसार, सहज सोलर के आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (Sahaj Solar IPO GMP) आज यानी शुक्रवार (19 जुलाई) को 250 रुपये चल रहा है।
आईपीओ के प्राइस बैंड के अपर एन्ड और ग्रे मार्केट में प्रीमियम को देखते हुए सहज सोलर आईपीओ का अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 430 रुपये लगाया था, जो 180 रुपये के प्राइस बंद से 138.89% ज्यादा है। ‘ग्रे मार्केट प्रीमियम’ निवेशकों की प्राइस बैंड से अधिक भुगतान करने की तैयारी को दर्शाता है।
IPO से जुटाए गए फंड का कहां इस्तेमाल करेगी कंपनी
IPO के जरिये जुटाई गई रकम का उपयोग कंपनी अपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।
Sahaj Solar की फाइनेंशियल परफॉर्मेंस
FY23 के मुकाबले, सहज सोलर लिमिटेड का FY24 में रेवेन्यू 8.56% फीसदी बढ़कर 20,171.55 करोड़ रुपये हो गया था। जबकि नेट मुनाफा (net profit) FY23 के मुकाबले FY24 में 106.25 फीसदी बढ़कर 1,337.29 करोड़ रुपये हो गया था।