facebookmetapixel
भारत में उत्पाद मानकों की जटिलता: बीआईएस मॉडल में बदलाव की जरूरतGST दरें कम होने से इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर्स में ग्राहकों की बढ़ी भीड़, बिक्री में तेज उछाल की उम्मीदनवरात्र की शुरुआत के साथ कार शोरूम में बढ़ी रौनक, फेस्टिव सीजन में बिक्री का नया रिकॉर्ड संभवआईटी कंपनियां H-1B वीजा पर कम करेंगी निर्भरता, भारत में काम शिफ्ट करने की तैयारीH-1B वीजा फीस का असर: IT शेयरों में 6 महीने की सबसे बड़ी गिरावट, निवेशकों के ₹85,000 करोड़ डूबेबैलेंस्ड एडवांटेज फंड्स ने इक्विटी में बढ़ाया निवेश, 1 साल में 42% से बढ़कर 55% तक पहुंचा एक्सपोजरऐक्सिस फ्रंट-रनिंग मामला: SAT ने SEBI को और दस्तावेज साझा करने के दिए निर्देशकल्याणी इन्वेस्टमेंट ने IIAS की मतदान सलाह का विरोध किया, कहा- अमित कल्याणी पर विवाद लागू नहींब्रोकरों की तकनीकी गड़बड़ियों से निपटने के नियमों में होगा बदलाव, ‘टेक्नीकल ग्लिच’ का घटेगा दायराH-1B वीजा फीस से टूटा शेयर बाजार: आईटी शेयरों ने सेंसेक्स और निफ्टी को नीचे खींचा

NTPC Green Energy IPO: पहला दिन ठंडा; 33% मिला सब्सक्रिप्शन, मगर रिटेल निवेशकों ने दिखाया जोश

बाजार विश्लेषक मोटे तौर पर एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के आईपीओ को अप्लाई करने की सलाह दे रहे हैं क्योंकि लंबी अवधि में इसमें काफी संभावनाएं हैं। 

Last Updated- November 19, 2024 | 8:27 PM IST
Arbitration award of Rs 1,981 crore against NTPC rejected NTPC के खिलाफ 1,981 करोड़ रुपये का मध्यस्थता फैसला खारिज

NTPC Green Energy IPO Day 1: एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के आईपीओ को बोली लगाने के पहले दिन सिर्फ 33 प्रतिशत ही सब्सक्राइब किया गया। हालांकि, रिन्यूएबल कंपनी के पब्लिक इश्यू को रिटेल निवेशकों से जोरदार रिस्पांस मिला और उनका हिस्सा पहले ही दिन पूरा भर गया।

बता दें कि एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का 10,000 करोड़ रुपये का आईपीओ आज (19 नवंबर) को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। यह एक बुक-बिल्ट इश्यू है। इसमें 92,59,25,926 नए शेयर जारी होंगे।

आईपीओ का प्राइस बैंड102-108 रुपये प्रति शेयर है। इसमें लॉट साइज 138 शेयरों का है। रिटेल निवेशकों को 138 शेयरों के एक लॉट के लिए बोली लगाने के लिए न्यूनतम 14,904 रुपये की जरूरत होगी।

कितना सब्सक्राइब हुआ आईपीओ

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के आईपीओ आंकड़ों के मुताबिक, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) ने पहले दिन आईपीओ को सब्सक्राइब ही नहीं किया। जबकि रिटेल निवेशकों ने आईपीओ के लिए सबसे ज्यादा 1.33 गुना अधिक बोलियां लगाई। नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NIIs) ने आईपीओ को 16 प्रतिशत सब्सक्राइब किया।

एक्सपर्ट्स की क्या राय

बाजार विश्लेषक मोटे तौर पर पब्लिक इश्यू को अप्लाई करने की सलाह दे रहे हैं क्योंकि लंबी अवधि में इसमें काफी संभावनाएं हैं।

कब अलॉट होंगे शेयर ?

आईपीओ के लिए बोली मंगलवार को खुलेगी और शुक्रवार 22 नवंबर को बंद होगी। 25 नवंबर को अलॉटमेंट को अंतिम रूप दिया जाएगा और शेयर 26 नवंबर मंगलवार को डीमैट खातों में क्रेडिट किए जाएंगे। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का शेयर बुधवार 27 नवंबर को एनएसई और बीएसई पर लिस्ट होने की संभावना है।

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ का जीएमपी

नटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 19 नवंबर ₹1.15 प्रति शेयर चल रहा है। ग्रे मार्केट प्रीमियम निवेशकों की आईपीओ के लिए अधिक भुगतान करने की इच्छा को दर्शाता है।

Investorgain.com के अनुसार, ₹108 के अपर प्राइस बैंड के साथ शेयरों के ₹109.15 प्रति शेयर पर लिस्ट होने की उम्मीद है। यह इश्यू प्राइस की तुलना में 1.06% का प्रीमियम बनता है।

First Published - November 19, 2024 | 8:26 PM IST

संबंधित पोस्ट