facebookmetapixel
मिथुन मन्हास बने BCCI के 37वें अध्यक्ष, रघुराम भट नए कोषाध्यक्ष; चयन समितियों में भी हुआ बड़ा फेरबदलKarur stampede: करूर रैली में भगदड़ कैसे हुई, जिसने 39 लोगों की जान ले लीCorporate Actions: स्प्लिट, बोनस और डिविडेंड का तिहरा तोहफा, यह हफ्ता निवेशकों के लिए त्योहार जैसाWeWork India IPO: 3 अक्टूबर से खुलेगा वीवर्क इंडिया का आईपीओ, इश्यू साइज ₹3,000 करोड़Market Outlook: RBI की ब्याज दर और टैरिफ फैसलों से तय होगा बाजार का रुखUK Digital ID cards: क्या है ब्रिटेन की डिजिटल ID कार्ड योजना और कैसे रोकेगी अवैध प्रवास?MCap: TCS पर भारी दबाव, Reliance और Infosys सहित 10 कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावटAadhaar Update: 1 अक्टूबर से आधार में बदलाव करना पड़ेगा महंगा, समय पर कर लें ये सुधारAir India Express PayDay Sale: दिवाली धमाका! एयर इंडिया एक्सप्रेस दे रही फ्लाइट टिकट सिर्फ ₹1200 सेVijay Rally Stampede: CM स्टालिन ने पीड़ितों के परिवारों को मुआवजा देने का किया ऐलान

NTPC Green Energy IPO: पहला दिन ठंडा; 33% मिला सब्सक्रिप्शन, मगर रिटेल निवेशकों ने दिखाया जोश

बाजार विश्लेषक मोटे तौर पर एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के आईपीओ को अप्लाई करने की सलाह दे रहे हैं क्योंकि लंबी अवधि में इसमें काफी संभावनाएं हैं। 

Last Updated- November 19, 2024 | 8:27 PM IST
Arbitration award of Rs 1,981 crore against NTPC rejected NTPC के खिलाफ 1,981 करोड़ रुपये का मध्यस्थता फैसला खारिज

NTPC Green Energy IPO Day 1: एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के आईपीओ को बोली लगाने के पहले दिन सिर्फ 33 प्रतिशत ही सब्सक्राइब किया गया। हालांकि, रिन्यूएबल कंपनी के पब्लिक इश्यू को रिटेल निवेशकों से जोरदार रिस्पांस मिला और उनका हिस्सा पहले ही दिन पूरा भर गया।

बता दें कि एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का 10,000 करोड़ रुपये का आईपीओ आज (19 नवंबर) को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। यह एक बुक-बिल्ट इश्यू है। इसमें 92,59,25,926 नए शेयर जारी होंगे।

आईपीओ का प्राइस बैंड102-108 रुपये प्रति शेयर है। इसमें लॉट साइज 138 शेयरों का है। रिटेल निवेशकों को 138 शेयरों के एक लॉट के लिए बोली लगाने के लिए न्यूनतम 14,904 रुपये की जरूरत होगी।

कितना सब्सक्राइब हुआ आईपीओ

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के आईपीओ आंकड़ों के मुताबिक, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) ने पहले दिन आईपीओ को सब्सक्राइब ही नहीं किया। जबकि रिटेल निवेशकों ने आईपीओ के लिए सबसे ज्यादा 1.33 गुना अधिक बोलियां लगाई। नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NIIs) ने आईपीओ को 16 प्रतिशत सब्सक्राइब किया।

एक्सपर्ट्स की क्या राय

बाजार विश्लेषक मोटे तौर पर पब्लिक इश्यू को अप्लाई करने की सलाह दे रहे हैं क्योंकि लंबी अवधि में इसमें काफी संभावनाएं हैं।

कब अलॉट होंगे शेयर ?

आईपीओ के लिए बोली मंगलवार को खुलेगी और शुक्रवार 22 नवंबर को बंद होगी। 25 नवंबर को अलॉटमेंट को अंतिम रूप दिया जाएगा और शेयर 26 नवंबर मंगलवार को डीमैट खातों में क्रेडिट किए जाएंगे। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का शेयर बुधवार 27 नवंबर को एनएसई और बीएसई पर लिस्ट होने की संभावना है।

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ का जीएमपी

नटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 19 नवंबर ₹1.15 प्रति शेयर चल रहा है। ग्रे मार्केट प्रीमियम निवेशकों की आईपीओ के लिए अधिक भुगतान करने की इच्छा को दर्शाता है।

Investorgain.com के अनुसार, ₹108 के अपर प्राइस बैंड के साथ शेयरों के ₹109.15 प्रति शेयर पर लिस्ट होने की उम्मीद है। यह इश्यू प्राइस की तुलना में 1.06% का प्रीमियम बनता है।

First Published - November 19, 2024 | 8:26 PM IST

संबंधित पोस्ट