facebookmetapixel
Share Market: फेड रेट कट की उम्मीद से शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान के साथ बंदभारत पर 100% टैरिफ क्यों नहीं लगा पाए ट्रंप?₹76 हजार करोड़ की लागत से बन रहा वधावन बंदरगाह बनेगा दुनिया का टॉप 10 डीप-सी पोर्ट, 2028 तक होगा तैयारGold ETF पर निवेशक लट्टू! अगस्त में इनफ्लो 74.36% उछलकर ₹2,190 करोड़ पर पहुंचाऑनलाइन गेमिंग बैन का असर! Dream11 और MPL जैसी कंपनियां यूनिकॉर्न लिस्ट से बाहर, वैल्यूएशन गिरीअमेरिकी टैरिफ से भारतीय होम टेक्सटाइल उद्योग पर संकट, 5-10% आय घटने का अंदेशा: क्रिसिल रेटिंग्सE20 पेट्रोल सेफ, लेकिन इसके इस्तेमाल से घट सकता है माइलेज और एक्सेलेरेशन: महिंद्रा ऑटो CEOFlexi Cap Funds का जलवा, 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹3 लाख से ज्यादा; हर साल मिला 29% तक रिटर्नTerm Insurance Premiums: अभी नए युवाओं के लिए कौन सा टर्म इंश्योरेेंस प्लान सबसे बेहतर है?Reliance Jio के यूजर्स दें ध्यान! इन प्लान्स के साथ मिलेंगे Netflix, Amazon और JioHotstar फ्री, जानें डिटेल्स

Muthoot Finance की कंपनी ला रही 1,300 करोड़ रुपये का IPO, सेबी के पास फाइल किया DRHP

Belstar Microfinance Limited IPO: DRHP के मुताबिक, Belstar Microfinance की योजना IPO के जरिये 1,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करने की है।

Last Updated- May 05, 2024 | 6:36 PM IST
Mangal Electrical IPO

Belstar Microfinance IPO: गोल्ड लोन देने वाली दिग्गज गैर बैंकिंग फाइनैंस कंपनी (NBFC) मुथूट फाइनैंस की सब्सिडियरी कंपनी जल्द ही पब्लिक हो सकती है। मुथूट फाइनैंस की NBFC-MFI कंपनी बेलस्टार माइक्रोफाइनैंस (Belstar Microfinance) ने आज यानी 5 मई को एक्सचेंजों को जानकारी देते हुए बताया कि उसने 3 मई 2024 को 1,300 करोड़ रुपये के IPO के लिए सेबी के पास ड्रॉफ्ट रेड हेयरिंग प्रोस्पेक्ट्स (DRHP) फाइल कर दिया है।

DRHP के मुताबिक, कंपनी की योजना IPO के जरिये 10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की फेस वैल्यू पर 1,000 करोड़ रुपये के नए शेयर यानी फ्रेश इश्यू जारी करने की है, वहीं 300 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिये जुटाया जाएगा।

OFS के जरिये कौन सी कंपनियां करेंगी IPO में निवेश

OFS के जरिये कंपनी के मौजूदा शेयरहोल्डर्स IPO में निवेश करेंगे। Belstar Microfinance की तरफ से लाए जा रहे इस आईपीओ में डेनिश एसेट मैनेजमेंट फर्म एमएजे इन्वेस्ट (MAJ Invest) 175 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। बता दें कि MAJ Invest ने Belstar Microfinance में पहले भी 2018 औफ 2022 में निवेश किया था।

MAJ के अलावा, कंपनी में अरुम होल्डिंग्स लिमिटेड (Arum Holdings Ltd) 97 करोड़ रुपये औऱ अगस्ता इन्वेस्टमेंट जीरो पीटीई (Augusta Investments Zero Pte Ltd) 28 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

कहां होगा खर्च

कंपनी की योजना फ्रेश इश्यू जारी करने के बाद मिली 1,000 करोड़ रुपये की रकम में से 760 करोड़ रुपये का उपयोग भविष्य में उधार चुकाने के मकसद से किया जाएगा। यानी कंपनी 760 करोड़ रुपये भविष्य की पूंजी जरूरतों को पूरा करने के लिए रिजर्व रखेगी। इसके अलावा, बाकी बची रकम से मौजूदा कारोबारी जरूरतों को पूरा किया जाएगा।

कंपनी के इस इश्यू के लिए ICICI सिक्योरिटीज, एक्सिस बैंक, HDFC बैंक और SBI कैपिटल मार्केट को बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है।

मुथूट फाइनैंस की Belstar Microfinance में कितनी हिस्सेदारी

गौरतलब है कि भारत में गोल्ड लोन, पर्सनसल लोन, हाउसिंग फाइनैंस जैसी सुविधा देने वाली मुथूट फाइनैंस की बेलस्टार माइक्रोफाइनैंस में 66 फीसदी हिस्सेदारी है। मुथूट फाइनैंस बेलस्टार माइक्रोफाइनैंस की प्रमोटर कंपनी है। बेलस्टार गैर बैंकिंग फाइनैंस कंपनी (NBFC) के तहत माइक्रो फाइनैंस इंस्टीट्यूशन कैटगरी की कंपनी यानी NBFC-MFI है।

विस्तार से जानिये Belstar Microfinance के बारे में

NBFC-MFI कंपनी बेलस्टार माइक्रोफाइनैंस ग्राहकों को कई तरह के लोन जैसे- छोटे और मंझोले उद्योगों (MSME) के लिए माइक्रो एंटरप्राइजेज लोन, स्मॉल एंटरप्राइजेज लोन, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज लोन ऑफर करती है। इसके अलावा भी यह कंपनी एजूकेशन लोन, इमर्जेंसी लोन, कंजंप्सन लोन भी देती है।

कंपनी का मेन फोकस ज्यादातर स्वयं सहायता समूह (सेल्फ हेल्प ग्रुप) पर है। इसके 8834.2 करोड़ रुपये के टोटल लोन पोर्टफोलियों में से 57 फीसदी लोन इन्हीं समूहों को दिए गए हैं। बता दें कि यह दिसंबर तिमाही (Q4FY24) तक का आंकड़ा है। अभी मार्च तिमाही के लिए कंपनी ने रिजल्ट्स जारी नहीं किए हैं।

Belstar Microfinance की फाइनैंशियल परफॉर्मेंस कैसी

Q4FY24 तक का आंकड़ा देखा जाए तो कंपनी ने पहली तीन तिमाहियों (9 महीने) के दौरान 235 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा (net profit) दर्ज किया, जबकि रेवेन्यू 1,283 करोड़ रुपये रहा था।

दिसंबर 2023 तक यानी वित्त वर्ष 24 की पहली तीन तिमाही तक कंपनी के पास प्रबंधानाधीन परिसंपत्तियां (Asset Under Management/AUM) 8,834 करोड़ रुपये थी। कंपनी की देशभर में 1009 शाखाएं हैं, जिनसे 26.69 लाख लोंगो ने लोन लिया है।

First Published - May 5, 2024 | 5:21 PM IST

संबंधित पोस्ट