facebookmetapixel
दूध के साथ फ्लेवर्ड दही फ्री! कहानी क्विक कॉमर्स की जो बना रहा नए ब्रांड्स को सुपरहिटWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड की लहर! IMD ने जारी किया कोहरा-बारिश का अलर्ट67% चढ़ सकता है सिर्फ ₹150 का शेयर, Motilal Oswal ने शुरू की कवरेज; BUY की दी सलाहअमेरिका का सख्त कदम, 13 देशों के लिए $15,000 तक का वीजा बॉन्ड जरूरीवेनेजुएला के तेल उद्योग पर अमेरिका की नजर: ट्रंप बोले- अमेरिकी कंपनियों को मिल सकती है सब्सिडीस्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Update: हैवीवेट शेयरों में बिकवाली से बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 340 अंक गिरा; निफ्टी 26,200 के पासStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटा

IKS Health: रेखा झुनझुनवाला के निवेश वाली कंपनी का IPO खुला; पैसा लगाएं या नहीं? GMP से क्या मिल रहे संकेत

IKS Health IPO: कंपनी ने इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹1265 से ₹1329 प्रति शेयर तय किया है।

Last Updated- December 12, 2024 | 1:13 PM IST
Vikram Solar IPO
Representative Image

Inventurus Knowledge Solutions IPO: इन्वेंचुरस नॉलेज सॉल्यूशंस लिमिटेड (Inventurus Knowledge Solutions) का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। रेखा झुनझुनवाला द्वारा समर्थित इस हेल्थकेयर सर्विस प्रोवाइडर कंपनी का आईपीओ 16 दिसंबर 2024 तक खुला रहेगा। कंपनी का आईपीओ 2,497.92 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है। यह पूरी तरह से 1.88 करोड़ शेयरों की बिक्री का ऑफर है।

जो लोग इस आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं वह इससे जुड़ी अधिक जानकारी पहले जरूर जान लें-

IKS Health IPO: प्राइस बैंड

कंपनी ने इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹1265 से ₹1329 प्रति शेयर तय किया है। निवेशक इन्वेंचुरस नॉलेज सॉल्यूशंस के आईपीओ में लॉट के आधार पर आवेदन कर सकते हैं। एक लॉट में 11 शेयर होंगे।

GMP से संकेत

इन्वेंचुरस नॉलेज सॉल्यूशंस आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) ₹422 है। इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹1329 है। आज के GMP को जोड़ने पर इसकी अनुमानित लिस्टिंग कीमत ₹1751 हो सकती है। प्रति शेयर अनुमानित लाभ प्रतिशत 31.75% है।

रेखा झुनझुनवाला समर्थित कंपनी

रेखा झुनझुनवाला इस हेल्थकेयर सेवा प्रदाता कंपनी की प्रमोटर्स में से एक हैं। कंपनी के प्रमोटर्स की प्री-ऑफर शेयरहोल्डिंग में रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी के 3,90,478 शेयर हैं, जो कंपनी की इक्विटी शेयर पूंजी का 0.23 प्रतिशत है (RHP के पेज 20 के अनुसार)। कंपनी के अन्य प्रमोटर्स में सचिन गुप्ता, आर्यमन झुनझुनवाला डिस्क्रेश्नरी ट्रस्ट, आर्यवीर झुनझुनवाला डिस्क्रेश्नरी ट्रस्ट और निष्ठा झुनझुनवाला डिस्क्रेश्नरी ट्रस्ट शामिल हैं।

Long Term के लिए करें सब्सक्राइब: बजाज ब्रोकिंग

ब्रोकरेज फर्म बजाज ब्रोकिंग ने Inventurus Knowledge Solutions के आईपीओ पर लॉन्ग टर्म नजरिये से अप्लाई करने की सलाह दी है। फर्म ने कहा कि आईकेएस हेल्थ एक हेल्थकेयर टेक्नोलॉजी कंपनी है। साथ ही यह हेल्थ सर्विस प्रोवाइडर्स के प्रशासनिक कार्यों को कम करती है। यह प्लेटफॉर्म आउटपेशेंट और इनपेशेंट दोनों तरह की सर्विसेज उपलब्ध कराता है।

30 सितंबर, 2024 तक के डेटा के मुताबिक, IKS Health 778 से ज्यादा हेल्थकेयर संगठनों को सेवाएं दे रही है। इनमें हेल्थ सिस्टम्स, मल्टी-स्पेशलिटी मेडिकल ग्रुप्स और अन्य आउटपेशेंट व इनपेशेंट सर्विस प्रोवाइडर शामिल हैं। कंपनी के प्रमुख ग्राहकों में Mass General Brigham Inc, Texas Health Care PLLC, और The GI Alliance Management जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

अलॉटमेंट और लिस्टिंग की तारीख

Inventurus Knowledge Solutions आईपीओ के शेयर अलॉटमेंट की प्रक्रिया 17 दिसंबर 2024 तक पूरी होने की संभावना है। वहीं, बीएसई और एनएसई पर आईपीओ की लिस्टिंग 19 दिसंबर तक हो सकती है।

Inventurus Knowledge Solutions IPO: बुक रनिंग लीड मैनेजर और रजिस्ट्रार

कंपनी का IPO के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर ICICI सिक्योरिटीज लिमिटेड, जेफरीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, JM फाइनेंशियल लिमिटेड, J.P. मॉर्गन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया) प्रा. लिमिटेड हैं। इस इश्यू के रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड हैं।

जुटाई गई राशि का इस्तेमाल

इस आईपीओ से जुटाई गई राशि कंपनी को नहीं मिलेगी, बल्कि ऑफर से जुड़े खर्चों को घटाने के बाद बिक्री करने वाले शेयरधारकों को ट्रांसफर की जाएगी।

क्या करती है कंपनी?

IKS Health हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स और डॉक्टरों को उनके पेपरवर्क और एडमिनिस्ट्रेटिव कार्यों को सरल बनाने में मदद करती है। यह कंपनी क्लिनिकल सपोर्ट, मेडिकल डॉक्युमेंटेशन मैनेजमेंट और वर्चुअल मेडिकल स्क्राइबिंग जैसी सेवाएं प्रदान करती है। IKS Health की सेवाएं डॉक्टरों को उनके काम पर ध्यान केंद्रित करने में सहायक होती हैं, जिससे वे मरीजों की बेहतर देखभाल कर सकें।

 

First Published - December 12, 2024 | 9:57 AM IST

संबंधित पोस्ट