facebookmetapixel
50% अमेरिकी टैरिफ के बाद भारतीय निर्यात संगठनों की RBI से मांग: हमें राहत और बैंकिंग समर्थन की जरूरतआंध्र प्रदेश सरकार ने नेपाल से 144 तेलुगु नागरिकों को विशेष विमान से सुरक्षित भारत लायाभारत ने मॉरीशस को 68 करोड़ डॉलर का पैकेज दिया, हिंद महासागर में रणनीतिक पकड़ मजबूत करने की कोशिशविकसित भारत 2047 के लिए सरकारी बैंक बनाएंगे वैश्विक रणनीति, मंथन सम्मेलन में होगी चर्चाE20 पेट्रोल विवाद पर बोले नितिन गडकरी, पेट्रोलियम लॉबी चला रही है राजनीतिक मुहिमभारत को 2070 तक नेट जीरो हासिल करने के लिए 10 लाख करोड़ डॉलर के निवेश की जरूरत: भूपेंद्र यादवGoogle लाएगा नया फीचर: ग्रामीण और शहरी दर्शकों को दिखेगा अलग-अलग विज्ञापन, ब्रांडों को मिलेगा फायदाअब ALMM योजना के तहत स्वदेशी सोलर सेल, इनगोट और पॉलिसिलिकन पर सरकार का जोर: जोशीRupee vs Dollar: रुपया 88.44 के नए निचले स्तर पर लुढ़का, एशिया की सबसे कमजोर करेंसी बनीब्याज मार्जिन पर दबाव के चलते FY26 में भारतीय बैंकों का डिविडेंड भुगतान 4.2% घटने का अनुमान: S&P

Hyundai IPO: ह्युंडै मोटर का आईपीओ अगले सप्ताह आएगा, 2024 में मेड इन इंडिया EV पेश करने की कंपनी की योजना

Hyundai IPO: सूत्रों का कहना है कि ऊपरी कीमत दायरे पर कंपनी का मूल्यांकन करीब 19 अरब डॉलर होगा। इस शेयर में 22 अक्टूबर को ट्रेडिंग शुरू हो जाएगी।

Last Updated- October 08, 2024 | 11:12 PM IST
Hyundai will conduct battery and electric vehicle research in IITs, investing $7 million in 5 years IITs में होगी हुंदै बैटरी और इलेक्ट्रिक वाहन की रिसर्च, 5 साल में 70 लाख डॉलर का निवेश

ह्युंडै मोटर इंडिया का आईपीओ अगले सप्ताह खुलेगा और इसका कीमत दायरा 1,865 से1,960 रुपये के बीच रहने की संभावना है। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। देश के सबसे बड़े आईपीओ के साथ वाहन निर्माता का मूल्यांकन 19 अरब डॉलर रहने का अनुमान है। यह जानकारी रॉयटर्स ने दी।

भारत में आईपीओ के जरिए ह्युंडै की दक्षिण कोरिया से बाहर शेयर बाजार में पहली लिस्टिंग होगी। भारत में 2003 में मारुति सुजूकी के बाद दो दशकों में आईपीओ लाने वाली यह पहली कार निर्माता भी होगी।

इस घटनाक्रम के जानकार तीन अधिकारियों ने नाम छापने के अनुरोध के साथ बताया कि 3 अरब डॉलर का यह आईपीओ 14 अक्टूबर को बड़े संस्थागत निवेशकों के लिए खुलेगा और 15 से 17 अक्टूबर के दौरान रिटेल और अन्य श्रेणियों के आवेदन लिए जाएंगे।

सूत्रों का कहना है कि ऊपरी कीमत दायरे पर कंपनी का मूल्यांकन करीब 19 अरब डॉलर होगा। इस शेयर में 22 अक्टूबर को ट्रेडिंग शुरू हो जाएगी। ह्युंडै ने रॉयटर्स के सवालों का तुरंत जवाब नहीं दिया है। ह्युंडै देश में मारुति सुजूकी के बाद दूसरी सबसे बड़ी वाहन निर्माता है और अपनी एसयूवी श्रेणी के मॉडल बढ़ाकर घरेलू प्रतिस्पर्धियों से अपनी बाजार भागीदारी फिर से हासिल करने की कोशिश में है।

कंपनी ने अगले साल के शुरू में भारत में बना अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन पेश करने की भी योजना बनाई है और 2026 के शुरू से बाजार में दो पेट्रोल संचालित मॉडल भी लाएगी।

ह्युंडै इस आईपीओ में नए शेयर जारी नहीं करेगी। इस आईपीओ में उसकी दक्षिण कोरियाई मूल कंपनी पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई में अपनी 17.5 प्रतिशत हिस्सेदारी रिटेल और अन्य निवेशकों को बिक्री पेशकश (ओएफएस) के जरिये बेचेगी। दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता ने मंगलवार को कहा कि आईपीओ के बाद भी ह्युंडै मोटर इंडिया में उसके 67 करोड़ शेयर या 82.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बनी रहेगी।

First Published - October 8, 2024 | 11:09 PM IST

संबंधित पोस्ट