facebookmetapixel
IPO Alert: PhysicsWallah जल्द लाएगा ₹3,820 करोड़ का आईपीओ, SEBI के पास दाखिल हुआ DRHPShare Market: जीएसटी राहत और चीन से गर्मजोशी ने बढ़ाई निवेशकों की उम्मीदेंWeather Update: बिहार-यूपी में बाढ़ का कहर जारी, दिल्ली को मिली थोड़ी राहत; जानें कैसा रहेगा आज मौसमपांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुई

Saraswati Saree Depot IPO की बाजार में शानदार एंट्री, पहले दिन ही निवेशकों को हुआ मुनाफा!

शेयर बाजार के जानकारों ने सरस्वती साड़ी डिपो के शेयर के 200 से 210 रुपये के बीच लिस्ट होने की उम्मीद जताई थी।

Last Updated- August 20, 2024 | 10:30 AM IST
Boom in global IPO market, companies raised $65 billion by August; India won in Asia Pacific region ग्लोबल IPO मार्केट में उछाल, अगस्त तक कंपनियों ने जुटाएं 65 अरब डॉलर; भारत ने एशिया पैसिफिक रीजन में मारी बाजी

Saraswati Saree Depot share price: सरस्वती साड़ी डिपो के आईपीओ की शेयर बाजार में शानदार एंट्री हुई है। एनएसई पर सरस्वती साड़ी डिपो का शेयर प्राइस 194 प्रति शेयर पर खुला, जो कि 160 के प्राइस बैंड से 21.25% ज्यादा है।

बीएसई (BSE) पर सरस्वती साड़ी डिपो का शेयर प्राइस (Saraswati Saree Depot share price) 200 प्रति शेयर पर खुला, जो कि आईपीओ के इश्यू प्राइस की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है।

उम्मीद के अनुरूप रही लिस्टिंग

सरस्वती साड़ी डिपो के आईपीओ की लिस्टिंग एक्सपर्ट्स के अनुमान के मुताबिक़ ही हुई है। शेयर बाजार के जानकारों ने सरस्वती साड़ी डिपो के शेयर के 200 से 210 रुपये के बीच लिस्ट होने की उम्मीद जताई थी।

निवेशकों से मिला था जोरदार रिस्पांस

कंपनी के आईपीओ को 90 शेयरों वाले लॉट साइज 152-160 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड के साथ निवेशकों से जोरदार रिस्पांस मिला था और इश्यू को बोली के अंतिम 107.39 गुना सब्सक्राइब किया गया था।

सरस्वती साड़ी डिपो आईपीओ की डिटेल्स

सरस्वती साड़ी डिपो के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 152-160 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है जबकि इसका लॉट साइज 90 शेयरों का है। ऐसे में सरस्वती साड़ी डिपो के आईपीओ के लिए मिनिमन 90 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। रिटेल निवेशकों के लिए निवेश की मिनिमन राशि 14,400 रुपये बनती है।

प्राइस बैंड के अपर एन्ड पर कंपनी आईपीओ के जरिये 160.01 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। आईपीओ में 104 करोड़ रुपये तक के 6,499,800 शेयरों का एक ताजा इश्यू और कंपनी के 3,501,000 शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव शामिल है।

बिगशेयर सर्विसेज को सार्वजनिक पेशकश के लिए रजिस्ट्रार के रूप में नियुक्त किया गया है, जबकि यूनिस्टोन कैपिटल इश्यू का बुक-रनिंग लीड मैनेजर है।

फंड का क्या करेगी कंपनी

कंपनी ने आईपीओ के जरिये मिलने वाली आय का इस्तेमाल अपनी वर्किंग कैपिटल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए इस्तेमाल करने की योजना बनाई है। शेष राशि का उपयोग सरस्वती साड़ी डिपो द्वारा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

First Published - August 20, 2024 | 10:23 AM IST

संबंधित पोस्ट