Ellenbarrie Industrial IPO Listing Today: एलेनबेरी इंडस्ट्रियल गैसेस लिमिटेड (Ellenbarrie Industrial Gases Limited) के शेयर की मंगलवार, 1 जुलाई 2025 को शेयर बाजार में जबरदस्त शुरुआत हुई। कंपनी का शेयर बीएसई (BSE) पर ₹492 के भाव पर लिस्ट हुआ, जो कि इसके इश्यू प्राइस ₹400 से ₹92 ज्यादा यानी 23% प्रीमियम पर रहा। एनएसई (NSE) पर भी शेयर ₹486 पर खुला, जो ₹86 या 21.5% प्रीमियम दर्शाता है।
कंपनी का यह डेब्यू ग्रे मार्केट की उम्मीदों से बेहतर रहा। लिस्टिंग से पहले, शेयर का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) ₹57 चल रहा था, यानी शेयर ₹457 के आसपास अनऑफिशियल मार्केट में ट्रेड हो रहा था।
एलेनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेज के ₹852.53 करोड़ के IPO में ₹400 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹452.53 करोड़ का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल था। इसमें कंपनी ने 1 करोड़ नए शेयर जारी किए, जबकि 1.13 करोड़ शेयर प्रमोटर्स ने बेचे। यह IPO 24 जून से 26 जून 2025 तक खुला था और 27 जून को अलॉटमेंट फाइनल हुआ। IPO का प्राइस बैंड ₹400 प्रति शेयर तय किया गया था।
कंपनी ने IPO से पहले एंकर इन्वेस्टर्स से ₹255.76 करोड़ जुटाए थे। इस इश्यू का लीड मैनेजमेंट Motilal Oswal Investment Advisors Limited ने किया और रजिस्ट्रार Kfin Technologies Limited रहा।
ALSO READ | Kalpataru IPO Listing Today: ₹1,590 करोड़ के आईपीओ की बाजार में ठंडी शुरुआत, NSE पर ₹414 पर लिस्ट हुआ शेयर
एलेनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेज़ लिमिटेड (Ellenbarrie Industrial Gases Ltd) इस इश्यू से मिले पैसों का इस्तेमाल कंपनी की फाइनेंशियल और ऑपरेशनल स्थिति मजबूत करने में करेगी। इसमें से ₹210 करोड़ का इस्तेमाल पुराने कर्ज को आंशिक या पूरी तरह चुकाने में किया जाएगा, जिससे कंपनी का लोन बोझ घटेगा और बैलेंस शीट बेहतर होगी।
इसके अलावा ₹104.5 करोड़ की रकम से पश्चिम बंगाल के उलूबेरिया-2 प्लांट में 220 TPD क्षमता वाली नई एयर सेपरेशन यूनिट लगाई जाएगी। बाकी बची रकम जनरल कॉरपोरेट जरूरतों के लिए इस्तेमाल होगी।
एलेनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेज़ की शुरुआत 1973 में हुई थी। यह भारत की जानी-मानी कंपनी है जो industrial, medical और specialty gases बनाती और सप्लाई करती है। इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में ऑक्सीजन, नाइट्रोजन, कार्बन डाइऑक्साइड, हीलियम, हाइड्रोजन, आर्गन, एसेटिलीन, नाइट्रस ऑक्साइड, एलपीजी, वेल्डिंग गैसेज़, सिंथेटिक एयर और ड्राई आइस जैसे गैसेज़ शामिल हैं।
कंपनीबल्क, पैक्ड और ऑनसाइट मॉडल के ज़रिए कई सेक्टरों को सर्व करती है—जैसे स्टील, फार्मा, हेल्थकेयर, इंफ्रास्ट्रक्चर, पेट्रोकेमिकल, रेलवे और डिफेंस।
एलेनबैरी air separation units के लिए टर्नकी प्रोजेक्ट सेवाएं भी देती है, साथ ही मेडिकल गैस पाइपलाइन सिस्टम और वेंटिलेटर, एनेस्थीसिया वर्कस्टेशन जैसे उपकरण भी मुहैया कराती है।
FY25 के मुताबिक, कंपनी के 1,829 कस्टमर्स हैं और इसके पास वेस्ट बंगाल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में कुल आठ मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं। 31 मार्च 2025 तक कंपनी के पास 281 स्थायी और 85 संविदा कर्मचारी कार्यरत थे।