facebookmetapixel
Stock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यानDividend Stocks: सितंबर के दूसरे हफ्ते में बरसने वाला है मुनाफा, 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड

Kalpataru IPO Listing Today: ₹1,590 करोड़ के आईपीओ की बाजार में ठंडी शुरुआत, NSE पर ₹414 पर लिस्ट हुआ शेयर

Kalpataru Limited IPO Listing: ₹1,590 करोड़ के इस IPO को 24 जून से 26 जून तक सब्सक्राइब किया गया था। तीन दिन की इस इश्यू विंडो में इसे कुल 2.31 गुना सब्सक्रिप्शन मिलाय़

Last Updated- July 01, 2025 | 10:31 AM IST
Kalpataru Limited IPO Listing
Representative Image

Kalpataru IPO Listing Today: Kalpataru Projects International के शेयर मंगलवार, 1 जुलाई को शेयर बाजार में लिस्ट हुए। कंपनी का शेयर NSE पर ₹414 के भाव पर लिस्ट हुआ, जो इसके IPO प्राइस के बराबर है। वहीं BSE पर यह ₹414.10 पर लिस्ट हुआ, यानी सिर्फ 0.02% की मामूली बढ़त दिखी।

Kalpataru IPO: कितनी हुआ सब्सक्राइब?

₹1,590 करोड़ के इस IPO को 24 जून से 26 जून तक सब्सक्राइब किया गया था। तीन दिन की इस इश्यू विंडो में इसे कुल 2.31 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, यानी निवेशकों का रिस्पॉन्स अच्छा रहा। कुल 4.93 करोड़ शेयरों के लिए बिड आईं, जबकि बिक्री के लिए 2.13 करोड़ शेयर उपलब्ध थे। सबसे ज्यादा दिलचस्पी QIB सेगमेंट ने दिखाई, जहां 3.12 गुना बिड्स मिलीं। रिटेल इनवेस्टर्स ने 1.43 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने 1.40 गुना तक बिड की। हालांकि एम्प्लॉयीज के लिए रिजर्व हिस्से में रिस्पॉन्स कमजोर रहा, यहां सिर्फ 0.76 गुना ही सब्सक्रिप्शन हुआ।

यह भी पढ़ें: बैंक, IPO या IT? मोतीलाल ओसवाल ने बताए टॉप सेक्टर और स्टॉक्स, 2025 में मिल सकता है ज़बरदस्त रिटर्न

Kalpataru IPO से जुड़ी जरूरी बातें

कल्‍पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल के आईपीओ में सिर्फ फ्रेश इश्यू शामिल था, यानी कंपनी ने कुल 3.84 करोड़ नए शेयर बाजार में उतारे। इसमें कोई भी ऑफर फॉर सेल (OFS) हिस्सा नहीं था, मतलब पुराने शेयरधारकों ने अपने शेयर नहीं बेचे।

इस इश्यू में निवेश करने के लिए रिटेल निवेशकों को कम से कम 36 शेयरों के लिए अप्लाई करना था। इसकी वजह से मिनिमम इनवेस्टमेंट अमाउंट ₹14,904 रही। कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए भी करीब 4,22,872 शेयर रिज़र्व किए थे, जो उन्हें इश्यू प्राइस पर ₹38 की छूट के साथ ऑफर किए गए।

आईपीओ से जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल?

आईपीओ से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल कंपनी अपने कर्ज चुकाने या उसे पहले से ही चुकता करने, जमीन और डेवलपमेंट राइट्स खरीदने, सामान्य कॉरपोरेट जरूरतें पूरी करने और अपनी सब्सिडियरी कंपनियों के विस्तार में करेगी।

इस इश्यू को संभालने की जिम्मेदारी आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज को दी गई थी, जो इस आईपीओ की बुक रनिंग लीड मैनेजर रही। वहीं, शेयरों के आवंटन और इन्वेस्टर्स से जुड़ी सर्विसेस देखने के लिए लिंक इनटाइम (MUFG Intime India Pvt. Ltd.) को रजिस्ट्रार बनाया गया था।

यह भी पढ़ें: RIL में नई तेजी की उम्मीद, न्यू एनर्जी बिज़नेस से बदलेगा खेल: ब्रोकरेज ने कहा- 20% का मिलेगा रिटर्न

Kalpataru Limited के बारे में आसान भाषा में जानकारी

कल्पतरु लिमिटेड की शुरुआत साल 1988 में हुई थी। यह एक रियल एस्टेट कंपनी है, जिसका हेड ऑफिस मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित है।

कंपनी मुख्य रूप से रेसिडेंशियल और कमर्शियल प्रॉपर्टी डिवेलपमेंट पर काम करती है। इसके अलावा यह रिटेल स्पेसेज़ और इंटीग्रेटेड टाउनशिप प्रोजेक्ट्स भी बनाती है। इसके प्रोजेक्ट्स कई शहरों में फैले हैं, जैसे—मुंबई, ठाणे, पनवेल, पुणे, हैदराबाद, इंदौर, बेंगलुरु और जोधपुर।

Kalpataru Limited, Kalpataru Group का हिस्सा है। इस ग्रुप में कई और कंपनियां शामिल हैं जैसे—Kalpataru Projects International Limited, Property Solutions (India) Pvt. Ltd., Shri Shubham Logistics Ltd. और इनकी सब्सिडियरी कंपनियां।

31 मार्च 2024 तक कंपनी ने 70 प्रोजेक्ट्स पूरे कर लिए थे और 40 प्रोजेक्ट्स पर अभी काम चल रहा है।

First Published - July 1, 2025 | 10:31 AM IST

संबंधित पोस्ट