facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

DelaPlex IPO Listing: आईपीओ की बाजार में धमाकेदार एंट्री, निवेशकोंं को मिला 60% से अधिक लिस्टिंग गेन

DelaPlex IPO Listing: DelaPlex का आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) 25 जनवरी से 30 जनवरी के बीच खुला था। इसका प्राइल बैंड ₹186 से ₹192 प्रति शेयर तय किया गया था।

Last Updated- February 02, 2024 | 2:43 PM IST
Laxmi Dental IPO
DelaPlex IPO Listing

DelaPlex IPO Listing: DelaPlex के शेयरों ने आज यानी 2 फरवरी को NSE SME में शानदार एंट्री की। कंपनी के आईपीओ को निवेशकों से अच्छा रिसपांस मिला था। इसके इश्यू को ओवरऑल 177 गुना से अधिक का सब्सक्रिप्शन मिला था।

डेलप्लेक्स का शेयर प्राइस ₹309 पर लिस्ट किया गया, जो कि इसके ₹192 के इश्यू प्राइस से 60.94 प्रतिशत या ₹117 अधिक था। इसका मतलब है कि आईपीओ निवेशकों को 60 फीसदी से अधिक लिस्टिंग गेन मिला है।

हालांकि, आईपीओ पर लिस्टिंग के बाद लोअर सर्किट लग गया, क्योंकि यह मुनाफावसूली के दबाव में यह 293.55 रुपये पर आ गया। इसका मतलब है कि अब आईपीओ निवेशक 52.89 फीसदी मुनाफे में हैं।

यह भी पढ़ें: Park Hotels IPO: अगले हफ्ते खुलेगा आईपीओ, प्राइस बैंड हुआ तय

जानें DelaPlex IPO से जुड़ी अन्य जानकारी-

DelaPlex का आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) 25 जनवरी से 30 जनवरी के बीच खुला था। इसका प्राइल बैंड ₹186 से ₹192 प्रति शेयर तय किया गया था।

कंपनी के आईपीओ को निवेशकों से शानदार रिस्पांस मिला था। यह ओवरऑल 177.80 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

आईपीओ को 30 जनवरी तक खुदरा श्रेणी में 159.91 गुना, योग्य संस्थागत खरीदार (QIB) श्रेणी में 90.91 गुना और गैर-संस्थागत निवेशक (NII) श्रेणी में 335.23 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

₹46.08 करोड़ के डेलाप्लेक्स आईपीओ में 18 लाख शेयरों का एक नया इश्यू शामिल है, जो कुल मिलाकर ₹34.56 करोड़ है। इसके अलावा,₹10 प्रत्येक के 6 लाख शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) है, जो कुल मिलाकर ₹11.52 करोड़ है।

यह भी पढ़ें: Nova Agritech IPO Listing: नोवा एग्रीटेक के शेयर की बाजार में शानदार एंट्री! NSE पर 34% प्रीमियम के साथ 55 रुपये पर लिस्ट

कौन है कंपनी के प्रमोटर?

नितिन सचदेवा, मनीष इकबालचंद सचदेवा, मार्क टी. रिवर, प्रीति सचदेवा और मेसर्स डेलप्लेक्स इंक कंपनी के प्रमोटर हैं।

जुटाए गए रुपयों का क्या होगा?

ऑफर फॉर सेल का पैसा तो शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स को मिलेगा। इसके अलावा, नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों से कंपनी ऐड, सेल्स और मार्केटिंग के साथ-साथ ऑफिस लैपटॉप की खरीदारी, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।

जानें DelaPlex के बारे में

यह एक अमेरिकी कंपनी डेलाप्लेक्स इंक की सब्सिडियरी डेलाप्लेक्स लिमिटेड है। इश कंपनी को खुले हुए करीब 20 साल हो गए हैं। डेलाप्लेक्स इंक की इसमें 51 फीसदी हिस्सेदारी है। यह कंपनी टेक और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सॉल्यूशंस और कंसल्टिंग सर्विसेज प्रोवाइड कराती है।

First Published - February 2, 2024 | 11:12 AM IST

संबंधित पोस्ट