facebookmetapixel
अक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घाव​धि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFIपाइन लैब्स का IPO सिर्फ 2.5 गुना सब्सक्राइब, निवेशकों में कम दिखा उत्साहभारत-अमेरिका व्यापार वार्ता पर आशावाद से रुपये में मजबूती, डॉलर के मुकाबले 88.57 पर बंदअमेरिकी शटडाउन और ब्याज दर कटौती की उम्मीदों से चढ़ा सोना, भाव तीन सप्ताह के हाई परभारत-अमेरिका व्यापार करार का असर बाकी, बाजार में तेजी के लिए निवेशक कर रहे हैं इंतजारअक्टूबर में इक्विटी म्युचुअल फंड में निवेश निचले स्तर पर आया, SIP और गोल्ड ईटीएफ ने बाजार में स्थिरता कायम रखीEditorial: युक्तिसंगत हों टोल दरें, नीति आयोग करेगा नई प्रणाली का खाका तैयार‘हम तो ऐसे ही हैं’ के रवैये वाले भारत को समझना: जटिल, जिज्ञासु और मनमोहक

Nova Agritech IPO Listing: नोवा एग्रीटेक के शेयर की बाजार में शानदार एंट्री! NSE पर 34% प्रीमियम के साथ 55 रुपये पर लिस्ट

BSE के आंकड़ों के अनुसार, तीसरे और अंतिम दिन नोवा एग्रीटेक के आईपीओ को निवेशकों से तगड़ा रेस्पांस मिला था और इश्यू को 109.37 गुना सब्सक्राइब किया गया था।

Last Updated- January 31, 2024 | 10:46 AM IST
Mamata Machinery IPO

Nova Agritech IPO listing: नोवा एग्रीटेक के शेयर की शेयर बाजार में शानदार शुरुआत हुई है। NSE पर नोवा एग्रीटेक का शेयर 55 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ, जो आईपीओ प्राइस बैंड 41 रुपये की तुलना में 34.1 प्रतिशत ज्यादा है।

इसके अलावा BSE पर नोवा एग्रीटेक का शेयर 56 रुपये प्रति शेयर पर प्राइस लिस्ट हुआ, जो कि अपने इश्यू प्राइस के मुकाबले 36.6 प्रतिशत ज्यादा है।

एक्सपर्ट्स का क्या था अनुमान ?

एक्सपर्ट्स ने नोवा एग्रीटेक के शेयरों के 14 से 20 रुपये प्रति शेयर के प्रीमियम पर लिस्ट होने के अनुमान लगाया था। वहीं, कुछ विशेषज्ञों ने शेयर के 41 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस से लगभग 60 प्रतिशत के प्रीमियम पर लिस्ट होने का भी अनुमान लगाया था।

कितना हुआ था सब्सक्राइब ?

BSE के आंकड़ों के अनुसार, तीसरे और अंतिम दिन नोवा एग्रीटेक के आईपीओ को निवेशकों से तगड़ा रेस्पांस मिला था और इश्यू को 109.37 गुना सब्सक्राइब किया गया था।

कहां होगा फंड का इस्तेमाल ?

आईपीओ के जरिये मिलने वाली राशि का इस्तेमाल कंपनी एक नया फॉर्मूलेशन प्लांट स्थापित करने के लिए अपनी सहायक कंपनी नोवा एग्री साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड में निवेश को लेकर करेगी।

साथ ही मौजूदा फॉर्मूलेशन प्लांट के विस्तार के लिए कंपनी में पूंजीगत व्यय भी डालेगी। इसके अलावा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी फंड का इस्तेमाल किया जाएगा।

नोवा एग्रीटेक लिमिटेड के बारे में

मई 2007 में हैदराबाद में स्थापित नोवा एग्रीटेक लिमिटेड ऐसे उत्पाद बनाती है जो किसानों को बेहतर फसल उगाने में मदद करते हैं। मुख्य फोकस तीन चीजों पर है: मिट्टी की हेल्थ, पौधों की देखभाल और फसल सुरक्षा।

कंपनी टेक्नोलॉजी का उपयोग कर उत्पाद बनाती हैं। साथ ही कंपनी किसानों की जरूरतों के बारे में जानकारी हासिल करने और उनकी आवश्यकताओं को पूरा करने वाले अनुकूलित समाधान विकसित करने के लिए उनके साथ सहयोग करती है।

First Published - January 31, 2024 | 10:46 AM IST

संबंधित पोस्ट