Nova Agritech IPO listing: नोवा एग्रीटेक के शेयर की शेयर बाजार में शानदार शुरुआत हुई है। NSE पर नोवा एग्रीटेक का शेयर 55 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ, जो आईपीओ प्राइस बैंड 41 रुपये की तुलना में 34.1 प्रतिशत ज्यादा है।
इसके अलावा BSE पर नोवा एग्रीटेक का शेयर 56 रुपये प्रति शेयर पर प्राइस लिस्ट हुआ, जो कि अपने इश्यू प्राइस के मुकाबले 36.6 प्रतिशत ज्यादा है।
एक्सपर्ट्स का क्या था अनुमान ?
एक्सपर्ट्स ने नोवा एग्रीटेक के शेयरों के 14 से 20 रुपये प्रति शेयर के प्रीमियम पर लिस्ट होने के अनुमान लगाया था। वहीं, कुछ विशेषज्ञों ने शेयर के 41 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस से लगभग 60 प्रतिशत के प्रीमियम पर लिस्ट होने का भी अनुमान लगाया था।
कितना हुआ था सब्सक्राइब ?
BSE के आंकड़ों के अनुसार, तीसरे और अंतिम दिन नोवा एग्रीटेक के आईपीओ को निवेशकों से तगड़ा रेस्पांस मिला था और इश्यू को 109.37 गुना सब्सक्राइब किया गया था।
कहां होगा फंड का इस्तेमाल ?
आईपीओ के जरिये मिलने वाली राशि का इस्तेमाल कंपनी एक नया फॉर्मूलेशन प्लांट स्थापित करने के लिए अपनी सहायक कंपनी नोवा एग्री साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड में निवेश को लेकर करेगी।
साथ ही मौजूदा फॉर्मूलेशन प्लांट के विस्तार के लिए कंपनी में पूंजीगत व्यय भी डालेगी। इसके अलावा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी फंड का इस्तेमाल किया जाएगा।
नोवा एग्रीटेक लिमिटेड के बारे में
मई 2007 में हैदराबाद में स्थापित नोवा एग्रीटेक लिमिटेड ऐसे उत्पाद बनाती है जो किसानों को बेहतर फसल उगाने में मदद करते हैं। मुख्य फोकस तीन चीजों पर है: मिट्टी की हेल्थ, पौधों की देखभाल और फसल सुरक्षा।
कंपनी टेक्नोलॉजी का उपयोग कर उत्पाद बनाती हैं। साथ ही कंपनी किसानों की जरूरतों के बारे में जानकारी हासिल करने और उनकी आवश्यकताओं को पूरा करने वाले अनुकूलित समाधान विकसित करने के लिए उनके साथ सहयोग करती है।