facebookmetapixel
चुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौकाCBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाईUrban Company IPO: ₹1,900 करोड़ जुटाने के लिए खुला आईपीओ, लंबी अवधि के लिए निवेशक करें सब्सक्रिप्शन

Nova Agritech IPO Listing: नोवा एग्रीटेक के शेयर की बाजार में शानदार एंट्री! NSE पर 34% प्रीमियम के साथ 55 रुपये पर लिस्ट

BSE के आंकड़ों के अनुसार, तीसरे और अंतिम दिन नोवा एग्रीटेक के आईपीओ को निवेशकों से तगड़ा रेस्पांस मिला था और इश्यू को 109.37 गुना सब्सक्राइब किया गया था।

Last Updated- January 31, 2024 | 10:46 AM IST
Mamata Machinery IPO

Nova Agritech IPO listing: नोवा एग्रीटेक के शेयर की शेयर बाजार में शानदार शुरुआत हुई है। NSE पर नोवा एग्रीटेक का शेयर 55 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ, जो आईपीओ प्राइस बैंड 41 रुपये की तुलना में 34.1 प्रतिशत ज्यादा है।

इसके अलावा BSE पर नोवा एग्रीटेक का शेयर 56 रुपये प्रति शेयर पर प्राइस लिस्ट हुआ, जो कि अपने इश्यू प्राइस के मुकाबले 36.6 प्रतिशत ज्यादा है।

एक्सपर्ट्स का क्या था अनुमान ?

एक्सपर्ट्स ने नोवा एग्रीटेक के शेयरों के 14 से 20 रुपये प्रति शेयर के प्रीमियम पर लिस्ट होने के अनुमान लगाया था। वहीं, कुछ विशेषज्ञों ने शेयर के 41 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस से लगभग 60 प्रतिशत के प्रीमियम पर लिस्ट होने का भी अनुमान लगाया था।

कितना हुआ था सब्सक्राइब ?

BSE के आंकड़ों के अनुसार, तीसरे और अंतिम दिन नोवा एग्रीटेक के आईपीओ को निवेशकों से तगड़ा रेस्पांस मिला था और इश्यू को 109.37 गुना सब्सक्राइब किया गया था।

कहां होगा फंड का इस्तेमाल ?

आईपीओ के जरिये मिलने वाली राशि का इस्तेमाल कंपनी एक नया फॉर्मूलेशन प्लांट स्थापित करने के लिए अपनी सहायक कंपनी नोवा एग्री साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड में निवेश को लेकर करेगी।

साथ ही मौजूदा फॉर्मूलेशन प्लांट के विस्तार के लिए कंपनी में पूंजीगत व्यय भी डालेगी। इसके अलावा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी फंड का इस्तेमाल किया जाएगा।

नोवा एग्रीटेक लिमिटेड के बारे में

मई 2007 में हैदराबाद में स्थापित नोवा एग्रीटेक लिमिटेड ऐसे उत्पाद बनाती है जो किसानों को बेहतर फसल उगाने में मदद करते हैं। मुख्य फोकस तीन चीजों पर है: मिट्टी की हेल्थ, पौधों की देखभाल और फसल सुरक्षा।

कंपनी टेक्नोलॉजी का उपयोग कर उत्पाद बनाती हैं। साथ ही कंपनी किसानों की जरूरतों के बारे में जानकारी हासिल करने और उनकी आवश्यकताओं को पूरा करने वाले अनुकूलित समाधान विकसित करने के लिए उनके साथ सहयोग करती है।

First Published - January 31, 2024 | 10:46 AM IST

संबंधित पोस्ट