facebookmetapixel
Dividend Stocks: अगले हफ्ते निवेशकों के बल्ले-बल्ले! 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, देखें पूरी लिस्टअमेरिका की नई H-1B वीजा फीस से भारतीय IT और इंजीनियर्स पर असर: NasscomHDFC, PNB और BoB ने MCLR घटाई, EMI में मिल सकती है राहतH-1B वीजा होल्डर्स के लिए अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट, जेपी मॉर्गन की चेतावनी: अभी US छोड़कर नहीं जाएंDividend Stocks: सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर से जुड़ी यह कंपनी देगी 30% का तगड़ा डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेराष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत बना रहा है भारत का अंतरिक्ष कार्यक्रम: ISRO प्रमुखडिफेंस सेक्टर में 1 लाख स्टार्टअप्स की जरूरत, अधिग्रहण प्रक्रिया तेज करने की सलाह: राजिंदर भाटियादोपहिया वाहनों के इंश्योरेंस क्लेम में 15% का उछाल, EV लोगों के लिए महंगा साबित हो रहा: रिपोर्टभावनगर पहुंचे PM मोदी, ₹34,200 करोड़ की विकास योजनाओं का किया शुभारंभ; कांग्रेस पर साधा निशानाFlipkart Minutes और Bigbasket ने क्विक कॉमर्स में बढ़ाई रफ्तार, आईफोन-17 अब मिनटों में

Bajaj Housing Finance के IPO की बाजार में धमाकेदार एंट्री! एक झटके में निवेशकों का पैसा डबल, मिला 114% का मुनाफा

बीएसई (BSE) पर बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर ₹150 प्रति शेयर पर लिस्ट हुए जो ₹70 प्रति शेयर के इश्यू प्राइस से 114.29% ज्यादा है।

Last Updated- September 16, 2024 | 10:21 AM IST
IPO Listing: Senores up 43 percent on debut, Ventiv up 10 percent आगाज पर सेनोरेस 43 फीसदी चढ़ा, वेंटिव में 10 फीसदी की बढ़त

Bajaj Housing Finance IPO Listing Price: बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ की सोमवार को शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री हुई और लिस्टिंग पर निवेशकों का पैसा दोगुना से ज्यादा हो गया।

बीएसई (BSE) पर बजाज हाउसिंग फाइनेंस (Bajaj Housing Finance) के शेयर ₹150 प्रति शेयर पर लिस्ट हुए जो ₹70 प्रति शेयर के इश्यू प्राइस से 114.29% ज्यादा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर 114.29% के शानदार प्रीमियम के साथ ₹150 प्रति शेयर पर लिस्ट हुए।

उम्मीदों के अनुरूप रही बजाज हाउसिंग आईपीओ की लिस्टिंग

बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ लिस्टिंग काफी हद तक स्ट्रीट अनुमान के अनुरूप थी। विश्लेषकों ने आईपीओ के बड़े लिस्टिंग गेन के साथ लिस्ट होने की उम्मीद जताई थी। बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ जीएमपी ने मल्टीबैगर रिटर्न के साथ लिस्टिंग का भी संकेत दिया था।

निवेशकों ने मिला था तगड़ा रिस्पांस

बता दें कि बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों की शानदार लिस्टिंग इसके आईपीओ को मिले मजबूत रिस्पांस के कारण हुई है। बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ को रिकॉर्ड 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की बोलियां मिली थी।

बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ को करीब 90 लाख आवेदन मिले, जिसने टाटा टेक्नोलॉजिज के पिछले रिकॉर्ड 73.5 लाख आवेदनों को पीछे छोड़ दिया था। इसके अलावा बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ को 63.61 गुना सब्सक्राइब किया गया था और 72.75 करोड़ शेयरों की पेशकश के मुकाबले 4628 करोड़ से अधिक शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं थी।

बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ के लिए बोली 9 सितंबर को शुरू हुई और 11 सितंबर को समाप्त हुई। आईपीओ अलॉटमेंट को 12 सितंबर को अंतिम रूप दिया गया और बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ लिस्टिंग की तारीख 16 सितंबर तय की गई थी।

कंपनी ने आईपीओ से ₹6,560 करोड़ जुटाए

बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹66 से ₹70 प्रति शेयर तय किया गया था। इश्यू प्राइस के अपर बैंड पर कंपनी ने आईपीओ से ₹6,560 करोड़ जुटाए। इसमें ₹3,560 करोड़ के मूल्य के 50.86 करोड़ इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू भी शामिल था। वहीं, ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के तहत 3000 करोड़ के शेयरों की पेशकश की गई थी।

First Published - September 16, 2024 | 10:10 AM IST

संबंधित पोस्ट