Atmastco IPO Details: एटमास्टको लिमिटेड (Atmastco IPO) ने आईपीओ की डेट का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने सोमवार को बताया कि उसका आईपीओ 15 फरवरी को खुलेगा।
इंजीनियरिंग, खरीद व मेंफ्युक्चरिंग कंपनी एटमास्टको लिमिटेड की आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के जरिये 56 करोड़ रुपये से अधिक राशि जुटाने की योजना है।
सब्सक्रिप्शन के लिए कब खुलेगा आईपीओ ?
एटमास्टको लिमिटेड का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 15 फरवरी को खुलेगा और 20 फरवरी को बंद होगा।
कहां लिस्ट होंगे कंपनी के शेयर ?
आईपीओ पूरा होने के बाद कंपनी के शेयरों को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के Small and Medium Enterprises (SME) प्लेटफार्म एनएसई इमर्ज पर लिस्ट होंगे।
कितना है प्राइस बैंड ?
एटमास्टको के आईपीओ का प्राइस बैंड 77 रुपये है।
लॉट साइज ?
कंपनी का आईपीओ का न्यूनतम लॉट साइज 1600 शेयर है। रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए आवश्यक निवेश की न्यूनतम राशि 123,200 रुपये है। वहीं, एचएनआई के लिए मिनिमम लॉट साइज निवेश 2 लॉट (3,200 शेयर) है, जिसकी राशि 246,400 रुपये है।
एटमास्टको आईपीओ प्रमोटर होल्डिंग
कंपनी के प्रमोटर सुब्रमण्यम स्वामीनाथन अय्यर, वेंकटरमन गणेशन, श्रीमती जयासुधा अय्यर और एपेक्स स्टील एंड टेक्नोलॉजी (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड हैं।
एटमास्टको लिमिटेड के बारे में
अप्रैल 1994 में शुरू हुई एटमास्टको लिमिटेड एक टर्नकी/ईपीसी कॉन्ट्रैक्टर है, जो ferrous और non-ferrous क्षेत्रों में अलग-अलग सेवाएं और परियोजना प्रबंधन समाधान प्रदान करता है।
कंपनी विभिन्न औद्योगिक अनुप्रयोगों में उपयोग किए जाने वाले विभिन्न सटीक उपकरणों और भारी निर्माण संरचनाओं के निर्माण में भी शामिल है। इन उत्पादों में सीलिंग गर्डर, रेलवे गर्डर, कॉलम और ब्रेसिंग, बोल्टेड संरचनाएं, उपकरण और दबाव नलिकाएं, बॉक्स कॉलम और बहुत कुछ शामिल हैं।