Ather Energy IPO Allotment: इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली ईवी कंपनी Ather Energy IPO को निवेशकों से ठंडा रिस्पांस मिला है। पब्लिक इश्यू को कुल मिलाकर 1.50 गुना सब्सक्राइब किया गया। आईपीओ सब्सक्राइब करने के लिए 28 अप्रैल को खुला यह और 30 अप्रैल को बंद हो गया। एथर एनर्जी आईपीओ को सब्सक्राइब करने के तीसरे दिन 74 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला। जबकि पहले दिन इश्यू को 19 प्रतिशत और दूसरे दिन 30 फीसदी सब्सक्राइब किया गया था। इस तरह आईपीओ को टोटल 1.50 गुना सब्सक्राइब किया गया।
रिटेल निवेशकों की श्रेणी में यह सबसे ज्यादा 1.89 गुना सब्सक्राइब हुआ। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) श्रेणी में 1.76 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) श्रेणी में आईपीओ को 69 प्रतिशत ही सब्सक्राइब किया गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के आंकड़ों के अनुसार, एथर एनर्जी आईपीओ को कुल मिलाकर 7,67,49,068 इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। जबकि बिक्री के लिए 5,33,63,160 शेयर रखे गए थे।
एथर एनर्जी आईपीओ (Ather Energy IPO) का अलॉटमेंट स्टेटस रजिस्ट्रार की वेबसाइट https://linkintime.co.in/initial_offer/public-issues.html पर चेक कर सकते हैं।
BSE पर Ather Energy IPO अलॉटमेंट चेक करने का प्रॉसेस
1. Ather Energy IPO या किसी भी कंपनी के IPO का अलॉटमेंट चेक करने के लिए आप सबसे पहले https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाए।
2. वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने Issue Type के तहत दो ऑप्शंस आएंगे। आपको इसमें Equity पर क्लिक करना है।
3. इसके बाद अगला ऑप्शन issue name के नाम से आएगा। इसमें आपको अपने IPO का नाम सेलेक्ट करना है।
4. ये सब करने के बाद आप दिए गए बॉक्स में अपना एप्लिकेशन नंबर सब्मिट करें। आप अपने PAN कार्ड की डिटेल्स भी डाल सकते हैं।
5. इसके बाद ‘सर्च’ पर क्लिक करें और Ather Energy IPO का अलॉटमेंट स्टेटस आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
ये भी पढ़ें: TCS dividend: हर शेयर पर ₹30 का डिविडेंड देगी IT दिग्गज, रिकॉर्ड डेट फाइनल; चेक करें अकाउंट में कब आएंगे पैसे
एथर एनर्जी का आईपीओ का अलॉटमेंट शुक्रवार, 2 मई 2025 को होने की उम्मीद है। जबकि शेयर 6 मई 2025 को बीएसई और एनएसई दोनों एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे।
एथर एनर्जी आईपीओ ग्रे मार्केट में सपाट रिस्पांस दे रहा है। अनौपचारिक बाजार गतिविधियों पर नज़र रखने वाले सूत्रों के अनुसार, कंपनी के नॉन लिस्टेड शेयर मंगलवार (29 अप्रैल) को ग्रे मार्केट में 321 रुपये पर फ्लैट कारोबार कर रहे है। यह संकेत देता है कि एथर एनर्जी आईपीओ अपने प्राइस बैंड के भाव पर ही लिस्ट हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Canara HSBC Life IPO: केनरा HSBC लाइफ में हिस्सा बेचेंगे पीएनबी और केनरा बैंक
एथर एनर्जी के आईपीओ का प्राइस बैंड 304-321 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। इसके एक लॉट में 46 शेयर हैं। निवेशक मिनिमम 46 शेयर या इसके मल्टिपल में अप्लाई कर सकते हैं। रिटेल निवेशकों को एक लॉट के लिए बोली लगाने के लिए मिनिमम 14,766 रुपये चाहिए होंगे। जबकि रिटेल निवेशक मैक्सिमम 13 लॉट या 598 शेयरों तक के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Ather Energy IPO | डिटेल्स |
---|---|
प्राइस बैंड (₹) | ₹304 – ₹321 |
इश्यू साइज | ₹2,980.76 करोड़ |
लॉट साइज | 46 शेयर |
इश्यू ओपन होने की तारीख | 28 अप्रैल 2025 |
इश्यू बंद होने की तारीख | 30 अप्रैल 2025 |
लीड मैनेजर | एक्सिस कैपिटल, HSBC, JM फाइनेंशियल्स, नोमुरा |
रजिस्ट्रार | लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड |
लिस्टिंग की तारीख | 6 मई 2025 |
लिस्टिंग एक्सचेंज | बीएसई, एनएसई |