facebookmetapixel
GST में सुधारों से अर्थव्यवस्था को मिलेगी गति, महंगाई बढ़ने का जोखिम नहीं: सीतारमणइजरायल के वित्त मंत्री बेजालेल स्मोटरिच 8 सितंबर को भारत आएंगे, दोनों देशों के बीच BIT करार हो सकता है फाइनलGold Outlook: हो जाए तैयार, सस्ता हो सकता है सोना! एक्सपर्ट्स ने दिए संकेतVedanta ने JAL को अभी ₹4,000 करोड़ देने की पेशकश की, बाकी पैसा अगले 5-6 सालों में चुकाने का दिया प्रस्ताव1 करोड़ का घर खरीदने के लिए कैश दें या होम लोन लें? जानें चार्टर्ड अकाउंटेंट की रायदुनियाभर में हालात बिगड़ते जा रहे, निवेश करते समय….‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने निवेशकों को क्या सलाह दी?SEBI की 12 सितंबर को बोर्ड मीटिंग: म्युचुअल फंड, IPO, FPIs और AIFs में बड़े सुधार की तैयारी!Coal Import: अप्रैल-जुलाई में कोयला आयात घटा, गैर-कोकिंग कोयले की खपत कमUpcoming NFO: पैसा रखें तैयार! दो नई स्कीमें लॉन्च को तैयार, ₹100 से निवेश शुरूDividend Stocks: 100% का तगड़ा डिविडेंड! BSE 500 कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते

1 करोड़ का घर खरीदने के लिए कैश दें या होम लोन लें? जानें चार्टर्ड अकाउंटेंट की राय

घर खरीदें स्मार्ट तरीके से: कैश की शांति या लोन से दीर्घकालिक लाभ, चुनाव आपकी जरूरत और जोखिम क्षमता पर निर्भर

Last Updated- September 07, 2025 | 5:23 PM IST
Buy a home
Representative Image

अगर आप 1 करोड़ रुपये का घर खरीदने की सोच रहे हैं, तो सवाल यह है कि पूरी रकम कैश में दें या लोन लेकर धीरे-धीरे चुकाएं। चार्टर्ड अकाउंटेंट रुचिता वाघानी के अनुसार, सही ऑप्शन आपकी उम्र, जोखिम लेने की क्षमता और वित्तीय अनुशासन पर निर्भर करता है।

कैश में खरीदने के फायदे:

  • कोई EMI या ब्याज नहीं देना पड़ेगा।

  • घर तुरंत आपका होगा।

  • विक्रेता से बेहतर सौदेबाजी की संभावना।

  • ब्याज दर बढ़ने की चिंता नहीं।

ध्यान देने वाली बात:

पूरी रकम एक ही जगह निवेश होने से आपकी नकदी (liquidity) कम हो जाएगी और अन्य निवेश से मिलने वाले रिटर्न से चूक सकते हैं।

होम लोन लेने के फायदे:

  • बचत को अन्य निवेशों में लगाया जा सकता है।

  • पुराने नियम के तहत सालाना 3.5 लाख रुपये तक टैक्स बचत।

  • भविष्य की आमदनी से EMI चुकाना आसान लगता है।

  • अगर निवेश बेहतर रिटर्न देते हैं, तो लोन की ब्याज लागत से ज्यादा लाभ हो सकता है।

ध्यान देने वाली बात:

  • 1 करोड़ रुपये का लोन 20 साल में करीब 2.07 करोड़ रुपये में चुकाना होगा (1.07 करोड़ ब्याज सहित)।

  • नियमित आमदनी पर निर्भरता जरूरी है।

  • निवेश उम्मीद के मुताबिक न चलें तो नुकसान भी हो सकता है।

कैसे तय करें?

कैश में खरीदें अगर:

  • आप जोखिम कम लेने वाले हैं या रिटायरमेंट के करीब हैं।

  • बिना कर्ज के जीवन और मानसिक शांति ज्यादा जरूरी है।

  • EMI का बोझ नहीं लेना चाहते।

लोन लें अगर:

  • आप 40 साल से कम उम्र के हैं और स्थिर आमदनी है।

  • बचे हुए पैसे को शेयर, म्यूचुअल फंड या बिजनेस में निवेश कर सकते हैं।

  • दीर्घकालिक धन निर्माण के लिए कर्ज संभालने में सहज हैं।

ध्यान दें-

कोई भी विकल्प सभी के लिए सही नहीं है। जरूरी यह है कि आप आज की वित्तीय स्वतंत्रता और भविष्य में ज्यादा रिटर्न पाने की संभावना में क्या अहमियत देते हैं।

First Published - September 7, 2025 | 5:23 PM IST

संबंधित पोस्ट