facebookmetapixel
वाहन क्षेत्र : तीसरी तिमाही में हुए 4.6 अरब डॉलर के रिकॉर्ड सौदे, ईवी में बढ़ी रुचित्योहारी सीजन में जगी इजाफे की उम्मीद, डेवलपरों को धमाकेदार बिक्री की आसJLR हैकिंग से ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को 2.55 अरब डॉलर का नुकसान, 5,000 से ज्यादा संगठन हुए प्रभावितको-वर्किंग में मिल रहे नए आयाम: डिजाइन, तकनीक और ब्रांडिंग से तैयार हो रहे क्षेत्र-विशिष्ट कार्यस्थलपश्चिम एशिया को खूब भा रही भारतीय चाय की चुस्की, रूस और अमेरिका से गिरावट की भरपाईछोटे उद्यमों के लिए बड़ी योजना बना रही सरकार, लागत घटाने और उत्पादकता बढ़ाने पर जोररूसी तेल खरीद घटाएगा भारत, व्यापार मुद्दों पर हुई चर्चा: ट्रंपपर्सिस्टेंट सिस्टम्स को बैंकिंग व बीएफएसआई से मिली मदद, 1 साल में शेयर 5.3% चढ़ासोने की कीमतों में मुनाफावसूली और मजबूत डॉलर के दबाव से गिरावट, चांदी और प्लेटिनम भी कमजोरआपूर्ति के जोखिम और अमेरिका-चीन वार्ता की उम्मीद से तेल के भाव उछले, 62 डॉलर प्रति बैरल के पार

1 करोड़ का घर खरीदने के लिए कैश दें या होम लोन लें? जानें चार्टर्ड अकाउंटेंट की राय

घर खरीदें स्मार्ट तरीके से: कैश की शांति या लोन से दीर्घकालिक लाभ, चुनाव आपकी जरूरत और जोखिम क्षमता पर निर्भर

Last Updated- September 07, 2025 | 5:23 PM IST
Buy a home
Representative Image

अगर आप 1 करोड़ रुपये का घर खरीदने की सोच रहे हैं, तो सवाल यह है कि पूरी रकम कैश में दें या लोन लेकर धीरे-धीरे चुकाएं। चार्टर्ड अकाउंटेंट रुचिता वाघानी के अनुसार, सही ऑप्शन आपकी उम्र, जोखिम लेने की क्षमता और वित्तीय अनुशासन पर निर्भर करता है।

कैश में खरीदने के फायदे:

  • कोई EMI या ब्याज नहीं देना पड़ेगा।

  • घर तुरंत आपका होगा।

  • विक्रेता से बेहतर सौदेबाजी की संभावना।

  • ब्याज दर बढ़ने की चिंता नहीं।

ध्यान देने वाली बात:

पूरी रकम एक ही जगह निवेश होने से आपकी नकदी (liquidity) कम हो जाएगी और अन्य निवेश से मिलने वाले रिटर्न से चूक सकते हैं।

होम लोन लेने के फायदे:

  • बचत को अन्य निवेशों में लगाया जा सकता है।

  • पुराने नियम के तहत सालाना 3.5 लाख रुपये तक टैक्स बचत।

  • भविष्य की आमदनी से EMI चुकाना आसान लगता है।

  • अगर निवेश बेहतर रिटर्न देते हैं, तो लोन की ब्याज लागत से ज्यादा लाभ हो सकता है।

ध्यान देने वाली बात:

  • 1 करोड़ रुपये का लोन 20 साल में करीब 2.07 करोड़ रुपये में चुकाना होगा (1.07 करोड़ ब्याज सहित)।

  • नियमित आमदनी पर निर्भरता जरूरी है।

  • निवेश उम्मीद के मुताबिक न चलें तो नुकसान भी हो सकता है।

कैसे तय करें?

कैश में खरीदें अगर:

  • आप जोखिम कम लेने वाले हैं या रिटायरमेंट के करीब हैं।

  • बिना कर्ज के जीवन और मानसिक शांति ज्यादा जरूरी है।

  • EMI का बोझ नहीं लेना चाहते।

लोन लें अगर:

  • आप 40 साल से कम उम्र के हैं और स्थिर आमदनी है।

  • बचे हुए पैसे को शेयर, म्यूचुअल फंड या बिजनेस में निवेश कर सकते हैं।

  • दीर्घकालिक धन निर्माण के लिए कर्ज संभालने में सहज हैं।

ध्यान दें-

कोई भी विकल्प सभी के लिए सही नहीं है। जरूरी यह है कि आप आज की वित्तीय स्वतंत्रता और भविष्य में ज्यादा रिटर्न पाने की संभावना में क्या अहमियत देते हैं।

First Published - September 7, 2025 | 5:23 PM IST

संबंधित पोस्ट