facebookmetapixel
Gold, silver price today: सोने-चांदी की कीमतों में तेजी; MXC पर चेक करें आज का भावGST 2.0 झटका या जैकपॉट? SBI रिपोर्ट ने बताईं कई जरूरी बातेंGST राहत से इंश्योरेंस पॉलिसियों की खरीद टाल सकते हैं ग्राहक, बिक्री में अस्थायी गिरावट संभवGST घटाने को लेकर केंद्र और राज्यों का साझा फैसला: CBIC चेयरमैनऑइल मार्केटिंग कंपनियों पर कम कीमत और ज्यादा जीएसटी की दोहरी मार2 साल में 1136% रिटर्न! अब पहली बार स्टॉक स्प्लिट और डिविडेंड का तोहफा, सितंबर में रिकॉर्ड डेटभारत-सिंगापुर ने बढ़ाई रणनीतिक साझेदारी, 5 अहम समझौतों पर हस्ताक्षरGST 2.0 का स्वागत, लेकिन कुछ राज्यों ने राजस्व हानि पर जताई चिंताकंपनियों में रोमांस: स्पष्ट नियम-कायदे पर बढ़ती सक्रियतासाबुन, शैम्पू से लेकर बिस्कुट तक सस्ते! सरकार ने GST घटाकर 18% से 5% किया

दो दिन में 25 गुना सब्सक्राइब हुआ IPO, दांव लगाने का आखिरी मौका; ग्रे मार्केट से क्या मिल रहा रिस्पांस?

Amanta Healthcare IPO: कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 120 to 126 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इश्यू के जरिए कंपनी का लक्ष्य 126 करोड़ रुपये जुटाना का है।

Last Updated- September 03, 2025 | 11:06 AM IST
Amanta Healthcare IPO

Amanta Healthcare IPO GMP: अमांता हेल्थकेयर आईपीओ सब्सक्राइब करने के लिए बुधवार (3 सितंबर) को बंद हो रहा है। कंपनी का आईपीओ का साइज 126 करोड़ रुपये है। आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश शेयरों पर आधारित है। इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल नहीं है। पब्लिक इश्यू के तहत कंपनी 70 लाख शेयर जारी करेगी। बता दें कि यह आईपीओ अप्लाई करने के लिए सोमवार (1 सितंबर) को खुला था।

कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 120 to 126 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इश्यू के जरिए कंपनी का लक्ष्य 126 करोड़ रुपये जुटाना का है। इस राशि का इस्तेमाल कंपनी सिविल कंस्ट्रक्शन वर्क और इक्विपमेंट और मशीनरी की खरीद के लिए करेगी।

यह भी पढ़ें: Vikran Engineering IPO की फीकी लिस्टिंग, निवेशकों को नहीं मिला बड़ा रिटर्न; ₹99 रुपये पर लिस्ट हुए शेयर

Amanta Healthcare IPO: 25 गुना सब्सक्राइब हुआ

अमांता हेल्थकेयर आईपीओ अप्लाई करने के दूसरे दिन तक कुल 25.83 गुना अप्लाई हुआ है। रिटेल केटेगरी में आईपीओ को अब तक 28.25 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। एनआईआई केटेगरी की बात करें तो इसे अभी तक 53.71 गुना अप्लाई किया गया है। वहीं, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स ने अभी तक 67 प्रतिशत अप्लाई किया है।

अमांता हेल्थकेयर का आईपीओ के अलॉटमेंट को गुरुवार (4 सितंबर) को फाइनल रूप दिया जा सकता है। निवेशक कम से कम 119 शेयरों वाले एक लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं। अधिकतम मूल्य पर एक रिटेल निवेशक को कम से कम 14,994 रुपये का निवेश करना होगा।

Amanta Healthcare IPO GMP

बाजार की अनऑफिशियल गतिविधियों पर नजर रखने वाले सूत्रों के अनुसार, अमांता हेल्थकेयर के नॉन-लिस्टेड शेयर बुधवार सुबह 138 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। यह प्राइस बैंड के अपर एंड 126 रुपये से 12 रुपये या 9.52 प्रतिशत अधिक है।

यह भी पढ़ें: बोट, अर्बन कंपनी और 11 अन्य के आईपीओ को सेबी की मंजूरी, दलाल स्ट्रीट पर बढ़ेगा ट्रैफिक

Amanta Healthcare IPO: सब्सक्राइब करना चाहिए या नहीं?

Anand Rathi Research: लॉन्ग टर्म रेटिंग

आनंद राठी के विश्लेषकों के अनुसार, अपर प्राइस बैंड पर कंपनी का वैल्यू वित्त वर्ष 2025 के पी/ई 46.6x पर है। इश्यू के बाद मार्केट कैप 489.2 करोड़ रुपये है। ब्रोकरेज ने कहा, “कंपनी का लक्ष्य अपनी फॉर्मूलेशन विशेषज्ञता और बड़े पैमाने पर विनिर्माण क्षमताओं का लाभ उठाकर मौजूदा ग्राहकों के साथ संबंध मज़बूत करना और नए ग्राहक बनाना है। कंपनी अतिरिक्त कारोबार खड़ा करने के लिए अपने पोर्टफोलियो का विस्तार नए उत्पादों, जटिल खुराकों और बढ़ी हुई क्षमताओं में करने की भी योजना बना रही है।”

इन कारकों का हवाला देते हुए आनंद राठी ने कहा कि आईपीओ पूरी तरह से फुली प्राइसड लग रहा है। इसी के साथ ब्रोकरेज ने आईपीओ लॉन्ग टर्म लिहाज से सब्सक्राइब करने की सलाह दी है।

First Published - September 3, 2025 | 10:51 AM IST

संबंधित पोस्ट