Amanta Healthcare IPO GMP: अमांता हेल्थकेयर आईपीओ सब्सक्राइब करने के लिए बुधवार (3 सितंबर) को बंद हो रहा है। कंपनी का आईपीओ का साइज 126 करोड़ रुपये है। आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश शेयरों पर आधारित है। इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल नहीं है। पब्लिक इश्यू के तहत कंपनी 70 लाख शेयर जारी करेगी। बता दें कि यह आईपीओ अप्लाई करने के लिए सोमवार (1 सितंबर) को खुला था।
कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 120 to 126 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इश्यू के जरिए कंपनी का लक्ष्य 126 करोड़ रुपये जुटाना का है। इस राशि का इस्तेमाल कंपनी सिविल कंस्ट्रक्शन वर्क और इक्विपमेंट और मशीनरी की खरीद के लिए करेगी।
यह भी पढ़ें: Vikran Engineering IPO की फीकी लिस्टिंग, निवेशकों को नहीं मिला बड़ा रिटर्न; ₹99 रुपये पर लिस्ट हुए शेयर
अमांता हेल्थकेयर आईपीओ अप्लाई करने के दूसरे दिन तक कुल 25.83 गुना अप्लाई हुआ है। रिटेल केटेगरी में आईपीओ को अब तक 28.25 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। एनआईआई केटेगरी की बात करें तो इसे अभी तक 53.71 गुना अप्लाई किया गया है। वहीं, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स ने अभी तक 67 प्रतिशत अप्लाई किया है।
अमांता हेल्थकेयर का आईपीओ के अलॉटमेंट को गुरुवार (4 सितंबर) को फाइनल रूप दिया जा सकता है। निवेशक कम से कम 119 शेयरों वाले एक लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं। अधिकतम मूल्य पर एक रिटेल निवेशक को कम से कम 14,994 रुपये का निवेश करना होगा।
बाजार की अनऑफिशियल गतिविधियों पर नजर रखने वाले सूत्रों के अनुसार, अमांता हेल्थकेयर के नॉन-लिस्टेड शेयर बुधवार सुबह 138 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। यह प्राइस बैंड के अपर एंड 126 रुपये से 12 रुपये या 9.52 प्रतिशत अधिक है।
यह भी पढ़ें: बोट, अर्बन कंपनी और 11 अन्य के आईपीओ को सेबी की मंजूरी, दलाल स्ट्रीट पर बढ़ेगा ट्रैफिक
आनंद राठी के विश्लेषकों के अनुसार, अपर प्राइस बैंड पर कंपनी का वैल्यू वित्त वर्ष 2025 के पी/ई 46.6x पर है। इश्यू के बाद मार्केट कैप 489.2 करोड़ रुपये है। ब्रोकरेज ने कहा, “कंपनी का लक्ष्य अपनी फॉर्मूलेशन विशेषज्ञता और बड़े पैमाने पर विनिर्माण क्षमताओं का लाभ उठाकर मौजूदा ग्राहकों के साथ संबंध मज़बूत करना और नए ग्राहक बनाना है। कंपनी अतिरिक्त कारोबार खड़ा करने के लिए अपने पोर्टफोलियो का विस्तार नए उत्पादों, जटिल खुराकों और बढ़ी हुई क्षमताओं में करने की भी योजना बना रही है।”
इन कारकों का हवाला देते हुए आनंद राठी ने कहा कि आईपीओ पूरी तरह से फुली प्राइसड लग रहा है। इसी के साथ ब्रोकरेज ने आईपीओ लॉन्ग टर्म लिहाज से सब्सक्राइब करने की सलाह दी है।