Vikran Engineering IPO listing: विक्रान इंजीनियरिंग आईपीओ के शेयर बुधवार (3 सितंबर) को भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट हो गए। हालांकि, आईपीओ की लिस्टिंग फीकी रही और निवेशकों को कोई बड़ा रिटर्न नहीं मिला। बीएसई पर विक्रान इंजीनियरिंग के शेयर 99.70 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए। यह 97 रुपये के इश्यू प्राइस से 2.70 रुपये प्रति शेयर या 2.78 प्रतिशत ज्यादा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के शेयर 99 रुपये पर लिस्ट हु। यह अपर प्राइस बैंड के मुकाबले 2 रुपये प्रति शेयर या 2.06 प्रतिशत अधिक है।
विक्रान इंजीनियरिंग के आईपीओ की लिस्टिंग पॉजिटिव रही। लेकिन यह ग्रे मार्केट की उम्मीदों से थोड़ा कम रहा। शुरुआत से पहले विक्रान इंजीनियरिंग के नॉन-लिस्टेड शेयर लगभग 101.10 रुपये पर कारोबार कर रहे थे, जो 4.10 रुपये प्रति शेयर के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) या आईपीओ मूल्य से लगभग 4.23 प्रतिशत अधिक होने का संकेत देता है।
यह भी पढ़ें: Upcoming IPO: बोट, अर्बन कंपनी और 11 अन्य के आईपीओ को सेबी की मंजूरी, दलाल स्ट्रीट पर बढ़ेगा ट्रैफिक
निवेशकों से मजबूत डिमांड मिलने और 23 गुना से जायदा सब्सक्रिप्शन मिलने के बाद आईपीओ अप्लाई करने के लिए शुक्रवार (29 अगस्त) को बंद हो गया था। आईपीओ 26 अगस्त से 28 अगस्त तक सब्सक्राइब करने के लिए खुला था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ को 5,57,11,341 शेयरों के मुकाबले 1,38,57,62,924 शेयरों के लिए सब्सक्रिप्शन मिला था।
विक्रान इंजीनियरिंग में कुल 7.43 करोड़ इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल था। इससे कंपनी ने 721 करोड़ रुपये जुटाए। इसके अलावा, 53 लाख शेयरों की बिक्री की पेशकश (OFS) के जरिए 51 करोड़ रुपये जुटाए गए।
यह इश्यू 92 से 97 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड में पेश किया गया था और 26 अगस्त से 29 अगस्त 2025 तक निवेश के लिए खुला रहा। आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला और यह 23.59 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ।