facebookmetapixel
ऋण घटाने की दिशा में अस्पष्ट नीति आर्थिक प्रगति पर पड़ सकती है भारीमहिलाओं को नकदी हस्तांतरण, बढ़ते खर्च राज्यों के लिए बड़ी चुनौतीभारत के प्रति निवेशकों का ठंडा रुख हो सकता है विपरीत सकारात्मक संकेतभारतीय मूल के जोहरान ममदानी होंगे न्यूयॉर्क के मेयरश्रद्धांजलि: गोपीचंद हिंदुजा का जज्बा और विरासत हमेशा रहेंगे यादहरियाणा में हुई थी 25 लाख वोटों की चोरी : राहुल गांधीBihar Elections 2025: भाकपा माले की साख दांव पर, पिछला प्रदर्शन दोहराने की चुनौतीक्वांटम कंप्यूटिंग में प्रगति की साक्षी बनेगी अमरावती, निवेशकों की रुचि बढ़ीरेवेन्यू का एक बड़ा अहम कारक है AI, Q2 में मुनाफा 21 करोड़ रुपये : विजय शेखर शर्मामौसम का कितना सटीक अनुमान लगा पाएगी AI? मॉडल तैयार करने की कोशिश, लेकिन पूर्ण भरोसा अभी दूर

Vikran Engineering IPO की फीकी लिस्टिंग, निवेशकों को नहीं मिला बड़ा रिटर्न; ₹99 रुपये पर लिस्ट हुए शेयर

Vikran Engineering IPO: बीएसई पर विक्रान इंजीनियरिंग के शेयर 99.70 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए। यह 97 रुपये के इश्यू प्राइस से 2.70 रुपये प्रति शेयर या 2.78% ज्यादा है

Last Updated- September 03, 2025 | 10:37 AM IST
Shringar House IPO

Vikran Engineering IPO listing: विक्रान इंजीनियरिंग आईपीओ के शेयर बुधवार (3 सितंबर) को भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट हो गए। हालांकि, आईपीओ की लिस्टिंग फीकी रही और निवेशकों को कोई बड़ा रिटर्न नहीं मिला। बीएसई पर विक्रान इंजीनियरिंग के शेयर 99.70 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए। यह 97 रुपये के इश्यू प्राइस से 2.70 रुपये प्रति शेयर या 2.78 प्रतिशत ज्यादा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के शेयर 99 रुपये पर लिस्ट हु। यह अपर प्राइस बैंड के मुकाबले 2 रुपये प्रति शेयर या 2.06 प्रतिशत अधिक है।

विक्रान इंजीनियरिंग के आईपीओ की लिस्टिंग पॉजिटिव रही। लेकिन यह ग्रे मार्केट की उम्मीदों से थोड़ा कम रहा। शुरुआत से पहले विक्रान इंजीनियरिंग के नॉन-लिस्टेड शेयर लगभग 101.10 रुपये पर कारोबार कर रहे थे, जो 4.10 रुपये प्रति शेयर के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) या आईपीओ मूल्य से लगभग 4.23 प्रतिशत अधिक होने का संकेत देता है।

यह भी पढ़ें: Upcoming IPO: बोट, अर्बन कंपनी और 11 अन्य के आईपीओ को सेबी की मंजूरी, दलाल स्ट्रीट पर बढ़ेगा ट्रैफिक

Vikran Engineering IPO Subscription Status

निवेशकों से मजबूत डिमांड मिलने और 23 गुना से जायदा सब्सक्रिप्शन मिलने के बाद आईपीओ अप्लाई करने के लिए शुक्रवार (29 अगस्त) को बंद हो गया था। आईपीओ 26 अगस्त से 28 अगस्त तक सब्सक्राइब करने के लिए खुला था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ को 5,57,11,341 शेयरों के मुकाबले 1,38,57,62,924 शेयरों के लिए सब्सक्रिप्शन मिला था।

विक्रान इंजीनियरिंग में कुल 7.43 करोड़ इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल था। इससे कंपनी ने 721 करोड़ रुपये जुटाए। इसके अलावा, 53 लाख शेयरों की बिक्री की पेशकश (OFS) के जरिए 51 करोड़ रुपये जुटाए गए।

यह इश्यू 92 से 97 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड में पेश किया गया था और 26 अगस्त से 29 अगस्त 2025 तक निवेश के लिए खुला रहा। आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला और यह 23.59 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ।

First Published - September 3, 2025 | 10:23 AM IST

संबंधित पोस्ट