facebookmetapixel
Stock Market: लगातार दूसरे दिन बाजार में तेजी, सेंसेक्स 487 अंक उछलाIncome Tax Story: 2014 से 2025 तक क्या बदला? मिडिल क्लास को कितनी राहत मिलीIndia–EU Trade Deal पर बाजार का मिला-जुला रुख! Brokerages क्या कह रहे हैं?योगी सरकार ने स्टार्टअप्स को दी ₹325 करोड़ की सीधी मदद, 7 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस को भी दी मंजूरीGold Loan में रिकॉर्ड उछाल: 2 साल में गोल्ड लोन पोर्टफोलियो ₹15 लाख करोड़ के पारAmazon में छंटनी की एक और लहर, जाएगी 16,000 कर्मचारियों की नौकरी; AI और ऑटोमेशन पर फोकसIIP Data: दिसंबर में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन दो साल के हाई 7.8% पर, माइनिंग और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में तेजीGold-Silver ETFs में Nippon India नंबर वन, AUM ₹1 लाख करोड़ के पार; देखें टॉप-10 AMCs की लिस्टMustard Crop: रकबा बढ़ने के बीच अब मौसम ने दिया साथ, सरसों के रिकॉर्ड उत्पादन की आसNFO: कैसे अलग है जियोब्लैकरॉक का सेक्टर रोटेशन फंड? किसे करना चाहिए निवेश 

स्विगी-जॉमैटो पर 18% GST का नया बोझ, ग्राहकों को बढ़ सकता है डिलिवरी चार्ज

स्विगी और जोमैटो जैसे फूड एग्रीगेटर्स पर इसका उल्लेखनीय असर पड़ेगा क्योंकि डिलिवरी ही उनका मुख्य कारोबार है।

Last Updated- September 06, 2025 | 11:22 AM IST
Swiggy and Zomato
Representative Image

वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद ने फूड डिलिवरी और क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्मों की डिलिवरी सेवा पर 18 प्रतिशत कर का प्रावधान किया है। इस फैसले से कंपनियों का मुनाफा कम होने और उपभोक्ताओं के लिए लागत बढ़ने का खतरा है।

उद्योग के अधिकारियों और विश्लेषकों का कहना है कि जीएसटी परिषद के इस फैसले से स्विगी, जोमैटो व इस तरह के अन्य प्लेटफॉर्मों को करीब 500 करोड़ रुपये सालाना कर का भुगतान करना पड़ सकता है।

Also Read: GST 2.0: छोटे कारोबारियों को 3 दिन में पंजीकरण, 90% रिफंड मिलेगा तुरंत

परिषद के फैसले से कर की देनदारी गैर पंजीकृत गिग वर्कर्स से हटकर इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स प्लेटफॉर्मों पर आ गई है। इससे प्रभावी रूप से वह छूट समाप्त हो गई है जो खाद्य एग्रीगेटर्स और स्थानीय लॉजिस्टिक्स सेवाओं सहित प्लेटफार्मों पर कम मूल्य के शिपमेंट और स्वतंत्र डिलिवरी भागीदारों पर लागू थी।

ईवाई इंडिया में कंज्यूमर प्रोडक्स और रिटेल सेक्टर के लिए अप्रत्यक्ष कर पार्टनर संकेत देसाई ने कहा, ‘परिषद ने साफ किया है कि इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स ऑपरेटरों द्वारा मुहैया कराई जाने वाली स्थानीय डिलिवरी सेवा पर अब 18 प्रतिशत जीएसटी लगेगा।’ उन्होंने कहा, ‘सीजीएसटी अधिनियम की धारा 9(5) के तहत जीएसटी का भुगतान करने का दायित्व अपंजीकृत डिलिवरी पार्टनर से प्लेटफॉर्म पर स्थानांतरित हो गया है।’

यह नियम व्यापक रूप से फूड डिलिवरी, क्विक कॉमर्स और लॉजिस्टिक्स सर्विसेज पर लागू होगा, जहां पहले कम मूल्य की आपूर्ति या स्वतंत्र कांट्रैक्टर के रूप में काम करने वाले गैर पंजीकृत गिग वर्कर्स पर कर नहीं लगता था।

स्विगी और जोमैटो जैसे फूड एग्रीगेटर्स पर इसका उल्लेखनीय असर पड़ेगा क्योंकि डिलिवरी ही उनका मुख्य कारोबार है। क्विक कॉमर्स को भी नए कर के बोझ का सामना करना पड़ सकता है।

रिसर्च फर्म डाटम इंटेलिजेंस के संस्थापक सतीश मीणा ने कहा, ‘लागत का बोझ उपभोक्ताओं पर पड़ने की संभावना है, हालांकि कंपनियां इसका कुछ बोझ वहन कर सकती हैं।’ उन्होंने कहा, ‘ग्राहकों को अधिक डिलिवरी शुल्क देना पड़ सकता है।’

First Published - September 6, 2025 | 11:22 AM IST

संबंधित पोस्ट