facebookmetapixel
Swiggy, Zomato पर मोतीलाल ओसवाल का बड़ा अपग्रेड, पोर्टफोलियो में शेयर रखने की सलाह; 33% तक रिटर्न देने को तैयार5 टुकड़ों में बंटेगा Adani Group का मल्टीबैगर स्टॉक, बोर्ड ने दी मंजूरी; 5 साल में दे चुका 1500% रिटर्न20s में अगर ये मनी हैबिट्स सीख लीं, तो 40 तक बन सकते हैं करोड़पतिGold, silver price today: सोने-चांदी की कीमतों में तेजी; MXC पर चेक करें आज का भावGST 2.0 झटका या जैकपॉट? SBI रिपोर्ट ने बताईं कई जरूरी बातेंGST राहत से इंश्योरेंस पॉलिसियों की खरीद टाल सकते हैं ग्राहक, बिक्री में अस्थायी गिरावट संभवGST घटाने को लेकर केंद्र और राज्यों का साझा फैसला: CBIC चेयरमैनऑइल मार्केटिंग कंपनियों पर कम कीमत और ज्यादा जीएसटी की दोहरी मार2 साल में 1136% रिटर्न! अब पहली बार स्टॉक स्प्लिट और डिविडेंड का तोहफा, सितंबर में रिकॉर्ड डेटभारत-सिंगापुर ने बढ़ाई रणनीतिक साझेदारी, 5 अहम समझौतों पर हस्ताक्षर

Urban Company IPO: अर्बन कंपनी ने तय किया प्राइस बैंड, इस दिन से खुल रहा आईपीओ

Urban Company IPO: 1,900 करोड़ रुपये के आईपीओ में 472 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे जबकि 1,428 करोड़ रुपये का ओएफएस होगा।

Last Updated- September 03, 2025 | 10:03 PM IST
Urban Company IPO

ऑनलाइन होम ऐंड ब्यूटी सर्विस देने वाली अर्बन कंपनी ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) का कीमत दायरा 98 से 103 रुपये प्रति शेयर तय किया है। यह आईपीओ 10 सितंबर को खुलकर 12 सितंबर को बंद होगा। एंकर निवेशक एक दिन पहले 9 सितंबर को बोली लगा सकेंगे। निवेशक कम से कम 145 शेयर या इसके गुणक में आवेदन कर सकते हैं। आरक्षित श्रेणी में आवेदन करने पर पात्र कर्मचारियों को प्रति शेयर 9 रुपये की छूट मिलेगी।

1,900 करोड़ रुपये के आईपीओ में 472 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे जबकि 1,428 करोड़ रुपये का ओएफएस होगा। ओएफएस के तहत 390 करोड़ रुपये के शेयर ऐसेल इंडिया-4 बेचेगी जबकि बेसेमर इंडिया कैपिटल 173 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी। एलिवेशन कैपिटल-5 की तरफ से 346 करोड़ रुपये के और इंटरनेट फंड-5 पीटीई 303 करोड़ रुपये के और वीवाईसी11 की तरफ से 216 करोड़ रुपये के शेयर की बिक्री होगी।

आईपीओ से मिलने वाली रकम में से 190 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी नई तकनीक के विकास और क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर में करेगी जबकि 75 करोड़ रुपये अपने कार्यालयों के लिए पट्टा भुगतान और 90 करोड़ रुपये का विपणन गतिविधियों में इस्तेमाल होगा।

अर्बन कंपनी का दावा है कि भारत, सिंगापुर और संयुक्त अरब अमीरात जैसे देशों के 51 शहरों में उसके 68 लाख उपयोगकर्ता हैं। भारत में कंपनी 47 शहरों में कार्यरत है। मासिक सक्रिय सेवा पेशेवरों की औसत संख्या 47,833 है।
वित्तीय वर्ष 2025 में कंपनी ने परिचालन से 1,144.5 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया जो वित्त वर्ष 24 के 828 करोड़ रुपये से 38 फीसदी अधिक है। वित्त वर्ष 25 में भारतीय बाजार का योगदान 881.4 करोड़ रुपये, अंतरराष्ट्रीय खंड का लगभग 147 करोड़ रुपये और स्थानीय व्यवसाय का योगदान 116 करोड़ रुपये रहा।

वित्त वर्ष 2025 में इसने 28.8 करोड़ रुपये का कर-पूर्व लाभ दर्ज किया जबकि इससे पिछले वर्ष 92.7 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) अभिराज सिंह बहल ने कहा कि प्लेटफ़ॉर्म पर सेवा पेशेवर शुरुआती स्तर के आईटी (सूचना प्रौद्योगिकी) और आईटीईएस (आईटी सक्षमता सेवाएं) कर्मचारियों की तुलना में काफी बेहतर कमाई करते हैं।

First Published - September 3, 2025 | 9:59 PM IST

संबंधित पोस्ट