facebookmetapixel
ऋण घटाने की दिशा में अस्पष्ट नीति आर्थिक प्रगति पर पड़ सकती है भारीमहिलाओं को नकदी हस्तांतरण, बढ़ते खर्च राज्यों के लिए बड़ी चुनौतीभारत के प्रति निवेशकों का ठंडा रुख हो सकता है विपरीत सकारात्मक संकेतभारतीय मूल के जोहरान ममदानी होंगे न्यूयॉर्क के मेयरश्रद्धांजलि: गोपीचंद हिंदुजा का जज्बा और विरासत हमेशा रहेंगे यादहरियाणा में हुई थी 25 लाख वोटों की चोरी : राहुल गांधीBihar Elections 2025: भाकपा माले की साख दांव पर, पिछला प्रदर्शन दोहराने की चुनौतीक्वांटम कंप्यूटिंग में प्रगति की साक्षी बनेगी अमरावती, निवेशकों की रुचि बढ़ीरेवेन्यू का एक बड़ा अहम कारक है AI, Q2 में मुनाफा 21 करोड़ रुपये : विजय शेखर शर्मामौसम का कितना सटीक अनुमान लगा पाएगी AI? मॉडल तैयार करने की कोशिश, लेकिन पूर्ण भरोसा अभी दूर

Bonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयर

अगले हफ्ते शेयर बाजार में कई कंपनियों द्वारा बोनस शेयर दिए जाने हैं, जिससे निवेशकों को बड़ा मुनाफा होने वाला है; देखें पूरी लिस्ट

Last Updated- September 06, 2025 | 3:34 PM IST
bonus issue
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

Bonus Issue: शेयर बाजार अगले हफ्ते जोरदार सरप्राइज देने वाला है। निवेशकों की झोली फ्री शेयर से भरने वाली है। वजह है चार कंपनियों का बोनस इश्यू। हफ्ते की शुरुआत से ही हलचल दिखेगी। 8 सितंबर को टैबलेट, सिरप, इंजेक्शन जैसी फार्मास्युटिकल कंपनी हैम्प्स बायो अपने शेयरधारकों बोनस शेयर देगी। फिर 11 सितंबर को मशहूर फूड प्रोडक्ट कंपनी पतंजलि फूड्स का धमाका होगा।

इसके बाद 12 सितंबर को डबल सरप्राइज है। इन्वेस्टमेंट और फाइनेंसिंग कंपनी रेजिस इंडस्ट्रीज और सिक्योरिटीज ट्रेडिंग व निवेश इन्वेस्टमेंट सेक्टर से जुड़ी फर्म स्टेलैंट सिक्योरिटीज दोनों ही बोनस शेयर देंगे। ये चारों कंपनियां अपने निवेशकों को बिना खर्च किए इनाम देने जा रही हैं। बोनस शेयर मिलना निवेशकों के लिए हमेशा खुशी का मौका होता है। अब सबकी नजर इस पर है कि रिकॉर्ड डेट के बाद बाजार में इन कंपनियों के शेयर कैसे परफॉर्म करते हैं।

सबसे पहले 8 सितंबर को हैम्प्स बायो लिमिटेड का बोनस इश्यू आएगा। कंपनी अपने शेयरधारकों को 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर देगी। यानी आपके पास जितने शेयर हैं, उतने ही नए शेयर आपको बिल्कुल फ्री मिल जाएंगे।

Also Read: Dividend Stocks: सितंबर के दूसरे हफ्ते में बरसने वाला है मुनाफा, 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड

11 और 12 सितंबर को बड़े नाम लिस्ट में

इसके बाद 11 सितंबर को बड़ी और चर्चित कंपनी पतंजलि फूड्स लिमिटेड बोनस शेयर देगी। कंपनी का बोनस रेशियो 2:1 है। इसका मतलब, अगर आपके पास 1 शेयर है तो आपको 2 नए शेयर मिल जाएंगे।

12 सितंबर को दो कंपनियां एक साथ बोनस इश्यू करेंगी। रेजिस इंडस्ट्रीज लिमिटेड अपने निवेशकों को 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर देगी। यानी हर 2 शेयर पर आपको 1 नया शेयर मिलेगा। वहीं, स्टेलैंट सिक्योरिटीज का बोनस इश्यू सबसे बड़ा सरप्राइज माना जा रहा है। यह कंपनी 4:1 के रेशियो में बोनस शेयर बांटेगी। यानी आपके पास अगर 1 शेयर है तो आपको पूरे 4 शेयर और फ्री मिलेंगे।

बता दें कि बोनस इश्यू के अलावा अगले हफ्ते 100 से अधिक कंपनियां अपने निवेशकों को डिविडेंड भी देने जा रही हैं। इसमें IT, बैंकिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर, केमिकल्स और ऑटो जैसे हर सेक्टर की कंपनियां हैं। अगर बड़ी कंपनियों की बात करें तो, निवेशकों को मुनाफा बांटने वालों में ऐकनिट इंडस्ट्रीज, बिड़ला कॉरपोरेशन, RBL बैंक और स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Sail) जैसे दिग्गज नाम शामिल हैं।

First Published - September 6, 2025 | 3:34 PM IST

संबंधित पोस्ट