Corporate Actions: हर साल निवेशकों की नजर डिविडेंड सीजन पर टिकी रहती है। सितंबर 2025 का दूसरा हफ्ता भी इसी वजह से खास होने वाला है। एक के बाद एक कंपनियां रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर चुकी हैं। इसका मतलब है कि जिन शेयरधारकों के नाम पर इस दिन तक कंपनी के शेयर होंगे, वही डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। इस हफ्ते ऐकनिट इंडस्ट्रीज, बिड़ला कॉरपोरेशन, आरबीएल बैंक और स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Sail) जैसी दिग्गज कंपनियों से लेकर कई मिडकैप और स्मॉलकैप कंपनियां शेयरधारकों को रिटर्न देने की तैयारी में हैं।
इस दौरान 9 से 13 सितंबर के बीच अलग-अलग तारीखों पर रिकॉर्ड डेट तय की गई है। कहीं 0.05 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड है तो कहीं 50 रुपये तक का भारी-भरकम रिटर्न शेयरधारकों की झोली में गिरने वाला है। खास बात यह है कि इसमें IT, बैंकिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर, केमिकल्स और ऑटो जैसे हर सेक्टर की कंपनियां शामिल हैं। यानी इस हफ्ते डिविडेंड की बरसात होने वाली है। निवेशक अब यह देखने में जुटे हैं कि किस कंपनी का फायदा कितना बड़ा है और किस शेयर में बने रहना बेहतर साबित होगा। यह हफ्ता न सिर्फ शेयर बाजार की हलचल बढ़ाएगा बल्कि निवेशकों के पोर्टफोलियो में भी नई चमक लाएगा।
Also Read: GST कटौती, दमदार GDP ग्रोथ के बावजूद क्यों नहीं दौड़ रहा बाजार? हाई वैल्यूएशन या कोई और है टेंशन