facebookmetapixel
GST में सुधारों से अर्थव्यवस्था को मिलेगी गति, महंगाई बढ़ने का जोखिम नहीं: सीतारमणइजरायल के वित्त मंत्री बेजालेल स्मोटरिच 8 सितंबर को भारत आएंगे, दोनों देशों के बीच BIT करार हो सकता है फाइनलGold Outlook: हो जाए तैयार, सस्ता हो सकता है सोना! एक्सपर्ट्स ने दिए संकेतVedanta ने JAL को अभी ₹4,000 करोड़ देने की पेशकश की, बाकी पैसा अगले 5-6 सालों में चुकाने का दिया प्रस्ताव1 करोड़ का घर खरीदने के लिए कैश दें या होम लोन लें? जानें चार्टर्ड अकाउंटेंट की रायदुनियाभर में हालात बिगड़ते जा रहे, निवेश करते समय….‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने निवेशकों को क्या सलाह दी?SEBI की 12 सितंबर को बोर्ड मीटिंग: म्युचुअल फंड, IPO, FPIs और AIFs में बड़े सुधार की तैयारी!Coal Import: अप्रैल-जुलाई में कोयला आयात घटा, गैर-कोकिंग कोयले की खपत कमUpcoming NFO: पैसा रखें तैयार! दो नई स्कीमें लॉन्च को तैयार, ₹100 से निवेश शुरूDividend Stocks: 100% का तगड़ा डिविडेंड! BSE 500 कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते

Dividend Stocks: 100% का तगड़ा डिविडेंड! BSE 500 कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते

कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 10 रुपये फाइनल डिविडेंड देने का फैसला लिया है और इसके लिए रिकॉर्ड डेट तय हो चुकी है

Last Updated- September 07, 2025 | 4:22 PM IST
NBCC Dividend
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

BSE 500 कंपनी बिड़ला कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अपने शेयरधारकों के लिए बड़ा फैसला लिया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 10 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड तय किया है। यह जानकारी कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में दी थी। बोर्ड ने मई महीने में यह सिफारिश की थी।

कंपनी ने बताया कि 7,70,05,347 इक्विटी शेयरों पर 100% डिविडेंड यानी 10 रुपये प्रति शेयर दिया जाएगा। डिविडेंड का भुगतान कंपनी की वार्षिक आम बैठक (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी मिलने के बाद 30 दिनों के भीतर कर दिया जाएगा।

रिकॉर्ड डेट और AGM की तारीख

बिड़ला कॉर्पोरेशन ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट में संशोधन किया है। पहले कंपनी ने 8 सितंबर 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की थी, लेकिन अब इसे बदलकर 9 सितंबर 2025 कर दिया गया है।

Also Read: पांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्स

कंपनी ने बताया कि 8 सितंबर को सेटलमेंट हॉलिडे होने की वजह से यह बदलाव किया गया है। इस बारे में जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की प्रेस रिलीज में दी गई थी। अब कंपनी की वार्षिक आम बैठक 15 सितंबर 2025 को आयोजित होगी।

कंपनी के शेयरों का हाल

बिड़ला कॉर्पोरेशन का शेयर शुक्रवार, 5 सितंबर को BSE पर 1,280.90 रुपये पर बंद हुआ। यह पिछले बंद भाव 1,293.70 रुपये की तुलना में 0.99% नीचे रहा।

पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर सबसे ऊंचा स्तर 1,537.15 रुपये तक गया है, जबकि न्यूनतम स्तर 901.85 रुपये रहा है। बीते 6 महीनों में यह शेयर करीब 31.93% चढ़ चुका है। बिड़ला कॉर्पोरेशन BSE 500 इंडेक्स का हिस्सा है। कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन BSE वेबसाइट के मुताबिक 9,863.61 करोड़ रुपये है।

First Published - September 7, 2025 | 4:10 PM IST

संबंधित पोस्ट