Dividend Stocks: नवरत्न कंपनी हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (HUDCO) ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए फाइनल डिविडेंड देने की घोषणा की है। कंपनी ने प्रति शेयर 1.05 रुपये का फाइनल डिविडेंड तय किया है। यह डिविडेंड 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर पर 10.50 प्रतिशत के हिसाब से दिया जाएगा। यह घोषणा मई में कंपनी की बोर्ड मीटिंग में की गई थी। इस फाइनल डिविडेंड के अलावा कंपनी पहले ही दो अंतरिम डिविडेंड दे चुकी है। पहला अंतरिम डिविडेंड 2.05 रुपये प्रति शेयर और दूसरा 1.05 रुपये प्रति शेयर था। इन दोनों का भुगतान पहले ही हो चुका है।
कंपनी ने फाइनल डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 9 सितंबर, 2025 तय की है। पहले यह तारीख 8 सितंबर थी, लेकिन अब इसे बदलकर 9 सितंबर कर दिया गया है। रिकॉर्ड डेट वह तारीख होती है, जब कंपनी यह तय करती है कि डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट या बोनस इश्यू के लिए कौन से शेयरधारक पात्र होंगे।
Also Read: Bonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयर
HUDCO ने शेयरधारकों को डिविडेंड भुगतान की तारीख के बारे में भी जानकारी दी है। कंपनी ने बताया कि अगर बोर्ड द्वारा सुझाया गया फाइनल डिविडेंड आगामी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में मंजूर हो जाता है, तो इसे 30 दिनों के भीतर शेयरधारकों को दे दिया जाएगा। यह डिविडेंड TDS कटौती के बाद दिया जाएगा।
HUDCO BSE 500 इंडेक्स का हिस्सा है। कंपनी की मार्केट कैपिटलाइजेशन 43,070.88 करोड़ रुपये है। शेयर बाजार में कंपनी के शेयर की कीमत की बात करें तो पिछले 52 हफ्तों में इसका उच्चतम स्तर 269.50 रुपये और न्यूनतम स्तर 158.90 रुपये रहा। पिछले दो हफ्तों में शेयर की कीमत में 1.58 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। लेकिन एक महीने में शेयर 1.60 प्रतिशत और तीन महीनों में 11.06 प्रतिशत गिरा है। पिछले एक साल में शेयर की कीमत 17.88 प्रतिशत घटी है। हालांकि, लंबे समय में शेयर ने अच्छा प्रदर्शन किया है। दो साल में शेयर में 176.33 प्रतिशत, तीन साल में 411.65 प्रतिशत और पांच साल में 479.14 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।