facebookmetapixel
E20 पेट्रोल सेफ, लेकिन इसके इस्तेमाल से घट सकता है माइलेज और एक्सेलेरेशन : महिंद्रा ऑटो CEOFlexi Cap Funds का जलवा, 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹3 लाख से ज्यादा; हर साल मिला 29% तक रिटर्नTerm Insurance Premiums: अभी नए युवाओं के लिए कौन सा टर्म इंश्योरेेंस प्लान सबसे बेहतर है?Reliance Jio के यूजर्स दें ध्यान! इन प्लान्स के साथ मिलेंगे Netflix, Amazon और JioHotstar फ्री, जानें डिटेल्सअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाटाटा शेयर को मिलेगा Gen-Z का बूस्ट! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, 36% अपसाइड का ​टारगेटJ&K के किसानों को बड़ी राहत! अब रेलवे कश्मीर से सीधे दिल्ली पार्सल वैन से पहुंचाएगा सेब, ‍13 सितंबर से सेवा शुरूITR Filing 2025: क्या इनकम टैक्स रिटर्न में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड से हुई आय के बारे में बताना जरूरी है?मुश्किल में अदाणी! रिश्वत केस सुलझाने की कोशिश ठप, आखिर क्यों आई ऐसी नौबतUP: नए बिजली कनेक्शन के नियमों में बड़ा बदलाव, लगाए जाएंगे सिर्फ स्मार्ट प्रीपेड मीटर

Ola Electric IPO: किस वैल्यूएशन पर आएगा देश की किसी EV कंपनी का पहला आईपीओ? निवेशक बना रहे दबाव

Ola Electric IPO: 5 अरब डॉलर की वैल्यूएशन पर ओला इलेक्ट्रिक के मौजूदा इन्वेस्टर्स IPO के दौरान कंपनी में मौजूदा शेयर नहीं बेचने का विकल्प चुन सकते हैं।

Last Updated- June 22, 2024 | 8:51 AM IST
OLA Electric

Ola Electric IPO: भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड (Ola Electric Mobility Ltd) का IPO जल्द ही आने वाला है। इसी महीने की 20 तारीख को मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) की तरफ से आईपीओ लाने की आधिकारिक मंजूरी भी मिल गई है। मगर अब पेच आईपीओ के वैल्यूएशन को लेकर फंसता दिख रहा है। वैल्यूएशन को लेकर कंपनी पर निवेशकों का दबाव बनता दिख रहा है।

मीडिया एजेंसी ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले से बताया कि कंपनी के फाउंडर भाविश अग्रवाल चाहते हैं कि आईपीओ 7 अरब डॉलर की वैल्यूएशन पर लाया जाए। जबकि, कंपनी के निवेशक चाहते हैं कि यह वैल्यूएशन 5 अरब डॉलर तय की जाए।

ब्लूमबर्ग को सूत्रों ने बताया कि 5 अरब डॉलर की वैल्यूएशन पर ओला इलेक्ट्रिक के मौजूदा इन्वेस्टर्स IPO के दौरान कंपनी में मौजूदा शेयर नहीं बेचने का विकल्प चुन सकते हैं। लोगों ने कहा कि बातचीत है और कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है।

IPO के जरिये कितनी रकम जुटाना चाहती है ओला इलेक्ट्रिक, भाविश अग्रवाल पहली बार कराएंगे किसी कंपनी की लिस्टिंग

सॉफ्ट बैंक कॉर्प और टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट जैसी ग्लोबल इन्वेस्टमेंट कंपनियों द्वारा समर्थित कंपनी ओला इलेक्ट्रिक के DRHP (डायरेक्ट रेड हेयरिंग प्रोस्पेक्ट्स) के मुताबिक, इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली ये कंपनी आईपीओ में नए शेयर बेचकर 5,500 करोड़ रुपये (659 मिलियन डॉलर) फ्रेश इश्यू के जरिये जुटाना चाहती है।

सेबी की वेबसाइट के मुताबिक, ओला इलेक्ट्रिक 7,250 करोड़ रुपये का IPO लाएगी। जिसमें 1,750 करोड़ रुपये वह ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिये जुटाएगी। ओला इलेक्ट्रिक भारत की पहली इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी होगी, जो शेयर बाजार में एंट्री करने जा रही है। साथ ही साथ, ओला के फाउंडर और मुख्य कार्या​धिकारी (CEO) भावीश अग्रवाल पहली बार किसी कंपनी को लिस्ट कराने जा रहे हैं।

DRHP के अनुसार, शेयर बिक्री पर काम करने वाले बैंकों में कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, सिटीग्रुप इंक, बैंक ऑफ अमेरिका कॉर्प और गोल्डमैन सैक्स ग्रुप इंक शामिल हैं।

बिजनेस में विस्तार कर रही ओला इलेक्ट्रिक

IPO बैटरी से चलने वाली कारों और EV सेल में विस्तार करने की कंपनी की महत्वाकांक्षी योजना का हिस्सा है। भाविश अग्रवाल बैटरी से चलने वाले दोपहिया वाहनों, कारों और लिथियम-आयन सेल के प्रोडक्शन के लिए दक्षिण भारत में दुनिया के सबसे बड़े इलेक्ट्रिक वाहन सेंटर का निर्माण कर रहे हैं। स्टार्टअप ने इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल भी लॉन्च की है।

हाल ही में बिज़नेस स्टैंडर्ड ने बताया था कि ओला इलेक्ट्रिक कुछ ही महीनों में अत्याधुनिक 4680 बैटरी सेल का प्रैक्टिकल तौर पर उपयोग शुरू करने के लिए तैयार है। साथ ही साथ कंपनी उन चुनिंदा इलेक्ट्रिक वाहन (EV) मैन्युफैक्चरर्स के समूह में शामिल हो जाएगी जो अपने वाहनों में इसका इस्तेमाल करती हैं। 4680 बैटरी का इस्तेमाल करने वाली अन्य कंपनियों में ईलॉन मस्क (Elon Musk) की टेस्ला (Tesla) भी शामिल है।

मजबूत परिस्थितियों के बीच आ रहा ओला इलेक्ट्रिक का IPO

ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ ऐसे समय आ रहा है जब भारत एशिया में इक्विटी कैपिटल मार्केट में बेहतर परफॉर्मेंस दर्ज करा रहा है। और, बैंकरों को उम्मीद है कि देश में लोकसभा चुनाव को लेकर जो अनिश्चितता थी, अब खत्म हो चुकी है और आर्थिक विकास की उम्मीदें मजबूत बनी हुई हैं।

First Published - June 22, 2024 | 8:51 AM IST

संबंधित पोस्ट