facebookmetapixel
PNB, केनरा और इंडियन बैंक भी करेंगे बॉन्ड मार्केट में प्रवेश, धन जुटाने की तैयारीजीएसटी सुधार से FY26 में भारत की GDP ग्रोथ 7.4% तक पहुंचेगी: NIPFPबैंकिंग घोटाले के बाद IndusInd Bank का सख्त फैसला, वेतन व बोनस रिकवर की प्रक्रिया शुरूStocks To Watch Today: Tata Motors, JSW Energy से लेकर Tata Power तक, आज किस कंपनी के स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन; चेक करें लिस्टसरकार की कर वसूली में तेजी, लेकिन रिफंड जारी करने में सुस्तीदूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करना

Arkade Developers IPO Day 3: आईपीओ में निवेश करें या नहीं? जानें GMP सहित तीसरे दिन सब्सक्रिप्शन का हाल

Arkade Developers के IPO के लिए सब्सक्रिप्शन विंडो गुरुवार 19 सितंबर 2024 को बंद हो जाएगी।

Last Updated- September 18, 2024 | 11:02 AM IST
Brokerages bullish on Waaree Energies IPO: GMP up 100%; should you bid? Waaree Energies के IPO पर ब्रोकरेज बुलिश, GMP 100% से ऊपर; दांव लगाएं या नहीं? एक्सपर्ट्स दे रहे सलाह…
Representative image

Arkade Developers IPO: रियल एस्टेट कंपनी Arkade Developers Limited के आईपीओ को निवेशकों से शानदार रिस्पांस देखने को मिल रहा है। कंपनी के आईपीओ ने दो दिनों तक की सब्सक्रिप्शन प्रक्रिया पूरी कर ली है, जिसमें सबसे ज्यादा निवेश गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) की तरफ से आया है। इसके बाद खुदरा निवेशकों के बीच कंपनी के आईपीओ की मांग देखने को मिली।

बता दें कि इस इश्यू 16 सितंबर को खुला था और कल यानी 19 सितंबर को बंद हो जाएगा।

जो निवेशक इस इश्यू में बोली लगाना चाहते हैं वो गुरुवार से पहले आईपीओ को सब्सक्राइब कर लें वरना मौका हाथ से चला जाएगा।

आईपीओ से पहले, कंपनी ने एंकर निवेशकों से ₹122.40 करोड़ जुटाए। ₹410 करोड़ के आईपीओ के लिए कंपनी ने प्रति शेयर ₹121-128 का प्राइस बैंड तय किया है।

आर्केड डेवलपर्स आईपीओ का लॉट साइज 65 इक्विटी शेयर है, और इसके बाद 65 इक्विटी शेयरों के गुणक में निवेश किया जा सकता है। इस सार्वजनिक इश्यू में 50% शेयर योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए, 15% गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए, और 35% रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित हैं। कर्मचारियों के लिए ₹2 करोड़ तक के इक्विटी शेयर आरक्षित किए गए हैं, और उन्हें प्रति शेयर ₹5 की छूट दी जा रही है।

यह भी पढ़ें: निवेशकों की चिंता के बाद BSE ने टाला ट्रैफिकसोल का IPO, इश्यू को मिली थी 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की बोली

GMP से संकेत-

investorgain.com के अनुसार, आर्केड डेवलपर्स आईपीओ का जीएमपी (ग्रे मार्केट प्रीमियम) आज ₹86 है, जो दर्शाता है कि आर्केड डेवलपर्स के शेयर ग्रे मार्केट में ₹86 के प्रीमियम पर ट्रेड हो रहे हैं।

आईपीओ के प्राइस बैंड के ऊपरी छोर और वर्तमान ग्रे मार्केट प्रीमियम के आधार पर, आर्केड डेवलपर्स के शेयरों की संभावित लिस्टिंग कीमत ₹214 प्रति शेयर आंकी गई है। यह आईपीओ प्राइस ₹128 से 67.19% की बढ़त को दर्शाता है।

आज का जीएमपी पिछले 12 सत्रों के ग्रे मार्केट गतिविधियों के आधार पर सकारात्मक संकेत देता है, जो मजबूत लिस्टिंग का इशारा करता है। investorgain.com के विश्लेषकों के अनुसार, जीएमपी ₹0 से ₹86 के बीच बना हुआ है।

यह भी पढ़ें:  Western Carriers IPO subscription status: वेस्टर्न कैरियर्स के आईपीओ को तीसरे दिन मिली 9.43 गुना बोली

Arkade Developers के IPO से जुड़ी जरूरी तारीख-

Arkade Developers के IPO के लिए सब्सक्रिप्शन विंडो गुरुवार 19 सितंबर 2024 को बंद हो जाएगी। इसके बाद, Arkade Developers के शेयरों का आवंटन आधार शुक्रवार 20 सितंबर 2024 को तय होने की संभावना है। कंपनी के शेयर सोमवार 23 सितंबर 2024 को निवेशकों के डिमैट खातों में क्रेडिट किए जाएंगे। Arkade Developers के शेयरों की लिस्टिंग मंगलवार 24 सितंबर 2024 को निर्धारित की गई है।

Bigshare Services इस IPO के रजिस्ट्रार हैं, जबकि Unistone Capital इस सार्वजनिक इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं।

First Published - September 18, 2024 | 11:02 AM IST

संबंधित पोस्ट