facebookmetapixel
PNB, केनरा और इंडियन बैंक भी करेंगे बॉन्ड मार्केट में प्रवेश, धन जुटाने की तैयारीजीएसटी सुधार से FY26 में भारत की GDP ग्रोथ 7.4% तक पहुंचेगी: NIPFPबैंकिंग घोटाले के बाद IndusInd Bank का सख्त फैसला, वेतन व बोनस रिकवर की प्रक्रिया शुरूStocks To Watch Today: Tata Motors, JSW Energy से लेकर Tata Power तक, आज किस कंपनी के स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन; चेक करें लिस्टसरकार की कर वसूली में तेजी, लेकिन रिफंड जारी करने में सुस्तीदूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करना

Western Carriers IPO subscription status: वेस्टर्न कैरियर्स के आईपीओ को तीसरे दिन मिली 9.43 गुना बोली

Western Carriers India IPO: करीब 493 करोड़ रुपये की शुरुआती शेयर बिक्री में 2,08,68,467 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 19,67,33,274 शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं।

Last Updated- September 17, 2024 | 7:21 PM IST
IPO Updates

लॉजिस्टिक कंपनी वेस्टर्न कैरियर्स (इंडिया) लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को शेयर बिक्री के तीसरे दिन मंगलवार को 9.43 गुना अभिदान मिला।

एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, करीब 493 करोड़ रुपये की शुरुआती शेयर बिक्री में 2,08,68,467 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 19,67,33,274 शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (RII) के खंड को 13.26 गुना अभिदान मिला जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को 12.74 गुना अभिदान मिला। वहीं पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी को नौ प्रतिशत अभिदान प्राप्त हुआ।

वेस्टर्न कैरियर्स (इंडिया) ने निर्गम खुलने के पहले प्रमुख (एंकर) निवेशकों से 148 करोड़ रुपये जुटाए। कोलकाता स्थित कंपनी के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 163-172 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

आईपीओ में 400 करोड़ रुपये तक के ताजा शेयर जारी किए गए हैं। इसके अलावा प्रवर्तक राजेंद्र सेठिया की तरफ से 93 करोड़ रुपये मूल्य के 54 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी इस निर्गम का हिस्सा है।

First Published - September 17, 2024 | 7:21 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट