facebookmetapixel
Stock Market: सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछाल! अमेरिका-भारत डील से बाजार में जोश7.6% ब्याज दर पर कार लोन! जानिए कौन सा बैंक दे रहा है सबसे सस्ता ऑफरLenskart IPO Listing: अब क्या करें निवेशक? Buy, Sell या Hold?बैंक खाली हो रहे हैं! कहां जा रहा है पैसा?Torrent Power Q2 results: मुनाफा 50% बढ़कर ₹741.55 करोड़, रिन्यूएबल एनर्जी से रेवन्यू बढ़ाFY26 में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 7% बढ़कर ₹12.92 लाख करोड़ पर पहुंचा, रिफंड में सुस्ती का मिला फायदाDelhi Red Fort Blast: लाल किला धमाके से पुरानी दिल्ली के बाजारों में सन्नाटा, कारोबार ठपअक्टूबर में SIP निवेश ₹29,529 करोड़ के ऑलटाइम हाई पर, क्या है एक्सपर्ट का नजरियाहाई से 43% नीचे गिर गया टाटा ग्रुप का मल्टीबैगर शेयर, क्या अब निवेश करने पर होगा फायदा?Eternal और Swiggy के शेयरों में गिरावट! क्या अब खरीदने का सही वक्त है या खतरे की घंटी?

Abha Power and Steel IPO: अगले हफ्ते खुलेगा आईपीओ, ₹75 प्रति शेयर की कीमत; जानें अन्य जानकारी

Abha Power and Steel IPO: यह आईपीओ 41.39 लाख फ्रेश इश्यू शेयर और प्रमोटर सुभाष चंद अग्रवाल द्वारा 10 लाख शेयरों के ऑफर-फॉर-सेल (OFS) का मिश्रण है।

Last Updated- November 22, 2024 | 6:50 AM IST
amtek group
Representative image

Abha Power and Steel IPO: छत्तीसगढ़ स्थित आभा पावर एंड स्टील 27 नवंबर को अपना पहला पब्लिक इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए खोलेगी। कंपनी ने इस आईपीओ के जरिए 38.5 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 75 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

फ्रेश इश्यू और OFS का कॉम्बिनेशन

यह आईपीओ 41.39 लाख फ्रेश इश्यू शेयर और प्रमोटर सुभाष चंद अग्रवाल द्वारा 10 लाख शेयरों के ऑफर-फॉर-सेल (OFS) का मिश्रण है। यह एक फिक्स प्राइस इश्यू है।

निवेशकों के लिए न्यूनतम और अधिकतम आवेदन सीमा

निवेशक न्यूनतम और अधिकतम 1,600 इक्विटी शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसकी कुल कीमत 1.2 लाख रुपये होगी। आईपीओ में निवेश की अधिकतम सीमा 2 लाख रुपये रखी गई है।

कब तक खुला रहेगा आईपीओ?

आभा पावर एंड स्टील का IPO 27 नवंबर 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और इसे 29 नवंबर 2024 तक सब्सक्राइब किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: पब्लिक इश्यू में बड़ा बदलाव! सेबी ने खत्म किया 1% सिक्योरिटी डिपॉजिट का नियम

अलॉटमेंट की तारीख

IPO का आवंटन 2 दिसंबर 2024, सोमवार को फाइनल होने की उम्मीद है।

लिस्टिंग डेट

यह IPO NSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होगा। इसकी संभावित लिस्टिंग तारीख 4 दिसंबर 2024, बुधवार तय की गई है।

कौन है लीड मैनेजर?

इस इश्यू के लिए होराइजन मैनेजमेंट को बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें: Zinka Logistics Solutions IPO की लिस्टिंग टली, अब इस तारीख को लिस्ट होंगे शेयर

कंपनी का व्यवसाय और क्षमता

Abha Power and Steel छत्तीसगढ़ में दो मैन्युफैक्चरिंग प्लांट संचालित करती है, जिनकी कुल इंस्टॉल्ड क्षमता 14,400 मीट्रिक टन प्रति वर्ष (MTPA) है। कंपनी लोहे और स्टील के कस्टमाइज्ड उत्पादों की कास्टिंग और निर्माण करती है। यह इंडियन रेलवे के लिए कुछ विशेष कास्टिंग उत्पाद सप्लाई करने वाली RDSO-प्रमाणित वेंडर है। इसके अलावा, यह नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन और इंटीग्रल कोच फैक्ट्री, चेन्नई की भी अप्रूव्ड वेंडर है।

सोलर प्लांट से कम होता है बिजली खर्च

कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में 2.99 मेगावॉट क्षमता का कैप्टिव सोलर पावर प्लांट भी शामिल है, जो बिजली के खर्च को कम करने में मदद करता है। भविष्य में कंपनी छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी पर अपनी निर्भरता घटाने की योजना बना रही है।

आईपीओ की रकम का इस्तेमाल

कंपनी फ्रेश इश्यू से मिली राशि में से 16.4 करोड़ रुपये मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के आधुनिकीकरण और अपग्रेडेशन में लगाएगी। 3 करोड़ रुपये वर्किंग कैपिटल की जरूरतों के लिए और 7.45 करोड़ रुपये जनरल कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए उपयोग करेगी।

First Published - November 22, 2024 | 6:50 AM IST

संबंधित पोस्ट