IPO in August: बीते महीने यानी जुलाई की बात करें तो आईपीओ मार्केट गुलजार रहा। कई कंपनी के आईपीओ बाजार में आए, अब इस महीने यानी अगस्त में भी बाजार का यही रुख देखने को मिल रहा है। इस महीने 8-10 कंपनी के आईपीओ आ सकते हैं। ये कंपनियां कुल मिलाकर आईपीओ के जरिए करीब 8,000 करोड़ रुपये जुटाएंगी. आइए नजर डालते हैं इस महीने आने वाले आईपीओ पर-
1. एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज आईपीओ (Aeroflex Industries IPO): अगस्त महीने में कंपनी अपना आईपीओ बाजार में ला सकती है। कंपनी की इस आईपीओ से 350 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। कंपनी की तरफ से आईपीओ की आधिकारिक तिथि अभी नहीं बताई गई है।
2. बालाजी स्पेशियलिटी केमिकल्स (Balaji Speciality Chemicals): केमिकल बनाने वाली कंपनी के शेयर का आकार 500 करोड़ रुपये है। अगस्त में ही आईपीओ ला सकती है, हालांकि तारीख को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
3. कॉनकॉर्ड बायोटेक आईपीओ (Concord Biotech IPO): कंपनी इस आईपीओ के जरिए 1,551 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान है। यह आईपीओ 4 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुआ।
ये भी पढ़ें- Concord Biotech IPO: सब्सक्रिप्शन के लिए खुला आईपीओ, 18 अगस्त को होगी लिस्टिंग
4. इनोवा कैपटैब (Innova Captab IPO): इस आईपीओ के जरिए कंपनी 900 करोड़ रुपये जुटाएगी। तारीख की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
5. ज्यूपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स (Jupiter Life Line Hospitals IPO): इस आईपीओ का आकार 1200 करोड़ रुपये है।
6. ऋषभ इंस्ट्रुमेंट्स (Rishabh Instruments IPO): इस कंपनी का आईपीओ भी अगस्त में आ सकता है। आईपीओ के आकार की बात करें इसका आकार 500 करोड़ रुपये का है।
ये भी पढ़ें- जल्द खत्म होगा 19 साल का इंतजार, Tata Technologies का IPO मचाने वाला है धमाल
7. एसबीएफसी फाइनेंस आईपीओ (SBFC Finance IPO): यह आईपीओ तीन अगस्त, 2023 को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुआ। इस आईपीओ को सात अगस्त, 2023 तक सब्सक्राइब किया जा सकता है।
8. टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशन्स आईपीओ (TVS Supply Chain Solutions IPO): यह आईपीओ 10 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इस आईपीओ को 14 अगस्त को सब्सक्राइब किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- TVS Supply Chain IPO: 10 अगस्त को खुलेगा आईपीओ, जानिए पूरी डिटेल्स
9. विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया (Vishnu Prakash R Pungalia): इस आईपीओ के जरिए कंपनी 300 करोड़ रुपये जुटाएगी।
10. यात्रा (Yatra): कंपनी का आईपीओ अगस्त में आ सकता है। कंपनी इस आईपीओ के जरिए 700 करोड़ रुपये जुटाएगी। आधिकारिक तारीख की घोषणा होना अभी बाकी है।