facebookmetapixel
ईलॉन मस्क की Starlink भारत में उतरने को तैयार! 9 शहरों में लगेगा इंटरनेट का नया नेटवर्कट्रंप ने कनाडा के साथ व्यापार वार्ता तोड़ी, TV ad के चलते किया फैसला‘ऐड गुरु’ पियूष पांडे का 70 साल की उम्र में निधन, भारत के विज्ञापन जगत को दिलाई नई पहचानसोने-चांदी की कीमतों में आई नरमी, चेक करें MCX पर आज का भावMaruti और Mahindra पर दांव, Tata पर सतर्क – Auto sector पर मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट चर्चा मेंट्रंप 2028 में फिर बनेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति? स्टीव बैनन ने दिया बड़ा बयानRailway Company देने जा रही है बड़ा डिविडेंड! जानिए कब है रिकॉर्ड डेट और कैसे मिलेगा फायदा₹6,500 लगाकर ₹8,400 तक कमाने का मौका! निफ्टी पर HDFC Securities ने सुझाई बुल स्प्रेड रणनीतिDelhi Weather Update: दिल्ली में ‘बहुत खराब’ AQI, स्मॉग के बीच दिल्ली में हो सकती है कृत्रिम बारिशStock Market Update: सेंसेक्स और निफ्टी में हल्की गिरावट, मिडकैप शेयरों में बढ़त; BDL और नाल्को पर नजर

Concord Biotech IPO: सब्सक्रिप्शन के लिए खुला आईपीओ, 18 अगस्त को होगी लिस्टिंग

दिग्गज इनवेस्टर रहे राकेश झुनझुनवाला ने Concord Biotech पर पैसा लगाया है, जिनका पोर्टफोलियो अब उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला देख रही हैं। 

Last Updated- August 04, 2023 | 11:25 AM IST
Sri Lotus Developers IPO

Concord Biotech IPO: दवा निर्माता कॉनकॉर्ड बायोटेक (Concord Biotech) के आईपीओ ने आज यानी 4 अगस्त को शेयर बाजार पर डेब्यू किया है। दिग्गज इनवेस्टर रहे राकेश झुनझुनवाला ने इस कंपनी पर पैसा लगाया है, जिनका पोर्टफोलियो अब उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला देख रही हैं।

कंपनी की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) आज बोली लगाने के लिए खुला है और यह 8 अगस्त तक सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन रहेगा।

क्या है प्राइस बैंड ?

Concord Biotech के आईपीओ का प्राइस बैंड 705 से 741 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इस IPO के जरिए कंपनी के मौजूदा शेयरधारक 20,925,652 शेयर बेचेंगे।

ये भी पढ़ें: Innovatus IPO Listing: लिस्टिंग ने निवेशकों को किया निराश, फ्लैट हुई आईपीओ की एंट्री

ग्रे-मार्केट में अच्छा रिस्पॉन्स

फार्मास्युटिकल कंपनी के आईपीओ के खुलने से पहले ही इसके स्टॉक को ग्रे-मार्केट में भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। खबर लिखते वक्त इसका GMP 150 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था। कंपनी के आईपीओ का टोटल इश्यू साइज 1,551.00 करोड़ रुपये है।

एंकर इन्वेस्टर्स से जुटाए पैसे

आईपीओ को आम इंवेस्टर्स के लिए लॉन्च करने से एक दिन पहले यानी गुरुवार को कॉनकॉर्ड बायोटेक ने अपने आईपीओ को एंकर निवेशकों (Anchor Investors) के लिए ओपन किया था। इसके जरिए कंपनी ने 465 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

इन निवेशकों के नाम हैं शामिल

कंपनी की एंकर निवेशकों की लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल हैं। इस लिस्ट में सरकारी पेंशन फंड ग्लोबल (Government Pension Fund Global), पोलर कैपिटल फंड्स (Polar Capital Funds), सिंगापुर सरकार ( Govt Of Singapore), डब्ल्यूएफ एशियन रिकॉनिसेंस फंड (WF Asian Reconnaissance Fund), अबू धाबी निवेश प्राधिकरण (Abu Dhabi Investment Authority), एचएसबीसी म्यूचुअल फंड (HSBC Mutual Fund) और द प्रूडेंशियल एश्योरेंस कंपनी (The Prudential Assurance Company), के नाम शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: Vinsys IT Services IPO: मार्केट में SME आईपीओ की धूम, 4 अगस्त तक लगा सकते हैं बोली

इस दिन लिस्ट हो सकते हैं कंपनी के शेयर

कॉनकॉर्ड बायोटेक के आईपीओ में शेयरों का अलॉटमेंट 11 अगस्त (शुक्रवार) को फाइनल होने की संभावना है। वहीं, कंपनी के शेयर 18 अगस्त 2023 को लिस्ट हो सकते हैं।

कितने लॉट के लिए लग सकती है बोली

रिटेल निवेशक कंपनी के आईपीओ के लिए 1 लॉट से लेकर 13 लॉट तक बोली लगा सकते हैं। बता दें कि आईपीओ का एक लॉट साइज 20 शेयर का है।
इसका मतलब है कि निवेशकों को 1 लॉट के लिए 14820 रुपये लगाने होंगे।

झुनझुनवाला फैमिली की कंपनी में है हिस्सेदारी

भारत के निवेशक और शेयर व्यापारी राकेश झुनझुनवाला की Concord Biotech में 24.09 फीसदी की हिस्सेदारी रही है। उन्होंने यह हिस्सेदारी झुनझुनवाला की एसेट मैनेजमेंट कंपनी RARE एंटरप्राइजेज के जरिए खरीदी थी। राकेश झुनझुनवाला के निधन के बाद इस हिस्सेदारी पर रेखा झुनझुनवाला का नाम है।

बता दें कि दिग्गज इनवेस्टर राकेश झुनझुनवाला का निधन 14 अगस्त 2022 को हुआ था। रेखा और राकेश झुनझुनवाला ने साल 2004 में कॉनकॉर्ड बायोटेक में इनवेस्टमेंट किया था।

ये भी पढ़ें: Aeroflex Industries के आईपीओ को SEBI से मिली मंजूरी

First Published - August 4, 2023 | 11:25 AM IST

संबंधित पोस्ट