facebookmetapixel
मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन की तारीख तय! रूट, स्पीड जान लीजिएनए साल में मनी मैनेजमेंट के 6 दमदार टिप्स, जेब में हमेशा रहेंगे पैसेMarket This Week: सेंसेक्स-निफ्टी 1% चढ़े, निवेशकों की वेल्थ ₹6 लाख करोड़ बढ़ी; ऑटो-मेटल स्टॉक्स चमकेITC Share Price: दो दिन में 15% लुढ़का, अब ब्रोकरेज ने किया डाउनग्रेड; आगे क्या करें निवेशक ?8th Pay Commission, EPF, टैक्स से लेकर बैंकिंग तक: 2026 में आपके लिए क्या-क्या बदलने वाला है?Mirae Asset की पैसा 4 गुना करने वाली स्कीम, मंथली ₹10,000 की SIP से 10 साल में बना ₹30 लाख का फंड32% रिटर्न देने को तैयार ये Media Stock, ब्रोकरेज ने कहा- कंसोलिडेशन का फेस पूरा; अब भरेगा उड़ानFASTag यूजर्स को बड़ी राहत: 1 फरवरी से कारों के लिए KYV की झंझट खत्म, NHAI का बड़ा फैसलासफायर फूड्स का देवयानी इंटरनेशनल में मर्जर, शेयरहोल्डर्स को होगा फायदा? जानें कितने मिलेंगे शेयरसिगरेट कंपनियों के शेयरों में नहीं थम रही गिरावट, लगातार दूसरे दिन टूटे; ITC 5% लुढ़का

Innovatus IPO Listing: लिस्टिंग ने निवेशकों को किया निराश, फ्लैट हुई आईपीओ की एंट्री

इनोवेटस एंटरटेनमेंट नेटवर्क्स का 7.74 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 25-27 जुलाई के बीच खुला था। इश्यू के लिए 50 रुपये का भाव और 3000 शेयरों का लॉट साइज फिक्स किया ग

Last Updated- August 04, 2023 | 11:05 AM IST
Mamata Machinery IPO

Innovatus Entertainment Networks IPO Listing: इनोवेटस एंटरटेनमेंट नेटवर्क्स की लिस्टिंग ने निवेशकों को निराश किया है। आज यानी 4 अगस्त को कंपनी के आईपीओ की फ्लैट लिस्टिंग हुई है। आज इसकी बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म BSE SME पर 50 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला।
डायरेक्ट मार्केटिंग से जुड़ी सुविधाएं देने वाली कंपनी, इनोवेटस एंटरटेनमेंट नेटवर्क्स के आईपीओ में खुदरा निवेशकों ने उत्साह के साथ जमकर पैसे लगाए थे।

लिस्टिंग के बाद निवेशकों को कंपनी के शेयर 50 रुपये के भाव पर जारी हुए हैं। लिस्टिंग के बाद शेयरों के भाव पर भी असप पड़ा और फिलहाल यह गिरकर 47.65 रुपये के भाव पर हैं। वहीं BSE Sensex की बात करें तो यह 0.36 फीसदी मजबूत है।

IPO को मिला था अच्छा रिस्पांस

इनोवेटस एंटरटेनमेंट नेटवर्क्स का 7.74 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 25-27 जुलाई के बीच खुला था। इश्यू के लिए 50 रुपये का भाव और 3000 शेयरों का लॉट साइज फिक्स किया गया था। इस आईपीओ को खुदरा निवेशकों के दम पर तगड़ा रिस्पांस मिला था।

खुदरा निवेशकों का हिस्सा 150.50 गुना भरा था और ओवरऑल यह इश्यू 105.21 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
इस इश्यू के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 15.48 लाख नए शेयर जारी हुए हैं।

ये भी पढ़ें- Vinsys IT Services IPO: मार्केट में SME आईपीओ की धूम, 4 अगस्त तक लगा सकते हैं बोली

क्या करती है Innovatus Entertainment Networks कंपनी

कंपनी मैनेजमेंट, सीआरएम, बी2बी और बीसी, एक्टिवेशन्स, और एग्जीबिशन्स जैसी सभी डायरेक्ट मार्केटिंग सॉल्यूशन्स मुहैया कराती है। यह इवेंट मैनेजमेंट, एक्टिवेशन्स और एग्जीबिशन्स जैसी सर्विसेज भी मुहैया कराती है।

First Published - August 4, 2023 | 11:05 AM IST

संबंधित पोस्ट