facebookmetapixel
Gold Outlook: जनवरी से फिर बढ़ेगा सोना! एक्सपर्ट बोले- दिवाली की गिरावट को बना लें मुनाफे का सौदाGold ETF की नई स्कीम! 31 अक्टूबर तक खुला रहेगा NFO, ₹1000 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसाब्लैकस्टोन ने खरीदी फेडरल बैंक की 9.99% हिस्सेदारी, शेयरों में तेजीभारत का फ्लैश PMI अक्टूबर में घटकर 59.9 पर, सर्विस सेक्टर में रही कमजोरीSIP Magic: 10 साल में 17% रिटर्न, SIP में मिडकैप फंड बना सबसे बड़ा हीरोनारायण मूर्ति और नंदन नीलेकणि ने Infosys Buyback से बनाई दूरी, जानिए क्यों नहीं बेच रहे शेयरस्टील की कीमतें 5 साल के निचले स्तर पर, सरकार ने बुलाई ‘ओपन हाउस’ मीटिंगईलॉन मस्क की Starlink भारत में उतरने को तैयार! 9 शहरों में लगेगा इंटरनेट का नया नेटवर्कट्रंप ने कनाडा के साथ व्यापार वार्ता तोड़ी, TV ad के चलते किया फैसला‘ऐड गुरु’ पियूष पांडे का 70 साल की उम्र में निधन, भारत के विज्ञापन जगत को दिलाई नई पहचान

Innovatus IPO Listing: लिस्टिंग ने निवेशकों को किया निराश, फ्लैट हुई आईपीओ की एंट्री

इनोवेटस एंटरटेनमेंट नेटवर्क्स का 7.74 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 25-27 जुलाई के बीच खुला था। इश्यू के लिए 50 रुपये का भाव और 3000 शेयरों का लॉट साइज फिक्स किया ग

Last Updated- August 04, 2023 | 11:05 AM IST
Mamata Machinery IPO

Innovatus Entertainment Networks IPO Listing: इनोवेटस एंटरटेनमेंट नेटवर्क्स की लिस्टिंग ने निवेशकों को निराश किया है। आज यानी 4 अगस्त को कंपनी के आईपीओ की फ्लैट लिस्टिंग हुई है। आज इसकी बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म BSE SME पर 50 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला।
डायरेक्ट मार्केटिंग से जुड़ी सुविधाएं देने वाली कंपनी, इनोवेटस एंटरटेनमेंट नेटवर्क्स के आईपीओ में खुदरा निवेशकों ने उत्साह के साथ जमकर पैसे लगाए थे।

लिस्टिंग के बाद निवेशकों को कंपनी के शेयर 50 रुपये के भाव पर जारी हुए हैं। लिस्टिंग के बाद शेयरों के भाव पर भी असप पड़ा और फिलहाल यह गिरकर 47.65 रुपये के भाव पर हैं। वहीं BSE Sensex की बात करें तो यह 0.36 फीसदी मजबूत है।

IPO को मिला था अच्छा रिस्पांस

इनोवेटस एंटरटेनमेंट नेटवर्क्स का 7.74 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 25-27 जुलाई के बीच खुला था। इश्यू के लिए 50 रुपये का भाव और 3000 शेयरों का लॉट साइज फिक्स किया गया था। इस आईपीओ को खुदरा निवेशकों के दम पर तगड़ा रिस्पांस मिला था।

खुदरा निवेशकों का हिस्सा 150.50 गुना भरा था और ओवरऑल यह इश्यू 105.21 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
इस इश्यू के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 15.48 लाख नए शेयर जारी हुए हैं।

ये भी पढ़ें- Vinsys IT Services IPO: मार्केट में SME आईपीओ की धूम, 4 अगस्त तक लगा सकते हैं बोली

क्या करती है Innovatus Entertainment Networks कंपनी

कंपनी मैनेजमेंट, सीआरएम, बी2बी और बीसी, एक्टिवेशन्स, और एग्जीबिशन्स जैसी सभी डायरेक्ट मार्केटिंग सॉल्यूशन्स मुहैया कराती है। यह इवेंट मैनेजमेंट, एक्टिवेशन्स और एग्जीबिशन्स जैसी सर्विसेज भी मुहैया कराती है।

First Published - August 4, 2023 | 11:05 AM IST

संबंधित पोस्ट