facebookmetapixel
चांदी की ऐतिहासिक छलांग: 10 दिन में 1 लाख की बढ़त के साथ 4 लाख रुपये के पार पहुंचा भावडॉलर के मुकाबले रुपया 92 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, वैश्विक अस्थिरता ने बढ़ाया मुद्रा पर दबावमुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन का विश्वास: हर दिन असंभव को संभव कर दिखाएंगे भारतीयइंडियन ऑयल की अफ्रीका और यूरोप के बाजारों में पेट्रोकेमिकल निर्यात बढ़ाने की तैयारी: CMD एएस साहनीUP Budget 2026: 11 फरवरी को आएगा उत्तर प्रदेश का बजट, विकास और जनकल्याण पर रहेगा फोकसEconomic Survey 2026: वै​श्विक खींचतान से निपटने के लिए स्वदेशी पर जोरसुप्रीम कोर्ट ने ट्रेड यूनियनों को फटकारा, औद्योगिक विकास में रुकावट के लिए जिम्मेदार ठहरायाEconomic Survey में ‘ऑरेंज इकोनॉमी’ पर जोर: लाइव कॉन्सर्ट और रचनात्मकता से चमकेगी देश की GDPबारामती विमान दुर्घटना: जांच जारी, ब्लैक बॉक्स बरामद; DGCA सतर्कविदेशों में पढ़ रहे 18 लाख भारतीय छात्र, प्रतिभा पलायन रोकने के लिए बड़े सुधारों की जरूरत: Economic Survey

ग्लोबल बॉन्ड सूचकांकों में भारत के प्रवेश से निवेशकों की दिलचस्पी कंपनी बॉन्ड में बढ़ेगीः सेबी

JPMorgan और Bloomberg ने अपने सूचकांकों में भारत सरकार द्वारा जारी प्रतिभूतियों को शामिल करने की घोषणा की है।

Last Updated- March 13, 2024 | 8:22 PM IST
ग्लोब्ल बॉन्ड सूचकांकों में भारत के प्रवेश से निवेशकों की दिलचस्पी कंपनी बॉन्ड में बढ़ेगीः सेबी , India's entry into global bond indices will increase investors' interest in corporate bonds: SEBI

पूंजी बाजार नियामक सेबी की प्रमुख माधबी पुरी बुच ने बुधवार को कहा कि वैश्विक बॉन्ड सूचकांकों में भारत को शामिल करने से कॉरपोरेट बॉन्ड में भी निवेशकों की रुचि बढ़ने की उम्मीद है। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) और उसके शिक्षा-केंद्रित क्षमता-निर्माण निकाय एनआईएसएम द्वारा आयोजित एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए बुच ने कहा कि नियामक रियल एस्टेट निवेश ट्रस्टों (रीट) और बुनियादी ढांचा निवेश ट्रस्टों (इनविट) पर निवेश के न्यूनतम आकार को और कम कर देगा ताकि आम लोग भी इसे ले पाने में सक्षम हो सकें।

सेबी की चेयरपर्सन बुच ने कहा, “हम सभी खुश हैं कि अब भारत सरकार के बॉन्ड वैश्विक सूचकांकों का हिस्सा होंगे। हम उम्मीद कर रहे हैं कि वैश्विक सूचकांकों में सरकारी प्रतिभूतियों को शामिल करने से कॉरपोरेट ऋण में दिलचस्पी बढ़ेगी।”

जे पी मॉर्गन और ब्लूमबर्ग ने अपने सूचकांकों में भारत सरकार द्वारा जारी प्रतिभूतियों को शामिल करने की घोषणा की है। इससे विदेशी निवेशकों से भारतीय बॉन्ड बाजार में 40 अरब डॉलर तक का प्रवाह होने की उम्मीद है। बुच ने कहा कि धन बढ़ाने वाले साधनों की तलाश में लगी युवा पीढ़ी को रीट और इनविट पर ध्यान देना चाहिए, जो एक निवेशक को रियल एस्टेट और बुनियादी ढांचे की प्रमुख संपत्तियों में आंशिक स्वामित्व लेने में मदद करते हैं।

Also read: ITC Block Deal: ब्लॉक डील के बाद शेयरों ने पकड़ी रफ्तार, BAT ने 17,500 करोड़ रुपये में बेची हिस्सेदारी

उन्होंने इन निवेश साधनों को अधिक लोकप्रिय बनाने के लिए अपनाई जा रही रणनीतियों का जिक्र करते हुए कहा, “इनविट क्षेत्र में निवेशकों, खासकर विदेशी निवेशकों की रुचि का स्तर बहुत महत्वपूर्ण है।”

बुच ने कहा कि सेबी ने ऐसी परिसंपत्ति वर्गों में न्यूनतम निवेश राशि पहले ही कम कर दी है क्योंकि ऐसी परिसंपत्तियों में जोखिम कम हो गया है। उन्होंने कहा, “हम इसे लगातार नीचे लेकर आए हैं और हमारा इरादा इसे और भी नीचे लाने और बेहद किफायती बनाने का है।” इसी कार्यक्रम में सेबी के पूर्णकालिक सदस्य अनंत नारायण ने कहा कि नियामक निवेशकों की जागरूकता के स्तर और जानकारी हासिल करने के माध्यमों पर एक सर्वेक्षण शुरू करेगा।

First Published - March 13, 2024 | 8:10 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट