facebookmetapixel
बीमा क्षेत्र में 100% FDI का रास्ता होगा साफ! सरकार शीतकालीन सत्र में बड़ा बदलाव लाने की तैयारी मेंCorporate Action: अगले हफ्ते मार्केट में स्प्लिट-डिविडेंड-बोनस का मिलेगा तगड़ा मिश्रण, निवेशकों की चांदीG20 में PM मोदी के बड़े सुझाव: अफ्रीका के विकास से लेकर वैश्विक पारंपरिक ज्ञान तक बड़ा एजेंडाDividend Stocks: नवंबर के आखिरी हफ्ते निवेशकों की चांदी, कई कंपनियां अपने शेयरधारकों को बांटेगी डिविडेंडUP में युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा मौका, KVIC से 21% ज्यादा नौकरियां!Car Loan Offer: सिर्फ 7.6% पर कार लोन! EMI केवल ₹10,000 के करीब; जानें कौन दे रहा है सबसे सस्ता ऑफरभारत की पहली मरीन NBFC सागरमाला फाइनेंस ने बढ़ाई कर्ज सीमा, समुद्री प्रोजेक्ट्स को ₹25,000 करोड़ की राहतSudeep Pharma IPO: सब्सक्राइब करें या नहीं? पूरा रिव्यू 3 मिनट में!Bonus Stocks: अगले हफ्ते ये दो बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेगी बोनस, पोर्टफोलियो में जुटेगें नए शेयरSIP निवेशक की गाइड: कब और कैसे करें निकासी; एक्सपर्ट से समझें

ग्लोबल बॉन्ड सूचकांकों में भारत के प्रवेश से निवेशकों की दिलचस्पी कंपनी बॉन्ड में बढ़ेगीः सेबी

JPMorgan और Bloomberg ने अपने सूचकांकों में भारत सरकार द्वारा जारी प्रतिभूतियों को शामिल करने की घोषणा की है।

Last Updated- March 13, 2024 | 8:22 PM IST
ग्लोब्ल बॉन्ड सूचकांकों में भारत के प्रवेश से निवेशकों की दिलचस्पी कंपनी बॉन्ड में बढ़ेगीः सेबी , India's entry into global bond indices will increase investors' interest in corporate bonds: SEBI

पूंजी बाजार नियामक सेबी की प्रमुख माधबी पुरी बुच ने बुधवार को कहा कि वैश्विक बॉन्ड सूचकांकों में भारत को शामिल करने से कॉरपोरेट बॉन्ड में भी निवेशकों की रुचि बढ़ने की उम्मीद है। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) और उसके शिक्षा-केंद्रित क्षमता-निर्माण निकाय एनआईएसएम द्वारा आयोजित एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए बुच ने कहा कि नियामक रियल एस्टेट निवेश ट्रस्टों (रीट) और बुनियादी ढांचा निवेश ट्रस्टों (इनविट) पर निवेश के न्यूनतम आकार को और कम कर देगा ताकि आम लोग भी इसे ले पाने में सक्षम हो सकें।

सेबी की चेयरपर्सन बुच ने कहा, “हम सभी खुश हैं कि अब भारत सरकार के बॉन्ड वैश्विक सूचकांकों का हिस्सा होंगे। हम उम्मीद कर रहे हैं कि वैश्विक सूचकांकों में सरकारी प्रतिभूतियों को शामिल करने से कॉरपोरेट ऋण में दिलचस्पी बढ़ेगी।”

जे पी मॉर्गन और ब्लूमबर्ग ने अपने सूचकांकों में भारत सरकार द्वारा जारी प्रतिभूतियों को शामिल करने की घोषणा की है। इससे विदेशी निवेशकों से भारतीय बॉन्ड बाजार में 40 अरब डॉलर तक का प्रवाह होने की उम्मीद है। बुच ने कहा कि धन बढ़ाने वाले साधनों की तलाश में लगी युवा पीढ़ी को रीट और इनविट पर ध्यान देना चाहिए, जो एक निवेशक को रियल एस्टेट और बुनियादी ढांचे की प्रमुख संपत्तियों में आंशिक स्वामित्व लेने में मदद करते हैं।

Also read: ITC Block Deal: ब्लॉक डील के बाद शेयरों ने पकड़ी रफ्तार, BAT ने 17,500 करोड़ रुपये में बेची हिस्सेदारी

उन्होंने इन निवेश साधनों को अधिक लोकप्रिय बनाने के लिए अपनाई जा रही रणनीतियों का जिक्र करते हुए कहा, “इनविट क्षेत्र में निवेशकों, खासकर विदेशी निवेशकों की रुचि का स्तर बहुत महत्वपूर्ण है।”

बुच ने कहा कि सेबी ने ऐसी परिसंपत्ति वर्गों में न्यूनतम निवेश राशि पहले ही कम कर दी है क्योंकि ऐसी परिसंपत्तियों में जोखिम कम हो गया है। उन्होंने कहा, “हम इसे लगातार नीचे लेकर आए हैं और हमारा इरादा इसे और भी नीचे लाने और बेहद किफायती बनाने का है।” इसी कार्यक्रम में सेबी के पूर्णकालिक सदस्य अनंत नारायण ने कहा कि नियामक निवेशकों की जागरूकता के स्तर और जानकारी हासिल करने के माध्यमों पर एक सर्वेक्षण शुरू करेगा।

First Published - March 13, 2024 | 8:10 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट