facebookmetapixel
50% अमेरिकी टैरिफ के बाद भारतीय निर्यात संगठनों की RBI से मांग: हमें राहत और बैंकिंग समर्थन की जरूरतआंध्र प्रदेश सरकार ने नेपाल से 144 तेलुगु नागरिकों को विशेष विमान से सुरक्षित भारत लायाभारत ने मॉरीशस को 68 करोड़ डॉलर का पैकेज दिया, हिंद महासागर में रणनीतिक पकड़ मजबूत करने की कोशिशविकसित भारत 2047 के लिए सरकारी बैंक बनाएंगे वैश्विक रणनीति, मंथन सम्मेलन में होगी चर्चाE20 पेट्रोल विवाद पर बोले नितिन गडकरी, पेट्रोलियम लॉबी चला रही है राजनीतिक मुहिमभारत को 2070 तक नेट जीरो हासिल करने के लिए 10 लाख करोड़ डॉलर के निवेश की जरूरत: भूपेंद्र यादवGoogle लाएगा नया फीचर: ग्रामीण और शहरी दर्शकों को दिखेगा अलग-अलग विज्ञापन, ब्रांडों को मिलेगा फायदाअब ALMM योजना के तहत स्वदेशी सोलर सेल, इनगोट और पॉलिसिलिकन पर सरकार का जोर: जोशीRupee vs Dollar: रुपया 88.44 के नए निचले स्तर पर लुढ़का, एशिया की सबसे कमजोर करेंसी बनीब्याज मार्जिन पर दबाव के चलते FY26 में भारतीय बैंकों का डिविडेंड भुगतान 4.2% घटने का अनुमान: S&P

HMA Agro IPO Listing: बीफ कंपनी की धमाकेदार एंट्री, 7 फीसदी मुनाफा

कंपनी ने प्रस्तावित आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 555 रुपये से 585 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है।

Last Updated- July 04, 2023 | 11:31 AM IST
Mamata Machinery IPO

बीफ एक्सपोर्ट करने वाली दिग्गज कंपनी एचएमए एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड (HMA Agro Industries Ltd) के शेयर की आज यानी मंगलवार (4 जुलाई) को बाजार में एंट्री हुई है।

एनएसई (NSE) पर, कंपनी का स्टॉक ₹625 प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ था, जो इश्यू प्राइस से 7 फीसदी अधिक था, और बीएसई (BSE) पर स्टॉक इश्यू प्राइस के बराबर यानी ₹615 प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ।

कंपनी ने प्रस्तावित आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 555 रुपये से 585 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है।

सब्सक्रिप्शन के चौथे दिन, इश्यू को कुल मिलाकर नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIS) से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला, जिन्होंने इश्यू को 2.97 गुना सब्सक्राइब किया, इसके बाद क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के हिस्से को 1.74 गुना सब्सक्राइब किया गया, खुदरा निवेशकों ने इश्यू को 96 फीसदी सब्सक्राइब किया। इश्यू 1.62 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

कंपनी का 480 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 20-23 जून के बीच खुला था।

19 जून को कंपनी ने एंकर निवेशकों से 24,61,537 शेयर आवंटित करके ₹144 करोड़ जुटाए।

क्राफ्ट इमर्जिंग मार्केट फंड पीसीसी, मिनर्वा वेंचर्स फंड, फोर्ब्स ईएमएफ, कोयस कैपिटल अपॉर्चुनिटीज फंड, रेडिएंट ग्लोबल फंड और एब्सोल्यूट रिटर्न्स स्कीम सहित कई निवेशकों ने एंकर बुक में हिस्सा लिया।
इनमें सबसे बड़ा निवेशक क्राफ्ट इमर्जिंग मार्केट फंड पीसीसी है, जिसने HMA Agro में सिटाडेल कैपिटल फंड और एलीट कैपिटल फंड के माध्यम से ₹70 करोड़ का निवेश किया है।

बफैलो मीट यानी बीफ एक्सपोर्ट करने वाली कंपनी इस आईपीओ के माध्यम से ₹480 करोड़ जुटाना चाहती है, जिसमें प्रमोटर्स द्वारा ₹330 करोड़ के शेयर बेचने की पेशकश और ₹150 करोड़ के नए निर्गम शामिल हैं।

ऑफर फॉर सेल में भाग लेने वाले प्रमोटर्स में परवेज़ आलम, जुल्फिकार अहमद कुरैशी, मोहम्मद अशरफ कुरेशी, वाजिद अहमद और गुलजार अहमद शामिल हैं।

सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के अलावा, व्यवसाय सार्वजनिक पेशकश से प्राप्त नेट इनकाम का इस्तेमाल मुख्य रूप से अपनी वर्किंग कैपिटल आवश्यकताओं (₹135 करोड़) के लिए करेगा।

हालांकि, इसे सेल के ऑफर से कोई पैसा नहीं मिलेगा। बेचने वाले शेयरधारकों को प्रस्ताव की सारी इनकम प्राप्त होगी।

ये भी पढ़ें: Senco Gold IPO: निवेश के लिए रहें तैयार, ज्वैलर रिटेलर का आज खुलेगा आईपीओ

First Published - July 4, 2023 | 11:31 AM IST

संबंधित पोस्ट