facebookmetapixel
FPIs को बड़ी राहत: सेबी ने नकद बाजार में उसी दिन नेट सेटलमेंट का प्रस्ताव रखाशहरी भारत में किफायती आवास संकट: नीति आयोग के सुझाव समाधान हैं या आधा-अधूरा इलाज?ऑपरेशन पवन और आईपीकेएफ: क्या अब मिलेगा भारतीय शांति सेना के बलिदान को आधिकारिक सम्मान?क्या स्मॉल फाइनेंस बैंकों ने वाकई वह बदलाव लाया, जिसके लिए उन्हें शुरू किया गया था?Budget 2026 में Cryptocurrency को लेकर क्या बदलाव होने चाहिए?Stock Market: IT शेयरों की तेजी से सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में, बढ़त रही सीमितJio Q3 Results: सितंबर तिमाही में मुनाफा 11.3% बढ़कर ₹7,629 करोड़ पर पहुंचा, रेवेन्यू में भी जबरदस्त बढ़तAbakkus Flexi Cap का पहला पोर्टफोलियो आउट, फंड ने बताया कहां लगा है ₹2,468 करोड़; देखें पूरी लिस्ट1 अप्रैल से म्यूचुअल फंड के नए नियम: SEBI ने परफॉर्मेंस के हिसाब से खर्च लेने की दी इजाजतReliance Q3FY26 results: रिटेल बिजनेस में कमजोरी के चलते मुनाफा ₹18,645 करोड़ पर स्थिर, रेवेन्यू बढ़ा

Rupee vs Dollar: रुपया 88.44 के नए निचले स्तर पर लुढ़का, एशिया की सबसे कमजोर करेंसी बनी

इसकी मुख्य वजह आयातकों की तरफ से डॉलर की भारी मांग और अमेरिका के संभावित आयात शुल्कों (टैरिफ) को लेकर चिंताएं थीं।

Last Updated- September 11, 2025 | 10:58 PM IST
rupees dollar

Rupee vs Dollar: भारतीय रुपये ने गुरुवार को डॉलर के मुकाबले अब तक के नए निचले स्तर 88.44 को छू लिया। इसकी मुख्य वजह आयातकों की तरफ से डॉलर की भारी मांग और अमेरिका के संभावित आयात शुल्कों (टैरिफ) को लेकर चिंताएं थीं।

चालू वित्त वर्ष में डॉलर के मुकाबले रुपया 3.36 फीसदी गिर चुका है जबकि इस वर्ष इसमें 3.20 फीसदी की गिरावट आई है। अपने इस प्रदर्शन के साथ ही रुपया, एशिया की सबसे कमजोर मुद्रा बन गया। बुधवार को रुपया 88.10 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘डॉलर की मांग और आपूर्ति में असंतुलन के कारण भारतीय रुपये ने अन्य एशियाई मुद्राओं के मुकाबले कमजोर प्रदर्शन किया है और यह रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया है। रुपये में ताजा गिरावट का मुख्य कारण आयातकों की तरफ से की गई मांग में मजबूती, प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में उछाल और बढ़ते व्यापार घाटे की चिंताएं हैं। अमेरिका द्वारा बढ़ाए गए शुल्कों और चीन के साथ नए संबंधों ने इस स्थिति को और खराब कर दिया है।’

बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि ट्रंप द्वारा भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर दिए गए सकारात्मक संकेतों के बाद रुपये में थोड़ा सुधार देखा गया था लेकिन डॉलर की लगातार बढ़ती मांग, वैश्विक अनिश्चितताओं और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की डॉलर में दिलचस्पी बनी रहने के कारण यह अब भी कमजोर बना हुआ है जबकि कुछ सकारात्मक निवेश भी हुआ था।

इस साल अब तक विदेशी निवेशकों ने भारतीय ऋण और इक्विटी में 11.7 अरब डॉलर की शुद्ध बिक्री की है। बाजार के भागीदारों ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक विनिमय दर में अधिक अस्थिरता को रोकने के लिए लगातार डॉलर की बिक्री कर विदेशी मुद्रा बाजार में हस्तक्षेप कर रहा है।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की मुख्य अर्थशास्त्री गौरा सेन गुप्ता का कहना है, ‘रिजर्व बैंक ने जुलाई और अगस्त महीने में विदेशी मुद्रा भंडार में हस्तक्षेप किया जिससे नकदी की निकासी बढ़ गई क्योंकि टैरिफ को लेकर तनाव बढ़ने से पूंजी प्रवाह नकारात्मक हो गया है। विदेशी मुद्रा भंडार में कमी की एक वजह यह भी है कि रिजर्व बैंक ने कुछ समय पहले विदेशी मुद्रा के सौदे किए थे जो अब पूरे हो रहे हैं।’

First Published - September 11, 2025 | 10:47 PM IST

संबंधित पोस्ट