facebookmetapixel
Republic Day 2026: गणतंत्र दिवस परेड में असम की झांकी में अशारिकांडी की टेराकोटा शिल्प परंपरा की झलक Republic Day 2026: प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय समर स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की Republic Day 2026 Live Updates: वंदे मातरम् और ऑपरेशन सिंदूर की गूंज, 97 मिनट की परेड… दुनिया ने देखी भारत की शक्तिStock market holiday: गणतंत्र दिवस पर आज शेयर बाजार खुलेगा या बंद रहेगा? दूर करें कंफ्यूजनप्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को 77वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं, संविधान के 76 स्वर्णिम वर्ष पूरेRepublic Day 2026: छावनी बनी दिल्ली, 30 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात; AI से हर कदम पर नजरRepublic Day 2026: कर्तव्य पथ पर दिखेगी आत्मनिर्भर और मजबूत भारत की झलक‘मन की बात’ में बोले PM मोदी: भारतीय उत्पाद उच्च गुणवत्ता के प्रतीक बनें और उद्योग उत्कृष्टता अपनाएPadma Awards 2026: अ​भिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंदन, उदय कोटक समेत 131 को पद्म पुरस्कार दुनिया को शांति का संदेश दे रहा भारत, महिलाओं की भागीदारी को 2047 तक विकसित भारत की नींव: राष्ट्रपति

ब्याज मार्जिन पर दबाव के चलते FY26 में भारतीय बैंकों का डिविडेंड भुगतान 4.2% घटने का अनुमान: S&P

S&P की रिपोर्ट के मुताबिक FY26 में भारतीय बैंकों का लाभांश घटेगा, एचडीएफसी और बैंक ऑफ बड़ौदा कटौती करेंगे, जबकि आईसीआईसीआई बढ़ा सकता है

Last Updated- September 11, 2025 | 10:44 PM IST
Banking Sector
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

भारतीय बैंकों का वित्त वर्ष 26 में लाभांश भुगतान गिरने की आशंका है। इसका कारण बैंकों के ऋण में सुस्ती आने से शुद्ध ब्याज मार्जिन और शुद्ध लाभ में मामूली वृद्धि हो सकती है। एसऐंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस की रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 26 में बड़े 12 बैंकों का सकल लाभांश 4.2 प्रतिशत गिरकर 5.98 अरब डॉलर होने का अनुमान है।

दरअसल बैंकों ने 31 मार्च, 2025 को समाप्त वित्तीय वर्ष में 6.24 अरब डॉलर का कुल लाभांश भुगतान किया था और यह बीते वर्ष की तुलना में 15.3 प्रतिशत अधिक था। एसऐंडपी मार्केट इंटेलिजेंस की इक्विटी विश्लेषक तुषारिका अग्रवाल ने बताया, ‘लाभांश भुगतान में गिरावट का मूल कारण मार्जिन व लाभप्रदता संबंधित प्रतिकूल परिस्थितियों का एकजुट होना है।’

एचडीएफसी बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा सहित नामचीन बड़े बैंकों के बीते चार वर्षों में पहली बार प्रति शेयर लाभांश घटाने का अनुमान है। एस7पी मार्केट इंटेलिजेंस के अनुमान के मुताबिक एचडीएफसी बैंक का वित्त वर्ष 26 में प्रति शेयर लाभांश गिरकर 8.25 रुपये आ सकता है जबकि यह एक साल पहले 11 रुपये था। बैंक ऑफ बड़ौदा भी प्रति शेयर लाभांश को 8.35 रुपये से घटाकर 7.90 रुपये कर सकता है। अनुमानों के मुताबिक भारतीय स्टेट बैंक अपने लाभांश को 16 रुपये पर यथावत रख सकता है जबकि आईसीआईसीआई वित्त वर्ष 26 में लाभांश को बढ़ाकर 12 रुपये कर सकता है।

एसऐंडपी मार्केट इंटेलिजेंस की रिपोर्ट में अग्रवाल ने बताया कि ब्याज दर में कटौती के कारण शुद्ध ब्याज मार्जिन पर दबाव आया है। साथ ही जमा कोष के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा होने से कोषों की लागत बढ़ रही है।

First Published - September 11, 2025 | 10:44 PM IST

संबंधित पोस्ट