facebookmetapixel
Stock Market today: ग्लोबल तेजी के बीच आज बाजार के तेजी के साथ खुलने की उम्मीदऋण घटाने की दिशा में अस्पष्ट नीति आर्थिक प्रगति पर पड़ सकती है भारीमहिलाओं को नकदी हस्तांतरण, बढ़ते खर्च राज्यों के लिए बड़ी चुनौतीभारत के प्रति निवेशकों का ठंडा रुख हो सकता है विपरीत सकारात्मक संकेतभारतीय मूल के जोहरान ममदानी होंगे न्यूयॉर्क के मेयरश्रद्धांजलि: गोपीचंद हिंदुजा का जज्बा और विरासत हमेशा रहेंगे यादहरियाणा में हुई थी 25 लाख वोटों की चोरी : राहुल गांधीBihar Elections 2025: भाकपा माले की साख दांव पर, पिछला प्रदर्शन दोहराने की चुनौतीक्वांटम कंप्यूटिंग में प्रगति की साक्षी बनेगी अमरावती, निवेशकों की रुचि बढ़ीरेवेन्यू का एक बड़ा अहम कारक है AI, Q2 में मुनाफा 21 करोड़ रुपये : विजय शेखर शर्मा

आंध्र प्रदेश सरकार ने नेपाल से 144 तेलुगु नागरिकों को विशेष विमान से सुरक्षित भारत लाया

आंध्र प्रदेश सरकार ने नेपाल से 144 तेलुगु नागरिकों और छह प्रोफेसरों को विशेष विमान से सुरक्षित भारत लौटाया, राष्ट्रपति पौडेल ने शांति बनाए रखने का किया आग्रह

Last Updated- September 11, 2025 | 11:04 PM IST
Nepal
नेपाल की राजधानी काठमांडू में हिंसा का दृश्य

आंध्र प्रदेश के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री नारा लोकेश ने गुरुवार को कहा कि 144 तेलुगु लोगों को काठमांडू से विशेष विमान के जरिये विशाखापत्तनम और तिरुपति सुरक्षित रूप से पहुंचाया गया। आंध्र प्रदेश सरकार के अनुसार, काठमांडू हवाई अड्डे पर 150 से अधिक तेलुगु लोगों को विमान में सवार होने की मंजूरी मिली जबकि सिमीकोट से 12 लोगों का एक समूह नेपालगंज के रास्ते सुरक्षित रूप से भारत पहुंचा।

सुरक्षित वापस लौटा प्रोफेसरों का दल

नेपाल की राजधानी काठमांडू में आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होने गए उत्तर प्रदेश के बलिया स्थित एक महाविद्यालय के प्रोफेसरों का एक दल गुरुवार को सकुशल भारत लौटा। बलिया के टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रोफेसर बृजेश सिंह के नेतृत्व में छह सदस्यीय दल काठमांडू में 6 से 8 सितंबर तक जलवायु परिवर्तन को लेकर आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए बलिया से 5 सितंबर को निकला था।

समाधान खोजने के प्रयास जारी: राष्ट्रपति

नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने सभी पक्षों से शांति बनाए रखने में सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि वह संवैधानिक ढांचे के भीतर मौजूदा राजनीतिक हालात का समाधान खोजने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने सभी पक्षों से समस्या का जल्द से जल्द समाधान निकालने के उनके प्रयासों में विश्वास दिखाने का आह्वान किया। 

First Published - September 11, 2025 | 11:04 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट